[TOP] Election nare in hindi 2022 | पंचायत चुनावी नारे हिंदी में

पैसे वालों का ही शोर है, उसका कोई नहीं जो कमज़ोर है panchayat chunav ke nare, election nare in Hindi की पोस्ट में आप सभी दोस्तों का स्वागत है। दोस्तों कोई भी चुनाव जीतने के लिए चुनावी नारों की अहम भूमिका होती है। चुनाव में अपने पक्ष में माहौल बनाना बहुत जरूरी है जिससे मतदाता आप के पक्ष में मतदान करें। मतदाताओं को लगे कि आप जीतने वाले हो तो मतदाता के आपके पक्ष में वोट करने की संभावना बढ़ जाती है।

पंचायत चुनावी नारे हिंदी में | election nare in Hindi : चुनाव जीतने के लिए चुनावी नारों की भी बहुत बड़ी भूमिका रहती है। एक अच्छा election nara चुनाव को पलटने का दम रखता है इसलिए अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए एक सटीक Election nare का चयन करें, जो जनता की जुबान पर आसानी से बैठ जाए इस पोस्ट में हम कुछ ऐसे ही चुनावी नारे लेकर आए हैं जो आपकी चुनावी प्रतिस्पर्धा को आसान बनाने में सहायता करेंगे। यहाँ लिखे सारे नारे हमारे मौलिक है। कोई भी नारा चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं कहीं पत्र पत्रिका में प्रकाशित करने से पहले हमसे अनुमति लेना अनिवार्य है। आइये पढ़ते हैं panchayat chunav ke nare in hindi  ( पंचायत चुनाव के लिए नारे ) 

Best 21+ Election nare in hindi | पंचायत चुनावी नारे हिंदी में | पंचायत चुनाव स्लोगन इन हिंदी

गरीबों की जो सुने पुकार
उसे ही चुने अबकी बार
पैसे वालों का ही शोर है
उसका कोई नहीं जो कमज़ोर है
Election nare in hindi | चुनावी नारे
Election nare in hindi | चुनावी नारे

Garam panchayat election nare in hindi

सहयोग करो मतदान में
पंचायत के उत्थान में
ईमानदार ग्राम प्रधान के नारे 
इमानदारी जिसकी है पहचान
उस ही चुनें पंचायत प्रधान

Nagar panchayat election nare in hindi

राजनीति से भ्रष्टाचार साफ करो
इस बार गरीबों से इंसाफ करो
ये भी पढ़ें:
वोट जिनका हथियार है
वो जनता होशियार है
आप वादा करो हमारा साथ देने का
हम वादा करते हैं गाँव को विकास देने का

चुनावी नारे हिन्दी में 2022

पंचायत को नया विकास दें
युवा का मत देकर साथ दें

पंचायती राज चुनाव नारे

पंचायती राज को दें एक नया नजरिया
अबकी बार युवाओं को बनाइए विकास का जरिया
प्रधानी के इस बार दावेदार कई हैं
मगर हमारे भाई की तरह सारे ईमानदार नहीं है
पंचायत ने परिवर्तन का मूड़ बना लिया है
भ्रष्टाचारियों को मत से हराने का तोड़ बना लिया है

ग्राम प्रधान के नारे

युवा की सोच निराली है,
निराला सोच का अंदाज़
परिवर्तन की इस बार हवा चलेगी,
तभी सुधरेगा पंचायती राज
Election nare in hindi
Election nare in hindi
झूठे वादे झूठे विकास
बेईमानों और कितनी करोगे बकवास
नेक इरादा नेक विचार
समाज सेवा से समाज सुधार

Bhrastachar par nare in hindi

कौन कहता है राजनीति में भ्रष्टाचार नहीं है
भ्रष्टाचारी को वोट मत दो उसे जीतने का अधिकार नहीं है
पंचायती राज स्लोगन
पंचायती राज को आओ सुदृढ़ बनायें
चुनाव प्रकिया को मजबूत और दृढ़ बनायें

वोट उसी को दें जो विकास की आवाज़ बने
समाज सेवा से समाज सुधार का आगाज़ बने

ये भी पढें:

विकास के रथ पर होगा सवार
गाँव परिवर्तन करेगा इस बार

पंचायत चुनाव स्लोगन इन हिंदी

नहीं दर दर पड़ेगी खोजना
हर घर पहुंचेगी सरकारी योजना
वोट देती बार रखना ध्यान
ईमानदार प्रत्याशी ही बने प्रधान
Election nare in hindi
Election nare in hindi
जनता से यही अपील है कि शख्सियत को दरकिनार करते हुए विकास के मुद्दे को सर्वोपरि रखकर अपने मत का प्रयोग करना चाहिए ताकि एक विकासशील प्रत्याशी को चुनकर गांव के विकास की और देश के विकास की गति को नई दिशा नया आयाम दिया जा सके।
आज के दौर में हर कोई सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है इसीलिए, सोशल मीडिया के डिजिटल माध्यम जैसे फेसबुक प्रोफाइल व्हाट्सएप ग्रुप जैसे प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके आम जनता के बीच पहचान बनाने का बहुत आसान तरीका है।
इसमें कोई शक नहीं कि सोशल मीडिया ने चुनाव प्रचार को आसान बना दिया है एक अच्छा फेसबुक बैनर आपको युवाओं के बीच आसानी से पहचान बनाने का माध्यम बन सकता है। सोशल मीडिया के दौर भावी प्रत्याशी तरह-तरह के तरकीबें आजमा रहे हैं इस बार सोशल मीडिया फेसबुक पोस्ट फेसबुक बैनर व्हाट्सएप बैनर का इस्तेमाल जोरों पर हो रहा है।

Election ke nare in hindi

जो जनता का होगा सहारा
वो जनता की आँख का तारा

पंचायत चुनाव स्लोगन इन हिंदी

भ्रष्टाचार पर वार होगा
जीतेगा वही जो ईमानदार होगा
इस बार पंचायत का सुधार होगा
पक्षपात पंचायत से दरकिनार होगा
बहुत हो चुका पक्षपात
अबकी बार हर पक्ष की बात
विकास घर घर पहुँचेगा
नारा एक ही गूँजेगा
एक ही नारा एक ही नाम
सबका साथ सबका काम

Election ke nare in hindi

दारू पिलाकर जो प्रचार करेगा
वो जीत गया तो भ्रष्टाचार करेगा
जिस घर का रस्ता कच्चा होगा
इस बार वो रस्ता पक्का होगा
योजनाओं पर उसका अधिकार होगा
जो असली हकदार होगा
‌‌‍‌
ताकत ईमानदार के हाथ दो
वोट देकर साथ दो
हर चुनाव में हर उम्मीदवार,  हर राजनीतिक दल अपने अपने चुनावी वादे अपने घोषणा पत्र के माध्यम से जनता के साथ करता है आने वाले 5 सालों में कार्य योजना को सार्वजनिक करते हैं। जो सत्ताधारी हैं वह अपने किए हुए कार्यों को लेकर जनता के पास जाते हैं और उस आधार पर वोट मांगते हैं।
लेकिन इन सबके अलावा आज के दौर पर चुनावी नारे चुनाव का एक जरूरी हिस्सा बन चुके है। ऐसे नारे जो जनता की समस्याओं से संबंधित होते हैं और जनता के हितों से संबंधित होते हैं वो जनता की आवाज़ बन जाते हैं।
इस पोस्ट में जितने भी नारे लिखे गए हैं यह हमारे लिखे गए मौलिक नारे हैं किसी भी नारे का इस्तेमाल करने से पहले हमसे संपर्क करें।

Chunav ke nare in Hindi

चुनाव आएँगे चुनाव जाएँगे
जो बात करें पंचायत की उसे ही प्रधान बनाएँगे
गाँव-गाँव में शोर है
बेईमान इस बार कमजोर है
युवा के हाथ जब कमान होगी
पंचायत के विकास में नई उड़ान होगी

Nare for election in hindi

ये अमीरों को ही नसीब होती है
राजनीति भी बड़ी अजीब होती है
राजनीति में भ्रष्टाचारी
स्वच्छता अभियान की करो तैयारी

Panchayat chunav ke nare

रफ़्ता रफ़्ता राजनीति में बढ़ गया है भ्रष्टाचार
एक सर्जिकल स्ट्राइक यहाँ भी होनी चाहिए
पक्षपात किया जिसने काम में
उसका फैसला होगा चुनाव के मैदान में
अगर पंचायत में महिला शक्ति का बोलबाला होगा
तो ना पक्षपात होगा ना कोई घोटाला होगा
बच्चा-बच्चा करे पुकार
महिला शक्ति अबकी बार

ग्राम प्रधान के नारे

जनता का है एक ही नारा
विकसित बने गाँव हमारा
गाँव का एक एक बच्चा पुकारे
युवा बने ग्राम के प्रधान हमारे
ग्राम पंचायत चुनाव में गूँज रहा नारा
इस बार युवा बनेगा ग्राम प्रधान हमारा
ग्राम पंचायत में इस बार शोर है
युवा के हाथ देनी पंचायत की डोर है
होंगे सारे विकास के काम
इस बार वोट युवा के नाम

सरपंच के लिए स्टेटस

हर बार झूठ बोलने वालों की ना सुने
इस बार सरपंच के लिए युवा को चुने
ख़त्म गांव से अब हर तनाव हो
सरपंच के लिए युवा का चुनाव हो
हाई सोशल स्टेटस सरपंच नहीं चाहिए
जनता की जो सुने सरपंच वही चाहिए
करना है गांव की खुशहाली का बचाव
तो इस बार करो ईमानदार सरपंच का चुनाव

Conclusion :

Election nare in Hindi की इस पोस्ट का उदेश्य युवाओं को आकर्षित करना है। देश में युवाओं की कमी नहीं है लेकिन युवा बहुत कम है जो राजनीति को अपना भविष्य चुनते हैं उनके मन में यह धारणा बनाई गई है कि राजनीति अच्छी चीज नहीं है। प्यारे साथियों राजनीति अच्छी है लेकिन राजनीति करने वाले अच्छी नहीं है इसीलिए अच्छे लोगों की राजनीति के लिए आगे आना चाहिए और देश को आगे ले जाने में भागीदार बनना चाहिए।

आज के समय में धीरे धीरे युवाओं की राजनीति में रुचि हो रही है और धीरे-धीरे युवा राजनीति की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। मेरी युवाओं से यही अपील है कि अगर वो राजनीति को अपना कैरियर चुनते हो तो राजनीति को ईमानदारी और कर्तव्य समझकर करें। देश को तरक्की की राह पर ले जाएँ।
मित्रों आपने देखा होगा कि जैसे-जैसे चुनाव आते हैं हर पार्टी के नेता और हर पार्टी खूब वादे करते हैं यह कर देंगे हम वह कर देंगे खूब भाषण बाजी होती है मगर चुनाव के बाद सब भाषण भाषण ही रह जाते हैं।
कहीं सड़क टूटी है तो पूरे 5 साल कंप्लेंट करते रहो फिर भी वह सड़क बनेगी नहीं फिर 5 साल के बाद चुनाव आएंगे फिर वादे होंगे कुछ बड़ा करने की लेकिन धरातल काम का नहीं होता है। मतदाताओं को भी जागरूक होने की सख्त जरूरत है। ऐसे नेताओं को वोट ना करें जो सिर्फ हवा में बातें करते हैं।

panchayat election nare in Hindi की पोस्ट पढ़ने के लिए www.focushindi.com की और से  आप सभी का धन्यावाद। कोई नारा पसंद आया हो तो हमें कमेंट करके बताएँ। 

Related Posts :

विश्वास पर धोखा शायरी हिन्दी
विश्वास पर धोखा शायरी हिन्दी
चुनाव जीत की शायरी
चुनाव जीत की शायरी
rashtriya shayari in Hindi
Rashtriya shayari in Hindi
समाज सेवा शायरी इन हिन्दी
समाज सेवा शायरी इन हिन्दी
जोशीले नारे
जोशीले नारे