[BEST 15+] चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप पर हिंदी शायरी | Chunav chinh gubbara per Hindi shayari

चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी खोजने वालों के लिए हम लेकर आए हैं बेहतरीन गुब्बारा चुनाव चिन्ह पर हिंदी शायरी जो हमें पूरी उम्मीद है आपको पसंद आएगी अगर आप का चुनाव चिन्ह घुवारा नहीं कोई और है तो आप अपने चुनाव चिन्ह पर शायरी लिखवाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके  बताएं। जिसके जितने ज्यादा कमेंट होंगे हम पहले उसी पर शायरी लिखेंगे। आइए पढ़ते हैं चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी, स्टेटस, स्लोगन कोट्स।

चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी | Chunav chinh gubbara per Hindi shayari

गांव के विकास का बदलेगा नजारा
नियत है सच्ची, सोच है अच्छी
अपना चुनाव चिन्ह है गुब्बारा
चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी
चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी
गांव की जनता ने मिलकर पुकारा
इस बार विजयी होगा चुनाव चिन्ह गुब्बारा

चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी स्टेटस स्लोगन्स कोट्स

गांव वासियों ने इस बार ठान लिया है
चुनाव चिन्ह गुब्बारे को विकास मान लिया है
चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी | चुनाव चिन्ह शायरी
चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप पर हिंदी शायरी | चुनाव चिन्ह शायरी
क्षेत्र की जनता जाग चुकी है
बेईमानों की टोली भाग चुकी है

Chunav chinh gubbara per Hindi shayari status slogans quotes

चुनाव चिन्ह गुब्बारा जब विजई होगा
बेईमानों के लिए ये बड़ा दुखदाई होगा
चुनाव चिन्ह द्वारा यदि विजई हुआ तो
जनता के एक एक पैसे का हिसाब होगा
गांव का भविष्य उन्नत
बेईमानों का भविष्य ख़राब होगा
पढ़े लिखे को गांव का मुखिया बनाना है
चुनाव चिन्ह गुब्बारे के सामने वाला बटन दबाना है

चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी स्टेटस

क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे
सिर्फ चुनाव जीतना ही मकसद नहीं है हमारा
अब तक जो विकास के काम कोई नहीं कर सका
हर वो काम करेगा चुनाव चिन्ह गुब्बारा
जिनकी सोच में क्षेत्र का विकास सर्वोपरि है
ऐसे उम्मीदवारों को जिताना ही समझदारी है

चुनाव चिन्ह गुब्बारा हिंदी शायरी स्टेटस कोट्स

हर बार की तरह
इस बार भी धोखा मत खाना
जिन्होंने पांच साल जी भर के लूटा उन
भ्रष्टाचारियों की बातों में मत आना
चुनाव चिन्ह गुब्बारा शायरी
चुनाव चिन्ह गुब्बारा शायरी
पंचायत चुनाव का दिन होगा
गुब्बारा चुनाव चिन्ह होगा

चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप हिंदी शायरी स्टेटस कोट्स

कमजोरो और जरूरतमंदों का सहारा
आपका चाहिता चुनाव चिन्ह गुब्बारा
हर तरफ विकास की बहेगी धारा
जब आपके सहयोग से
विजई होगा चुनाव चिन्ह गुब्बारा

गुब्बारा चुनाव चिन्ह पर हिंदी शायरी

सबका नारा सबका सहारा
चुनाव चिन्ह गुब्बारा गुब्बारा
बेईमानों के मंसूबों पर आओ चोट दे
चुनाव चिन्ह गुब्बारे के पक्ष में वोट दें
चुनाव चिन्ह गुब्बारा हिंदी शायरी
चुनाव चिन्ह गुब्बारा हिंदी शायरी
चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी स्टेटस लोगन कोर्स किया हमारी अपोस्ट आपको कैसी लगी अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया जरूर दें किसी भी चुनाव जीत पर शायरी लिखवाने के लिए हमें कमेंट करें और फेसबुक पेज को फॉलो करें।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें: