2024 मां के लिए होली शायरी | maa ke liye holi shayari
यह पोस्ट लिखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है क्योंकि इसमें मैंने मां के लिए होली शायरी लिखी है। हर इंसान के जीवन में मां का स्थान कितना अहम होता है यह बताने की किसी को जरूरत नहीं। सच कहूं तो Maa ke liye holi shayari लिखना बहुत आन्दित कर रहा था।
होली का त्यौहार बहुत खास होता है लेकिन जब मां के साथ मनाया जाए तो इस त्यौहार का आनंद सचमुच कई गुना हो जाता है। यदि आप होली की रंगों के इस त्यौहार होली में अपनी मां से दूर है तो आप इन होली की शुभकामनाएं शायरी का इस्तेमाल करके अपनी मां के लिए hindi holi shayari की मुबारकबाद भेज सकते हैं।
मां के लिए होली शायरी | Maa ke liye holi shayari
होली के दिन जो अपने मां-बाप के पास है
सच कहूं उसे इंसान की किस्मत सबसे ख़ास है
विश यू वेरी हैप्पी होली मॉम डैड

हर जन्म में मैं आपका बच्चा और आप मेरी मां बने
ख़ुदा से मेरी है यही कामनाएं
मेरी प्यारी मां को रंगों के त्योहार होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
Happy Holi status for mother in Hindi
मेरी बेरंग ज़िंदगी को रंगीन मां आपने बनाया
फूलों कलियों से सजा कर हसीन मां आपने बनाया
माँ आपको होली की ढेरों सुभकामनाएँ !
Happy holi shayari for mom
जिस मां ने मुझे रंगों की पहचान कराई
उस प्यारी मां को रंगो के त्योहार होली की बहुत-बहुत बधाई
हैप्पी होली स्टेटस फॉर मदर इन हिंदी | happy holi shayari for mom
कोई दोस्तों के साथ होली मनाता है
कोई रिश्तेदारों के साथ होली मनाता है
लेकिन किस्मत वाला तो वह है
जो अपनी मां के साथ होली मनाता है

मां के लिए होली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
मां मेरी ज़िंदगी में रंग भरने के जो आपने ख़्वाब देखे थे
वो सब आपके आशीर्वाद से सच हो रहे हैं
हैप्पी होली प्यारी माताजी
मॉम के लिए होली शायरी
मेरी ज़िंदगी का हर ख़ाली पन्ना मां आपने ही रंगों से भरा है
जब भी खाई ठोकर दिल ने आपको ही पुकारा है
हैप्पी होली मां
मां के लिए होली शायरी स्टेटस इमेज डाउनलोड
मां-बाप जो रंग हमारी ज़िंदगी में भरते हैं
वो रंग इस दुनिया में कहीं नहीं मिलता
मम्मा पापा को होली की बहुत-बहुत बधाई
मम्मी के लिए हैप्पी होली स्टेटस
मां के प्यार का रंग ऐसा रंग है
जो सिर्फ मां की ममता में ही मिलेगा कहीं और नहीं
हैप्पी होली मां

माँ के लिए होली शायरी स्टेटस कोट्स की हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आपका धन्यावाद !
आप सब को हमारी ओर से Happy holi

मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें
Love you mom