[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude
अगर आप भी अपने भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude वाले भेजना चाहते हो तो हमारे द्वारा लिखी गई भाई को जन्मदिन की बधाई एटीट्यूड शायरी आपकी मदद करेगी।
यहां पर लिखे गए जन्मदिन के स्टेटस में से अपने भाई के व्यक्तित्व से मिलता-जुलता बेस्ट स्टेटस फोटो सहित अपने भाई को बधाई देने के लिए भेज सकते हैं और अपने भाई का जन्मदिन ख़ास बना सकते हैं। आइए पढ़ते हैं भाई को जन्मदिन की धाकड़ बधाई status attitude वाले।
भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude | भाई के जन्मदिन पर अनमोल वचन
कुछ देर का सन्नाटा है
फिर शेर की दहाड़ का शोर आएगा
लोगों का तो सिर्फ वक्त आता है
मेरे शेर दिल भाई का दौर आएगा
मेरे शेर दिल भाई को जन्मदिन की बधाई
![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 1 भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/11/भाई-को-जन्मदिन-की-बधाई-status-attitude.jpg)
भाई का जन्मदिन है और एटीट्यूड हम दिखाएंगे
भाई काटेगा केक और जश्न हम मनाएंगे
मेरे प्यारे भाई को जन्मदिन की हार्दिक बधाई
भाई का जन्मदिन मनाने का मजा तब आता है
जब भाई को भाई में नज़र रब आता है
मेरे भाई का अपना एक अलग ही टशन है
बर्थडे तो साल में एक बार आता है मगर
भाई की जिंदगी में तो हर रोज ही जश्न है
धांसू Attitude वाले भाई को जन्मदिन की बधाई
![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 2 भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude in hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/11/भाई-को-जन्मदिन-की-बधाई-status-attitude-in-hindi.jpg)
भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude
ऐ-हसीनाओं अपना एटीट्यूड अपने पास ही रखना
जमाने को जलाने के लिए
अपने भाई का स्टाइल और एटीट्यूड ही काफी है
हैप्पी बर्थडे डियर ब्रदर आप जियो हजारों साल
मेरे भाई जैसे समझदार लोग बेवकूफो से नहीं उलझते
बस बेवकूफ बनाकर साइड हो जाते हैं ![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 3 😀](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/14.0/1f600/32.png)
![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 4 😀](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/14.0/1f600/32.png)
![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 3 😀](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/14.0/1f600/32.png)
![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 4 😀](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/14.0/1f600/32.png)
प्यार से कोई जान भी मांगे तो दे देगा मेरा भाई![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 5 👍](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/14.0/1f44d/32.png)
![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 5 👍](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/14.0/1f44d/32.png)
मगर जन्मदिन की पार्टी मांगी तो
जान ले भी लेगा मेरा कंजूस भाई![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 6 😂](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/14.0/1f602/32.png)
![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 6 😂](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/14.0/1f602/32.png)
कंजूस भाई को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं
![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 7 भाई को जन्मदिन की बधाई status funny attitude in hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/11/भाई-को-जन्मदिन-की-बधाई-status-funny-attitude-in-hindi.jpg)
भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude
मेरे भाई के एटीट्यूड में इतना दम है कि
दुश्मन जितना भी ताकतवर हो
उसे लगता है वो मेरे भाई के आगे कम है
मेरे एटीट्यूड वाले भाई को जन्मदिन मुबारक
किसी ने मुझे से कहा महंगी पड़ेगी तेरे भाई को दुश्मनी
मैंने कहा सस्ती चीजों को तो मेरा भाई वैसे मूंह भी नहीं लगाता
![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 8 भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/11/भाई-को-जन्मदिन-की-बधाई-status-attitude-hindi.jpg)
भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude
भाई अगर कोई आपके attitude से जलता है
तो समझ लेना आपकी जिंदगी में सफलता है
मेरे भाई के तेवर की बराबरी कौन करेगा
भाई की खामोशी देखकर लोग कांप उठते हैं
सोचो जिस दिन भाई ने दहाड़ दिया तो क्या होगा
भाई आप खामोशी से आगे बढ़ते जाओ
आपकी कामयाबी खुद आपकी पहचान बताएगी
हैप्पी वाला बर्थडे माय डियर ब्रदर! गॉड ब्लेस यू
भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude
मेरे भाई जैसा स्टाइल और एटीट्यूड सबकी औकात नहीं
और मेरे भाई का जन्मदिन हो
और जश्न ना हो ऐसी तो कोई बात नहीं
इंसानों की क्या बात करते हो
मेरे भाई का तो ये वक्त भी गुलाम है
कामयाबी से है कुछ रिश्ता उनका ऐसा कि
उनकी कामयाबी को तो चांद तारों का भी सलाम है
मेरे भाई को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
जन्मदिन पर आम लोग केक काटते हैं
और मेरे भाई जरूरतमंदो से केक कटवाते हैं
मुझे मेरे भाई की यही अदा पसंद है
प्यारे भैया को जन्मदिन की शुभकामनाएं
भाई को जन्मदिन की खतरनाक बधाई status attitude
जो खुद ही एक चमकता सितारा हो
उसे सितारों का क्या तोहफा देना
जो खुद ही अनमोल कोहिनूर हो
उसे क्या मामूली हीरो का हार देना
मेरे कोहिनूर जैसे भाई को जन्मदिन की लाख-लाख बधाई
जरूर पढ़ें : [TOP 23+] दबंग दोस्त के लिए दबंग जन्मदिन स्टेटस
मेरा भाई एक अलग ही धाक रखता है
दुश्मनों के लिए इरादे खतरनाक रखता है
जो है आदि जिस तरह की खुराक़ का
उसके लिए वैसे ही खुराक़ रखता है
मेरे धाकड़ भाई को जन्मदिन की धाकड़ बधाई
![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 9 भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/11/भाई-को-जन्मदिन-की-बधाई-status-attitude-shayari.jpg)
भाई को जन्मदिन की धाकड़ बधाई status attitude
उसके स्वभाव में क्यों ना अकड़ हो
जिसका भाई आप जैसा धाकड़ हो
धाकड़ भाई को जन्मदिन की धाकड़ बधाई
कमजोरों को अपना रौब और अकड़ दिखाने वालों
मेरे भाई के सामने अपनी अकड़ अपनी जेब में ही रखना
घास को जलाने के लिए माचिस की जरूरत होती है
और दुश्मनों को जलाने के लिए
मेरे भाई के जैसे एटीट्यूड की जरूरत होती है
भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude
जिसकी आंखों में दहशत
अंदाज में Attitude ![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 11 🤘](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/14.0/1f918/32.png)
![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 10 💪](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/14.0/1f4aa/32.png)
![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 11 🤘](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/14.0/1f918/32.png)
वो कोई और नहीं वो है मेरा भाई, मेरा dude ![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 12 😎](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/14.0/1f60e/32.png)
![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 12 😎](https://fonts.gstatic.com/s/e/notoemoji/14.0/1f60e/32.png)
मेरे भाई को जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई और
इनका हर दिन हो very good
भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude वाले पढ़ कर आपको कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं और कौन सा स्टेटस आपको अच्छा लगा कमेंट करके जरूर बताएं।
धन्यवाद!
ये भी पढ़ें:
- [TOP] 30 Happy Birthday Bhai Status in Hindi | हैप्पी बर्थडे भाई स्टेटस
- [प्यारभरी]20+ हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी भाई के लिए
- [TOP 200] Birthday wishes for big brother in Hindi and English
- बेस्ट 21+ Heart touching birthday wishes for Sister in hindi
- छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी
- Happy birthday wishes for jethani in Hindi
![[ TOP 25+ ] भाई को जन्मदिन की बधाई status attitude 13 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें