कहाँ बनने जा रहा है देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे | First Electric highway in India
First Electric highway in India
बस और ट्रक भी चलेंगे रेल इंजन की तरह बनने जा रहा है देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे | First Electric highway in India
इस हिंदी आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि इलेक्ट्रिक हाईवे के बारे में। हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी ने देश का पहला इलेक्ट्रिक का हाईवे बनाने का ऐलान किया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे बनाना उनका सपना है जिसे वह अपने कार्यकाल में ही बना कर तैयार कर देना चाहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि इंडिया में इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने के लिए विदेशी कंपनी के साथ बात चल रही है। केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने पेट्रोल और डीजल के उपयोग को खत्म करने का संकल्प लिया है।
देश का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे कहां से कहां कब तक बनेगा ?
जैसा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी जी ने ऐलान किया है कि दिल्ली से जयपुर तक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाया जाएगा जिसकी बातचीत विदेशी कंपनी से चल रही है। 2023 तक इस हाइवे के काम को शुरू करने का अनुमान है।
इलेक्ट्रिक हाईवे क्या होता है? यह कैसे काम करता है?
जैसा कि रेल और मेट्रो को आपने ऊपर लगे इलेक्ट्रिक तार के जरिए चलते हुए देखा है ठीक उसी प्रकार ट्रक और बस के चलने के लिए स्पेशल इलेक्ट्रिक पावर लाइन हाईवे तैयार किया जाता है।
First electric highway in the world ? | दुनिया का पहला इलेक्ट्रिक हाईवे कहां कब बना ?
इलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने वाला कोरिया पहला देश है जिसने 2013 में पहला इलेक्ट्रिक हाईवे कमर्शियल बस के लिए चालू किया।
इलेक्ट्रिक हाईवे बनने के फायदे | Advantages of electric highway in India
- जिस प्रकार पेट्रोल डीजल के इस्तेमाल से प्रदूषण दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है वही इलेक्ट्रिक व्हीकल और इलेक्ट्रिक हाईवे बनने से प्रदूषण कम होगा।
- इलेक्ट्रिक हाईवे और इलेक्ट्रिक व्हीकल चलने से हमारे देश की डीजल और पेट्रोल पर निर्भरता कम होगी जिससे कच्चा तेल आयात करने से देश पर आर्थिक बोझ भी कम होगा।
- इलेक्ट्रिक हाईवे बनने से ट्रांसपोर्टेशन को गति मिलेगी और ट्रांसिट टाइम कम होगा।
- इलेक्ट्रिक हाईवे बनने से ट्रांसपोर्टेशन के खर्चे पर कमी आएगी।
कौन-कौन से देश इलेक्ट्रिक हाईवे पर काम कर रहे हैं?
फ्रांस जापान चीन जर्मनी स्वीडन अमेरिका इत्यादि कई बड़े देश इलेक्ट्रिक हाईवे प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं।
सचमुच भविष्य में इलेक्ट्रिक हाईवे बनाने से लैंड ट्रांसपोर्टेशन में एक नया बदलाव आने वाला है जिससे पर्यावरण को डीजल और पेट्रोल वाले वाहनों से निकलने वाले धुंए के प्रदूषण से बचाने में काफी मदद मिलेगी।
आपको इलेक्ट्रिक हाईवे इन इंडिया हिंदी में हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कमेंट करके बताएं। इलेक्ट्रिक हाईवे के बारे में आप जो भी जानकारी चाहते हैं कमेंट करके हमें बताएं।
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें