Top 10 किसान संघर्ष पर शायरी
किसान संघर्ष शायरी पढ़ने से पहले जैसा कि हम जानते है कि किसान सबसे ज्यादा संघर्ष करते हैं और उनकी सामाजिक और आर्थिक स्थिति आज भी उतनी अच्छी नही हैं जितनी होनी चाहिए। किसान के दर्द या उसकी भावनाओ को व्यक्त करने के लिए हमने किसान शायरी स्टेटस कोट्स लिखें हैं जरूर पढ़ें।
किसान संघर्ष शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Best Kisan Shayari in Hindi | किसान पर शायरी | Kisan Par Shayari
किसानों के संघर्ष को खत्म किया जाए
वर्षों से ज़ख्म बहुत है पीठ पर इनकी
इनके जख्मों को भी मरहम किया जाए
किसान ही असली विधाता है
क्योंकि किसान ही अन्नदाता
किसान उगाता है तो ही देश खाना खाता है
लेकिन किसानों के संघर्ष को ही
सरकारों द्वारा नजरंदाज किया जाता है
किसान पर शायरी
जगह ले सकता है जो भगवान की
जय बोलो उस किसान की
किसान के संघर्ष की कोई बराबरी नहीं कर सकता
किसान के बिना कोई भी देश तरक्की नहीं कर सकता
किसान का संघर्ष जारी रहेगा
क्योंकि किसान का दुसरा नाम ही संघर्ष है
Kisan Par Shayari
कृषि विकास के साथ
किसानों का भी विकास होना चाहिए,
राजनीति से ऊपर उठकर
किसानो के हित में प्रयास होना चाहिए
सरकार कोई भी रही हो किसानों पर सिर्फ राज किया गया
और किसान को हमेशा नजर अंदाज किया गया
सत्ता का मोहरा रहा है देश का किसान
बदहाल है खेत बदहाल है खलिहान
फिर भी देश कह रहा मेरा भारत महान!
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें