चुनाव चिन्ह कन्नी पर शायरी | Chunav chinh kanni par shayari

अगर आप भी चुनाव चिन्ह कन्नी पर शायरी ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए मददगार होगी हमने इस पोस्ट में एकदम सटीक स्वरचित चुनावी शायरी लिखी है जो चुनाव चिन्ह कन्नी पर आधारित है। इन शायरी को आप अपने चुनाव प्रचार जैसे सरपंच चुनाव ग्राम प्रधान चुनाव पंचायत सरपंच चुनाव जिला परिषद चुनाव वार्ड सदस्य चुनाव इत्यादि में इस्तेमाल कर सकते हैं।

चुनाव प्रचार के अलावा कहीं अन्य जगह इन शायरी का इस्तेमाल व प्रकाशन हमारी अनुमति के बिना ना करें। आईए पढ़ते हैं एकदम ताजा और बेहतरीन चुनाव चिन्ह पर शायरी। आपका जो भी चुनाव चिन्ह हो आप कन्नी की जगह उसका नाम लिख कर इन शायरी का इस्तेमाल कर सकते हैं।

चुनाव चिन्ह कन्नी पर शायरी | Chunav chinh kanni par shayari

निर्धन हो या धनी हो, चुनाव चिन्ह इस बार कन्नी हो।
पेड़ जितना हरा होगा छांव उतनी ही घनी होगी
याद रखना क्षेत्र के विकास के लिए
चुनाव चिन्ह इस बार कन्नी होगी
चुनाव चिन्ह कन्नी पर शायरी
चुनाव चिन्ह कन्नी पर शायरी
क्षेत्र का विकास करे पुकार
चुनाव चिन्ह कन्नी को मोका अबकी बार
कन्नी चुनाव चिन्ह के साथ हर तबका होगा
विकास होगा तो सबका होगा
चुनाव चिन्ह कन्नी पर शायरी
चुनाव चिन्ह कन्नी पर शायरी
कन्नी चुनाव चिन्ह आपका विश्वास होगा
इस बार तरक्की और क्षेत्र का विकास होगा
भ्रष्टाचारियों को चोट दो
कन्नी चुनाव चिन्ह को वोट दो

Chunav chinh kanni per shayari

बच्चा-बच्चा करे पुकार
करनी पर वोट अब की बार
पंचायत चुनाव का दिन होगा
कन्नी चुनाव चिन्ह होगा
गांव की प्रगति और विकास
कन्नी चुनाव चिन्ह मात्र एक आश
क्षेत्र का हमारे तभी विकास होगा
जब कन्नी चुनाव चिन्ह पर आपका विश्वास होगा
kanni chunav chinh par shayari
kanni chunav chinh par shayari

चुनाव चिन्ह कन्नी पर हिंदी शायरी

वादा है क्षेत्र का विकास होगा लक्ष्य हमारा
चुनाव चिन्ह कन्नी को चाहिए साथ तुम्हारा
हर बार झूठे देखे झूठों के वादे देखे
इस बार कन्नी चुनाव चिन्ह को आज़मा कर देखें
चुनाव चिन्ह कन्नी पर हिंदी शायरी
Chunav chinh kanni per shayari

Chunav chinh kanni per shayari

सबका साथ भी होगा विश्वास भी होगा
कन्नी चुनाव चिन्ह का वादा है
पक्षपात बिना सबका विकास भी होगा
सबको इस बार चौंका दो
कन्नी चुनाव चिन्ह को मौका दो
क्षेत्र के विकास का ख़्याल हम रखेंगे
आप बस चुनाव चिन्ह कन्नी का ख़्याल रखना
kanni chunav chinh shayari
kanni chunav chinh shayari

 

ईमानदारी जिसकी पहचान है
उसका कन्नी चुनाव निशान है
ना दारू चलेगी ना पैसा चलेगा
जनता जो चाहेगी वैसा चलेगा
चुनाव चिन्ह कन्नी पर शायरी संग्रह कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं और हमें और ज्यादा बेहतर करने के लिए प्रेरित करें। चुनावों से संबंधित पोस्टर बनवाने के लिए हमें फेसबुक पर फॉलो करें और आपने संक्षिप्त जानकारी हमें मैसेज करें। फ्री में चुनावी पोस्टर बनवाने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।
धन्यवाद !