[Latest 15+] Dosti Tut Jane par shayari | दोस्ती टूट जाने पर शायरी

“दोस्ती टूट जाने पर अफ़सोस मत करना, क्योंकि जो टूट जाए वह दोस्ती ही नहीं होती”

दोस्ती टूट जाने पर सचमुच दुख बहुत होता है मगर यह भी सच है जो दोस्ती टूट जाए वह दोस्ती ही नहीं होती। प्यारे पाठकों सादर प्रणाम शायरी के इस अंक में हम लेकर आए हैं Dosti Tut Jane par shayari गहराई से सोचते हुए और सोच को शब्द का रूप देकर हमने यह शायरी लिखी है आशा करता हूं आपको पसंद आएगी। साथ में दुआ करता हूं कि आपकी दोस्ती कभी ना टूटे। आइए पढ़ते हैं दोस्ती टूट जाने पर दर्द भरी शायरी।

Dosti Tut Jane par shayari | दोस्ती टूट जाने पर शायरी

अच्छी दोस्ती टूट जाने पर ज़िंदगी बिखर जाती है
लेकिन बुरी दोस्ती टूट जाने पर ज़िंदगी निखर जाती है
Dosti Tut Jane par shayari
Dosti Tut Jane par shayari
अंतिम बार कहा गया अलविदा सबसे दर्दनाक होता है
जब मालूम होता है कि फिर कभी नहीं मिलेंगे
दोस्ती टूट जाने पर शायरी
दोस्ती टूट जाने पर शायरी
दोस्ती में दगाबाजी उतनी ही करना कि
जब दोस्ती टूट जाने के बाद ज़िंदगी में कहीं मिलो
तो शर्म से चेहरा छुपाना ना पड़े

Dosti Tut Jane par shayari

दोस्ती टूट जाने पर अफ़सोस मत करना
क्योंकि जो टूट जाए वह दोस्ती ही नहीं होती
Dosti Tut Jane par shayari hindi
Dosti Tut Jane par shayari hindi
मुसीबत में पीछे हट जाने वाली दोस्ती रखने से
कहीं बेहतर है ऐसी दोस्ती ना रखना

दोस्ती टूट जाने पर हिन्दी शायरी

ऐसी दोस्ती को तोड़ देना ही बेहतर है
जिस दोस्ती में मतलब छुपा हो
Dosti Tut Jane par hindi shayari status
Dosti Tut Jane par hindi shayari status
उसे अंधेरे से डर लगता था
इसलिए ख़ुद को जलाता रहा
जब टूटी दोस्ती तो ख़ुद ही
ख़ुद की लगी आग बुझाता रहा

Dosti Tut Jane par dard bhari shayari

पुरानी दोस्ती को टूटने मत देना
नहीं तो एक दिन बहुत पछताओगे
सच्ची दोस्ती टूट जाने के बाद
दोस्ती टूट जाने पर अगर दिल को दर्द महसूस हो
तो समझ जाना दोस्ती सच्ची थी
गलतफहमी दिल में अगर घर कर जाती है
तो पुरानी से पुरानी दोस्ती भी टूट जाती है
Dosti Tut Jane par shayari status
Dosti Tut Jane par shayari status

दोस्ती टूट जाने पर हिंदी शायरी स्टेटस | Dosti Tut Jane par shayari

सच्ची दोस्ती टूट जाने की अहमियत
वही समझ सकता है जिसने सच्ची दोस्ती की हो
जिस दोस्ती में दिखावा ज़्यादा होता है
उस दोस्ती का कुछ और ही इरादा होता है
दोस्ती टूट जाने पर हिंदी शायरी
दोस्ती टूट जाने पर हिंदी शायरी
उस दोस्ती को तोड़ देना ही बेहतर है
जो दोस्ती आपको महत्व ना दें

Dosti Tut Jane par shayari

अच्छी दोस्ती टूट जाने की अहमियत
बुरे दोस्त मिलने के बाद ही पता चलती है
जो दोस्त मुसीबत में जान बुझ कर अनुपस्थित रहे
उसके लिए आपकी दोस्ती कोई मायने नहीं रखती
Dosti Tut Jane par shayari कि हमारी या पोस्ट पढ़ने के लिए आप सब का धन्यवाद आपको यह शायरी कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। और भी बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए हमारे अन्य पेज पर जाएं। अगर आप भी शायरी लिखते हैं और हमारी वेबसाइट पर अपने लिखी हुई शायरी अपने नाम के साथ पब्लिश करना चाहते हैं तो हमें अपने शायरी जरूर भेजें।
धन्यवाद !
 ये भी पढ़ें :