संघर्ष और सफलता शायरी, स्टेटस, कोट्स की यह पोस्ट संघर्ष और सफलता के एक दूसरे के साथ जुड़े कनेक्शन को शब्दों शायरी व कोट्स के माध्यम से आप तक पहुंचाने के लिए लिखी गई है हमें पूरी उम्मीद है आपको संघर्ष और सफलता पर लिखी गई मोटिवेशनल शायरी जरूर पसंद आएगी हमारी इस वेबसाइट पर पहले भी संघर्षमय जीवन पर व संघर्षशील शायरी इत्यादि लिखी गई है जिनके लिंक नीचे दिए गए हैं जरूर पढ़ें। आइए पढ़ते हैं Sangharsh aur safalta shayari status quotes in Hindi
बेहतरीन संघर्ष और सफलता शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स इन | Sangharsh aur safalta shayari status Hindi
संघर्ष किए बिना सफलता के दीदार नहीं होते
लगातार संघर्ष के प्रयास बेकार नहीं होते
संघर्ष की ठोकरें खा खा कर ही इंसान सीखता है
हर कोई जन्मजात होनहार नहीं होते
![[बेहतरीन 20+] संघर्ष और सफलता शायरी स्टेटस कोट्स | Sangharsh aur safalta shayari status Hindi 1 संघर्ष और सफलता शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/06/संघर्ष-और-सफलता-शायरी.jpg)
सफलता सब चाहते हैं मगर संघर्ष करना कोई नहीं
लेकिन सफलता उसी का माथा चुमती है
जो संघर्ष की राह पर निरंतर चलता है
Sangharsh aur safalta shayari in Hindi
सफलता का रास्ता कहां आसान होता है
इस राह पर तो हर रोज़ नया इम्तहान होता है
जो चलता है हौसले के दम पर संघर्ष की राह पर
उसके भी क़दमों के नीचे एक दिन आसमान होता है
संघर्ष और सफलता पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
संघर्ष की राह पर जो निकलता है
उसी के भाग्य में सफलता है
संघर्ष और सफलता एक सिक्के के दो पहलू है
एक दूसरे के बिना दोनों अधूरे हैं
संघर्ष किए बिना सफलता की उम्मीद मत रखना
सारी रात सूरज को अंधेरे से लड़ाई लड़ना पड़ती है
तब जाकर कहीं सुबह रौशनी बनकर चमकता है
![[बेहतरीन 20+] संघर्ष और सफलता शायरी स्टेटस कोट्स | Sangharsh aur safalta shayari status Hindi 2 संघर्ष और सफलता शायरी स्टेटस](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/06/संघर्ष-और-सफलता-शायरी-स्टेटस.jpg)
संघर्ष और सफलता पर हिंदी शायरी स्टेटस
जो संघर्ष जारी रखता है और
नज़र सफलता की पर टिकाए रखता है`
उसे एक दिन सफलता जरूर मिलती है
Sangharsh aur safalta per Hindi shayari quotes
निरंतर संघर्ष करने वालों के हाथ में
सफलता ना लगे यह हो नहीं सकता
भले ही सफल होने में थोड़ा वक्त लगे
लेकिन मेहनत बेकार जाए यह हो नहीं सकता
संघर्ष और सफलता पर शायरी, स्टेटस
उसकी ज़िंदगी में ही सफलता का मुकाम आता है
जो संघर्ष की राहों में निरंतर आगे बढ़ता जाता है
सफल लोगों की हम सफलता ही देख पाते हैं
सफल होने के लिए की गई उनकी कोशिशों को नहीं
![[बेहतरीन 20+] संघर्ष और सफलता शायरी स्टेटस कोट्स | Sangharsh aur safalta shayari status Hindi 3 संघर्ष और सफलता पर शायरी, स्टेटस](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/06/संघर्ष-और-सफलता-पर-शायरी-स्टेटस.jpg)
ज़िंदगी में सफलता चाहिए तो संघर्ष कीजिए
और संघर्ष कल से नहीं इसी पल से शुरू कीजिए
संघर्ष और सफलता शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स टू लाइन
सफलता किसी दुकान में नहीं मिलती है
दिन रात जागना पड़ता है
तब जाकर कहीं यह हाथ लगती है
जिंदगी में कठिनाई कितनी भी बड़ी क्यों ना हो
हमें आगे बढ़कर झेलना पड़ती है
एक आधा बार संघर्ष करने से सफलता नहीं मिलती
बल्कि इंसान को बार-बार कोशिशें करना पड़ती है
संघर्ष और सफलता शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी की पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का तहे दिल से धन्यवाद आपको हमारी लिखी शायरी कैसी लगी अपने विचार वह अपने सुझाव हमें कमेंट करके जरूर बताएं अगर यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें: