Birthday wishes in hindi for best friend | Birthday wishes in hindi shayari
दोस्तों नमस्कार Birthday wishes in hindi for best friend / Brother के लिए अच्छी अच्छी हिंदी में शायरी आपको इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगी। दोस्तों हर रोज हमारे किसी न किसी दोस्त या रिलेटिव या फॅमिली मेंबर का जन्मदिन होता हम उनको wish भी करते हैं
मगर आप उनको शायरी के अंदाज में birthday wish देंगे तो यक़ीन मानिये उनको बहुत अच्छा लगेगा और आपको भी। तो देर कैसी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और एक बेस्ट Birthday wishes in hindi कॉपी करके भेज दें best friend को।
Birthday wishes in hindi for best friend
जन्मदिन पर आपको ढेरों प्यार देते हैंदुआओं का सारा संसार देते हैंआए ना जिंदगी में कभी कोई मुसीबतउम्र भर के लिए दोस्ती का उपहार देते हैंआपको आपके जन्मदिन पर खूब सारी शुभकामनाएँहाथ माँगोगे तो हाथों की तकदीर देंगेछाँट छाँट कर किस्मत की हर लकीर देंगेआपके जन्मदिन पर करते है वादादोस्ती ऐसे निभाएँगे , कि जमाने को दोस्ती की नई तस्वीर देंगेजन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँजन्मदिन वाला दिन बड़ा खास होता हैखुशी दोगुनी होती है अगर अपना कोई पास होता हैचाह कर भी जो पास ना आ सकेआ जाए उसकी बधाईतो भी उसके पास होने का एहसास होता है।आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy Birthday wishes in hindi for best friendजन्मदिन का आपको बधाई संदेश भेजते हैंखुशियों को आपकी ओर निर्देश भेजते हैंतुम लाना मत कभी मुखड़े पर उदासीहम हवाओं के हाथ ये आदेश भेजते हैंजन्मदिन की हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएँ
आपके जन्मदिन की तारीख होहर खुशी आपके जीवन में शरीक होरहो आप दुनिया में चाहे जहाँ भीआपको आपका जन्मदिन मुबारक होआपको हमारी तरफ से जन्मदिन के शुभ अवसर पर ढेरों शुभकामनाएँbest happy birthday wishes in hindi for friend
जिंदगी में कामयाबी की सौगात होखुशियों की आपके ऊपर बरसात होकरते हैं दुआ जन्मदिन पर आपकेसर पर साक्षात उस महादेव का हाथ होदिल की गहराइयों से आपको आपके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई
हर फूल आपकी ज़िंदगी महकाएये चाँद ये सितारे आपकी किस्मत चमकाएजन्मदिन पर आपके करते हैं ये दुआ उस खुदा सेकि चेहरे में आपके बस हँसी मुस्कुराएकि चेहरे में आपके बस हँसी मुस्कुराए …जन्मदिन की बधाई हमारी ओर से स्वीकार करें
दिल माँगोगे तो दिल की हर धड़कन देंगेवादा है जिंदगी की तेरी हर उलझन लेंगेआए ना आपकी जिंदगी में कभी कोई मुसीबतबनकर दीवार हर मुसीबत को अड़चन देंगेजन्मदिन के शुभ अवसर पर हमारी ओर से शुभकामनाएँ स्वीकार करें
Happy Birthday wishes in hindi for best friend
ज़िंदगी में आपको वो तमाम मिलेजिससे आपके मुख में मुस्कान खिलेहर दिन हो आपका जन्मदिन जैसाहर तरफ बधाइयों के हो सिलसिलेआपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई
ज़िंदगी में वो खुशियाँ तमाम आयेगीजीनसे मुखड़े में तेरे मुस्कान आयेगीचाहे सुबह हो चाहे कोई शाम होतेरे मुस्काने से ही ये मुस्कायेगीदिल की गहराइयों से आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई
हर तरफ हो ख़ुशबू तेरी कामयाबी कीहर तरफ हो चर्चाएँ तेरी नवाबी कीहर कोई मिलने को आपसे ऐसे बेताब होकि लोग करें बातें लोगों की बेताबी कीजन्मदिन की हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएँ

आपकी जिंदगी में जन्मदिन के दिन हज़ार आयेखुशियों के दिन बेशुमार आयेमिले ज़िंदगी में कामयाबी आपको इतनीकि ख़ुदा भी ख़ुद चल कर देने आपको उपहार आयेदिल की गहराइयों से जन्मदिन मुबारक हो
happy birthday wishes shayari in hindi for friend
ये फूल ये कलियाँ नज़ारे थोड़ी हैजो रातों को झिलमिलाते हैं वो तारे थोड़ी हैतुम हो कायनात के चमकते सितारेये सूरज ये चाँद सितारे थोड़ी हैजन्मदिन की हार्दिक हार्दिक बधाई
ना जाने कहाँ ये हवाएँ खो गई है ?फूलों की ख़ुशबू भी कहीं गुम हो गई है ?खड़े जब लाइन में जन्मदिन की बधाई देने आपकोतो पता चला!ये हवाएँ ये खुशबू तो हम से आगे खड़ी हो गई है !तहे दिल से आपको जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ ! ! ! !
फूलों की खूबसूरती ख़ुशबू से हैचाँद की खूबसूरती चाँदनी से हैकुछ इस तरह खास हो आप मेरे लिएकि मेरी जिंदगी की खूबसूरती आप से हैआपको आपके जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयाँ ! ! ! !
तुम मुस्कुराओ कि कलियाँ मुस्कुरायेंगीतुम गुनगुनाओगे कि बहारें गुनगुनायेंगीदुआ है शख्सियत कुछ ऐसी हो आपकीतुम कदम बढ़ाओ कि दुनिया कदम बढ़ायेगीआपको आपके जन्मदिन पर ढेर सारी बधाइयाँ ! ! ! ! ! !
unique happy birthday wishes in hindi for friend
जिंदगी आपकी सबसे ख़ूबसूरत होहर किसी के दिल में बस आप की ही मूरत होखुदा करे छू लो आप बुलंदी इस कदरकि हर किसी को आपकी दोस्ती की जरूरत होमेरे प्यारे दोस्त को हैप्पी वाला बर्थडे ! ! ! ! !
हर खुशी का ठिकाना आप होहर हँसी का ठिकाना आप होकुछ तो ख़ूबसूरत आदत है हुजूर आपकीजो सब के दिलों में ठिकाना आप होखूबसूरत दिल वाले को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएँ ! ! ! !
भले ही हम एक दूसरे से दूर हैंना मिलने को भले ही हम मजबूर हैंमगर हमारी दोस्ती की बात वैसी हैजैसे चाँद की चाँदनी मशहूर हैमेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन की लख-लख बधाई
तेरी दोस्ती के लिए ऐसा कोई काम कर देंगेये सारी ज़िंदगी तेरे लिए कुर्बान कर देंगेजन्मदिन के शुभ अवसर पर करते हैं इक वादातुम अगर सुबह कहो तो हम शाम भी तुम्हारे नाम कर देंगेहैप्पी बर्थडे टू यू ! ! ! !
फूलों को कलियाँ कह नहीं सकतेतुम्हारे लिए गालियाँ सह नहीं सकतेना जाने कौन सा रिश्ता है आपसेआए बिन तुम्हारी गलियाँ रह नहीं सकतेदोस्त को दोस्त की ओर से जन्मदिन की मुबारकबाद ! ! ! !
आपकी दोस्ती को हम दिल में सहेज रहे हैंतुम्हारे अलावा दोस्ती से रख परहेज़ रहे हैंअब दिल से बधाई कबूल करो जन्मदिन कीहम दिल से लिखकर बधाई आपको भेज रहे हैंहमारी ओर से जन्मदिन की बधाई स्वीकार करें ! ! ! !
Birthday wishes in hindi for best friend
दोस्ती निभाने को ना दिन देखते हैं ना रात देखते हैंदोस्त के साथ रहते हैं खड़ेना हाल देखते हैं ना हालात देखते हैंभेजते हैं आपको जन्मदिन का बधाई संदेशना दूरी देखते हैं ना फासला देखते हैं
खुशीयों वाला आज दिन आया हैचुन-चुन कर संघ में दुआएँ लाया हैकुछ पल ठहर जाओ समय की पँखुड़ियोंआज मेरे भाई का जन्मदिन आया हैमेरे प्यारे भाई को जन्मदिन की हज़ार करोड़ शुभकामनाएँ
बिखरे हैं फूल चारों ओरमचा है बधाइयों का बेहिसाब शोरजन्मदिन पर आपके करते हैं दुआऐसे हँसते – हँसाते ही गुजरे आपकी हर भोरजन्मदिन की तहे दिल से बधाई आपको

मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें