Shadi invitation message in hindi : भारत में अक्सर लोगों को शादी के आयोजन का अंदाज़ा सबसे पहले विवाह निमंत्रण पत्र से ही हो जाता है। कार्ड का रूप-रंग कैसा है और उसके भीतर क्या लिखा है, इसे कई लोग विशेष ध्यान से पढ़ते हैं।

अगर आपके घर में भी जल्द ही शादी होने वाली है और आप निमंत्रण पत्र के लिए सुंदर व अनोखे संदेश ढूँढ रहे हैं, तो अब आपको कहीं और खोज करने की आवश्यकता नहीं है।

यहाँ हम आपके लिए कुछ बेहतरीन और चुने हुए आमंत्रण संदेश प्रस्तुत कर रहे हैं, जिन्हें आप अपने शादी के कार्ड में शामिल कर सकते हैं।

आइए, इन्हें देखते हैं।

Shadi invitation message in hindi

फूलों से सजा घर,
खुशियों से सजा आंगन ,
कमी रहेगी आपके साथ की
पूरा कर देना करके परिवार सहित आगमन।

शादी मिलन है दो परिवारों का
बहाना है खुशी मनाने का,
हमें इंतजार रहेगा
शादी में बस आपके आने का!

Shadi invitation message in hindi
Shadi invitation message in hindi

खुशियों से सजा घर खुशियों से सजा द्वार,
शुभ विवाह में दर्शन दीजिए,
आकर सह परिवार!

wedding invitation message

भेज रहे हैं शुभ निमंत्रण,
परिवार सहित आपको बुलाने को।
हे! प्रियवर तुम भूल ना जाना
शुभ विवाह में आने को!

नाचेंगे और गाएंगे
मामू की शादी में खूब धूम मचाएंगे,
आप सब मेरे मामू की शादी में जलूल जलूल आना

Shadi|wedding invitation message and quotes

मंगल परिणयोत्सव की मंगल वेला पर
आपको सादर स्नेह आमंत्रित करते हैं,
कृपया आप सह परिवार पधारें और नव-युगल को
शुभ आशीष प्रदान करें!
धन्यवाद!

Shadi invitation message hindi
Shadi invitation message hindi

हमें आपका इंतजार रहेगा आप शादी में पहुंचना सपरिवार
इंतजार में हम पलकें बिछाए रहेंगे सह परिवार!

wedding invitation message and quotes in hindi

कोमल मन है राह कठिन है, दोनों हैं नादान।
मंगलमय हो और जीवन इनका हो आबाद,
सहपरिवार पधारकर दीजिए
आप भी अपना यह शुभ आशीर्वाद!

शादी के लिए निमंत्रण संदेश (Marriage Invitation Message in Hindi)

शादी के दिन फलक से चांद उतरेगा और
सितारे घर झिलमिलाएंगे,
हमें तो ख़ुशी तब होगी जब,
आप भी शादी में सह परिवार आएंगे!

wedding invitation best wishes

विघ्न हरण मंगल करण गौरी पुत्र गणेश
प्रथम निमंत्रण भेज रहे हैं आपको,
सह परिवार करना शादी में प्रवेश।

हल्का-फुल्का व मज़ेदार (Fun & Cute)

नाचेंगे, गाएंगे और बहुत धूम मचाएंगे,
चाचू की शादी में सब मिलकर रंग जमाएंगे।
आप सब जलूल-जलूल शादी में आना,
खाली हाथ न जाना—आशीर्वाद ज़रूर लाना!

दूल्हा-दुल्हन की ओर से

दो दिल, दो आत्माएं, एक सुंदर बंधन…
इस मिलन के शुभ अवसर पर
हम आपको आमंत्रित करते हैं
कृपया पधारकर हमें अपना आशीर्वाद दें।

Shadi invitation message
Shadi invitation message

माता-पिता की ओर से (Parents Invitation Message)

हमारे लाडले/लाडली के विवाह में
आपकी गरिमामयी उपस्थिति
हम सबके लिए अनमोल होगी।
कृपया सह-परिवार पधारें और
नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद दें।

तारों की महफ़िल में खुशियों का ठिकाना होगा
हमारे चाचू की शादी में आपको जलूल जलूल आना होगा!

रहता है जिस तरह इंतजार भक्तों को भगवान का
वैसे ही शादी के शुभ अवसर पर,
हमें इंतजार रहेगा सह परिवार सहित श्रीमान का!

🌸 शादी निमंत्रण संदेश – चुनिंदा और नए (Best Shadi Invitation Messages in Hindi)

पारंपरिक (Traditional Invitation Message)

फूलों से महका आँगन,
खुशियों से सजा द्वार,
शुभ विवाह के इस पावन अवसर पर
आपका सह परिवार सादर स्वागत है।

सरल और भावपूर्ण (Simple & Heartfelt)

हमारे जीवन के इस शुभ अवसर पर
आपकी उपस्थिति हमें पूर्ण बनाएगी।
कृपया सह-परिवार पधारकर
नवदंपत्ति को आशीष दें।

रिश्तेदारों को भेजने के लिए

शादी मिलन है दो परिवारों का,
बहाना है खुशी मनाने का।
हमें बेसब्री से इंतज़ार रहेगा
शादी में बस आपके आने का!

कवितामय और आकर्षक

फूलों की महफ़िल सजेगी,
रौशन होंगे आँगन सारे।
हमारी ख़ुशी दोगुनी होगी,
अगर आप भी आएंगे सह-परिवार हमारे।

जिसे होगा प्यार वो ज़रुर ज़रुर आएंगे
शुभ विवाह की महफ़िल में फूल नहीं,
यारों दिल बिछाए जाएंगे!

अग्नि के समक्ष नया बंधन होगा।
एक नए रिश्ते का जन्मों जन्म का गठबंधन होगा।।

बड़ा पावन है, दो दिलों के बीच शादी का नाता,
होते हैं सात फेरे उसी से, जिससे लिखता भाग्यविधाता।

फलक से चाँद उतेरगा साथ में सितारे महफ़िल सजाएंगे
हमारी ख़ुशी दोगुनी होगी अगर आप भी शादी में आयेंगे!

बधाइयों का सिलसिला होगा,
नए जोड़े का नये जीवन का इंतजार होगा,
हमारी खुशियों बढ़ जाएगी जब
आपका शादी में प्रवेश होगा

सत्य से धरती खड़े सत्य से खड़े आकाश
शुभ विवाह में आप पहुंचोगे सपरिवार हमें यही है आश।

“शादी दो दिलों के मिलन का पवित्र समारोह है,
आपकी उपस्थिति इस समारोह में चार चांद लगा देगी,
शादी में आपको सादर आमंत्रण।”

शादी के लिए निमंत्रण संदेश
शादी के लिए निमंत्रण संदेश

संस्कृत touch वाला संदेश

विघ्नहर्ता श्री गणेशजी के आशीर्वाद से
मंगल परिणय समारोह के शुभ अवसर पर
आपका सह-परिवार हार्दिक स्वागत है।
कृपया पधारकर समारोह की शोभा बढ़ाएँ।

छोटा लेकिन प्रभावी (Short Invite)

शुभ विवाह समारोह में
आपका सादर आमंत्रण।
कृपया सह-परिवार पधारकर
हमारी खुशियों में शामिल हों।

अत्यंत भावनात्मक (Emotional Blessing Message)

कोमल मन हैं, राह कठिन है,
बंध रहा है नया बंधन आज।
सह-परिवार पधारकर दीजिए
दोनों को अपना स्नेहिल आशीर्वाद।

शादी के इनविटेशन में क्या-क्या लिखें?
शादी के इनविटेशन मैसेज के जरिए ये बताना होता है कि शादी का समारोह कब है और कहां हैं। साथ ही इसमें कुछ पर्सनल डिटेल भी लिखें।
शादी के इनविटेशन में पर्सनल डिटेल्स में क्या लिखें?
शादी के इनविटेशन में आप अपने परिवार के सभी बड़े-बुजुर्गों को सम्मान देने के लिए उनके नाम और आपके उनसे रिश्ते को शामिल करें।

Shadi invitation message in hindi की इस पोस्ट में सुंदर, सरल, और प्रभावी शादी के निमंत्रण संदेश (Shadi Invitation Message in Hindi) अलग–अलग स्टाइल में दिए गए हैं, जिन्हें आप अपने कार्ड में जैसे-का-तैसा या थोड़ा बदलकर उपयोग कर सकते हैं।