Matlabi sister status in Hindi
फ्रेंड्स इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं मतलबी सिस्टर स्टेटस इन हिंदी, matlabi sister funny status in Hindi, बहन भाई की रिश्ते कभी कोई खटास ना हो इसी कामना के साथ आइए चलते हो बहन भाई मतलबी स्टेटस की पोस्ट पर
Matlabi sister status in Hindi | मतलबी सिस्टर स्टेटस इन हिंदी
उस भाई का क्या होगा ?
जिसकी बहन ही मतलबी हो जाए!
भूल कर अपने प्यारे भाई को
मतलबी दुनिया में वो भी अजनबी हो जाए!
बहन मतलबी हो जाए मेरा दिल ये मानता नहीं
बहन भाई के रिश्ते में फरेब को पहचानता नहीं
इसे मतलबी दुनिया की कहानी कौन समझाए?
ये दिल मतलबी रिश्तों की हक़ीक़त जानता नहीं
गैरों से नहीं धोखा तो अपनों से मिलता है
अपनों के भेद कोई अपना ही खोलता है
सुना है शीशा सच बोलता है मगर
ये भी तो सच पूरा कहां बोलता है
मतलबी सिस्टर स्टेटस इन हिंदी
#मतलबी रिश्तों से अकेलापन अच्छा है
रिश्तों के धोखे से यहां कौन बच्चा है
कितनी भी मजबूती से बांध लो रिश्ते
दुनिया में रिश्तों का हर बंधन कच्चा है
दूसरों को मतलबी कहने वालों
कभी ख़ुद से पूछना ?
तुम ख़ुद ख़ुदा को कब याद करते हो
बहन भाई से नाराज़ हो सकती है
मगर एक बहन मतलबी नहीं हो सकती
Matlabi sister brother status in Hindi
बहन भाई के रिश्ते में मतलब को जगह मत देना
इस रिश्ते की मिठास में खटास को जगह मत देना
आखरी सांस तक निभाना इस रिश्ते को
इस रिश्ते को कभी टूटने की वजह मत देना

दुनिया में हर रिश्ता मतलबी नहीं होता
भीड़ में हर कोई अजनबी नहीं होता
आँच मत आने देना बहन भाई के रिश्ते में
आजमा कर देख लेना,
इस रिश्ते के बराबर कोई रिश्ता करीबी नहीं होता
Matlabi sister status in Hindi
मतलबी रिश्तो का अब बोलबाला हो गया है
गोरे गोरे चेहरे वालों का दिल काला हो गया है
ना जाने कैसा वक्त आ गया है आजकल तो
बहन भाई का रिश्ता भी अब मतलब वाला हो गया है
ना जाने बहन मेरी क्यों मतलबी हो गई
अपनों में सबसे खास क्यों आज अजनबी हो गई
था रिश्ता जब अनमोल बहन से तो अमीरों में गिनती थी
जब से टूटा रिश्ता किस्मत में अपने ग़रीबी हो गई
Matlabi sister funny status in Hindi
मेरी सिस्टर बड़ी मतलबी है
पहले मुझे पैसे देती है
और फिर जब हमारा झगड़ा होता है
तो दिए पैसे वापस ले लेती है
क्या सब की बहनें ऐसी मतलबी होती है

लाखों में हजारों में एक है मेरी मतलबी बहना
ओ मतलबी बहन बस इतना याद रखना
करोड़ों में मिलेगा तुझे मुझ जैसा अनमोल गहना
फूलों का तारों का सबका कहना है
सबसे मतलबी मेरी बहना है
सारी उम्र इसने मेरा दिमाग खाना
फूलों का तारों का सबका कहना है
मतलब का दूसरा नाम मेरी बहन
जो मुझे चॉकलेट इसलिए देती है
ताकि मैं उसकी गलती
मम्मा-पापा को ना बताऊँ
मतलबी सिस्टर स्टेटस
मेरी बहन इतनी मतलबी है कि
मेरे जन्मदिन पर व्हाट्सएप स्टेटस
इसलिए लगाती है ताकि मैं उसको बर्थडे पार्टी दूँ
वाह! मेरी मतलबी सिस्टर तुझे सलाम

मतलबी बहना मुझे अब भुला देना
जो मैंने गिफ्ट दिए हैं वो मुझे लौटा देना
अगर मुझसे बात करना चाहती हो तो
बात करने का कोई कारण बता देना
चंदा ने पूछा तारों से तारों ने पूछा सितारों से
सबसे मतलबी कौन है? बहना! ओ! मेरी बहना!
यह बात किसी को ना कहना ना कहना
कितनी मतलबी सिस्टर है मेरी
कहती अगर बर्थडे पार्टी लेनी है
तो व्हाट्सएप में मेरे लिए हैप्पी बर्थडे का स्टेटस लगाओ
जाओ मुझे नहीं चाहिए पार्टी
तो दोस्तों matlabi sister status in Hindi मतलबी सिस्टर स्टेटस इन हिंदी की हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। और भी रिश्तो पर शायरी चुनावी शायरी बहन के जन्मदिन पर बधाई भाई के जन्मदिन की बधाई शायरी दोस्त के जन्मदिन की बधाई त्योहार शायरी मोटिवेशनल शायरी इत्यादि आपको पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट www.focushindi.com पर मिलेगी आप चाहो तो हमारी वेबसाइट को को सब्सक्राइब कर सकते हैं ताकि आपको हमारी हर नई पोस्ट की जानकारी ईमेल के द्वारा मिलती रहे
ये भी पढ़ें : अपने जन्मदिन पर इस तरह करें थैंक यू मैसेज
धन्यवाद!

मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें