घर जाने की खुशी शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन के माध्यम से लिखकर हम आप तक पहुंचा रहे हैं। प्यारे पाठको हम ghar jaane ki Khushi shayari status quotes के माध्यम से आपकी मन की भावनाओं को छूने का प्रयास करेंगे। अगर आपको हमारी लिखी घर जाने की शायरी स्टेट्स अच्छी लगे तो शायरी स्टेटस को फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के माध्यम से सोशल मीडिया पर जरुर शेयर करें।
घर जाने की खुशी शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन | ghar jaane ki Khushi shayari status quotes
मुझे जितनी खुशी मेरे घर जाने पर होती है
उससे कई गुना ज्यादा ख़ुशी मेरी मां को
मेरे घर आने पर होती है
घर की खुशबू में ही खुशियों का माहौल है
यह खुशी प्यार की मिठास है,
हर्ष है, उल्लास है
घर जाने की खुशी बेहद अनमोल हैकई कई दिनों की थकान पलों में गायब हो जाती है
घर जाने की खुशी की बात जब ज़हन में आती हैमत पूछो घर जाने की खुशी कितनी है
आसमान के सितारे गिन लो इतनी है।
घर जाने की खुशी शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन फोर इन्स्टाग्राम
घर की गोद में आंगन की छांव में
असली जिंदगी है तो वो है गांव मेंघर से दूर थे लेकिन अब घर वापसी होगी
बातें फिर चौराहे पर बैठ कर आपसी होगीहर व्यक्ति को घर जाने की खुशी होती है
कोई कितना भी छुपा ले मगर
उसके चेहरे से वो खुशी साफ़ झलकती हैघर जाने की खुशी का अलग चाव होता है
यह वही समझ सकता है
जिसका घर से लगाव होता है
घर जाने की खुशी शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन
घर जाने की खुशी एक तरफ
सारे जमाने की खुशियां एक तरफघर जाने की कितनी खुशी है तुम्हें क्या बताएं
घर के हर कोने में बसी है माँ और माँ की दुआएंघर जाने की ख़बर से ही मन
खुशियां से रोमांचित हो उठता है
तन का रोम रोम आनंदित हो उठता है
घर जाने की खुशी शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन
मन खुशियों से भरने लगा है
ज़िद घर जाने की करने लगा हैघर जाने की खुशी मुझे तेरे करके ही होती है मां
तु ही तो है जो मेरे आने का इन्तजार करती है
इस भाग दौड़ भरी ज़िंदगी में
घर जाने की खुशी सुकून सी होती है
घर जाने की खुशी शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन
घर जाने की खुशी शब्दों में बयान नहीं हो सकती
इस खुशी को सिर्फ़ अनुभव किया जा सकता हैघर जाने की खुशी की कीमत उसे फौजी से पूछिए
जो कई महीनों अपने परिवार से अपने घर से दूर रहता हैघर जाने की खुशी शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन पढ़ने के लिए आप का हार्दिक धन्यवाद!
