उम्मीद शायरी स्टेटस इन हिंदी | Umeed Shayari Status Quotes in Hindi
Umeed shayari status quotes in Hindi – प्यारे पाठको इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे उम्मीद शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी इमेज के साथ।
कहते हैं ना यह दुनिया उम्मीद पर टिकी है सचमुच हर कोई उम्मीद के सहारे ही जीता है कोई उम्मीद करता है की गम इसकी जिंदगी से एक दिन जाएँगे और खुशियाँ आएगी। किसी को उम्मीद होती है कि वह अपने मेहनत के दम पर एक दिन कामयाबी जरूर हासिल करेगा। कोई किसी अपना इंतजार में उसके लौट आने की उम्मीद लिए बैठा है। इसलिए कहा जाता है यह दुनिया उम्मीद की नींव पर खड़ी है। हमने कुछ बेहतरीन उम्मीद शायरी हिंदी में लिखने की कोशिश की और हमें भी उम्मीद है आपको शायरी पसंद आएगी आइए पढ़ते हैं ummid shayari status जो आपको प्रेरणा जरूर देंगे।
उम्मीद शायरी स्टेटस इन हिंदी | Umeed Shayari Status Quotes in Hindi
फिर ऊंची उड़ान भरेगा
हर परिंदे को उम्मीद फिर सूरज निकलेगा
अभी दौर है पौधे उगाने का
वक्त आएगा जब हर पौधे में फूल खिलेगा
हर परिंदे को उम्मीद है फिर सूरज निकलेगा
छंट जाएँगे ग़म के बादल
दौर खुशियों का फिर मुड़ कर आएगा
बुझने न देना उम्मीद का दीया
अंधेरा कितना भी घना हो दीया जगमगाएगा
दौर खुशियों का फिर मुड़कर आएगा
रात के बाद फिर सुबह होगी
और पतझड़ के बाद फिर बहार लौटेगी
ग़मों से कभी परेशान मत होना
ग़मों के बाद फिर खुशियाँ घर लौटेगी
पतझड़ के बाद फिर बहार लौटेगी
उम्मीद स्टेटस इन हिंदी
जो है उचित काम आज वो सभी करें
कल बेहतर होगा इसकी उम्मीद तभी करें
अच्छे दौर आये इस की उम्मीद हर कोई करता है
मगर अच्छे वक्त के लिए
अच्छी शुरुआत हर कोई कहाँ करता है
बुरा दौर देख ठहर मत जाना
जो आग बनकर जलता है
वही तो सूरज कहलाता है
उम्मीद कोट्स इन हिंदी
मंजिल की उम्मीद हर कोई करता है
मगर निरंतर मंजिल की ओर अग्रसर रहने वाले
मुसाफ़िर को ही मंजिल मिलती है
मिलेगा किनारा उसे जिसे उम्मीद का सहारा है
सिर्फ़ चांद की ही ख़्वाहिश क्यों रखते हो !
अगर है हौंसला तो तुम्हारा ये आसमान सारा है
जीवन है नदी उम्मीद जैसे कश्ती है
मंजिलों की कीमत कुछ भी नहीं
यह तो हमारे हौसलों से भी सस्ती है
उम्मीद शायरी, अनमोल वचन, सुविचार
बिना कोशिश के कामयाबी की
कभी भी उम्मीद मत रखना
और जो तोड़ दे रिश्तों का धागा
रिश्तों में कभी भी ऐसी ज़िद मत रखना
कौन साथ है, हलात गवा देते हैं
सूखे पेड़ भला कहाँ हवा देते हैं
उम्मीद उन रिश्तों से की जाती है
जो चोट लगने पर हमें दवा देते हैं
परिंदे अपना आशियाना भुलाया नहीं करते
जो खुशी दे उसको कभी रुलाया नहीं करते
उम्मीद है बच्चों को लौट आएगी माँ लेकर दाना
घोंसले है कच्चे इसीलिए पेड़ों को हिलाया नहीं करते
बिना उम्मीद के जीना बेकार है
और जिस दिन लबों पर मुस्कान नहीं
वह दिन ज़िंदगी का बेकार है
उम्मीद शायरी स्टेटस
डूब गई कश्तियाँ तो क्या उम्मीद बरकरार है
है हौंसला ख़ोज लेंगे किनारा तैरकर सही
भले ही ज़िंदगी अपनी समुंदर के मझधार है
अगर चाहत हो कुछ करने की
तो छोटी सी उम्मीद एक बड़ा हौंसला बन जाती है
तिनका तिनका जोड़ती है छोटी सी चिड़िया
चिड़िया की उम्मीद ही है जो
तिनके के रूप में घोंसला बन जाती है
उम्मीद शायरी स्टेटस इन हिंदी की पोस्ट आपको जरूर आई होगी शायरी पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ यह पोस्ट जरूर शेयर करें ताकि हमारी यह पोस्ट किसी ना किसी को प्रेरणा देने के काम जरूर करे।
हमें उम्मीद है आपको निचे की पोस्ट भी पसंद आएगी:
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें