Wedding anniversary wishes in hindi | anniversary wishes for wife in hindi
Wedding anniversary wishes in hindi
साथ हो आपका चाँद सितारों जैसा
जहान हो आपका ख़ूबसूरत नज़ारों जैसा
पड़ जाए फीके सब किस्से मोहब्बत के
किस्सा आपका हो बसंत बहारों जैसा
प्रणाम दोस्तों स्वागत है आपका हमारी happy anniversary wishes in hindi की इस प्यार भरी पोस्ट में आपको निम्न टेबल के अनुसार शायरी पढ़ने को मिलेगी:
1) Wedding anniversary wishes in hindi
2) happy anniversary wishes in hindi
3) anniversary wishes in hindi for friend
4) Wedding anniversary wishes for wife in hindi
5) 50th anniversary wishes in hindi
Wedding anniversary wishes in hindi
Wedding anniversary wishes in hindi
हिंदी ज़िंदगी में ना खुशियों की कमी हो
पैरों तले आपके फूलों की जमीं हो
जब भी आये आपकी आँखों में आँसू
तो वो बस खुशियों की नमी हो
आपको आपकी शादी की सालगिरह मुबारक

बनकर हर सुबह बहार आए
खुशियों का संघ में खुमार लाए
हँसते रहो यूँ ही आप एक साथ
हर एक मुस्कान जिंदगी में आपके प्यार लाए
मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह
फूल बनकर मुस्कुराए ज़िंदगी आपकी
जीत बनकर गुनगुनाए ज़िंदगी आपकी
जन्मो जन्मो तक बना रहे साथ आपका
खुशी बनकर साथ निभाए ज़िंदगी आपकी
साथ हो आपका चाँद सितारों जैसा
जहान हो आपका ख़ूबसूरत नज़ारों जैसा
पड़ जाए फीके सब किस्से मोहब्बत के
किस्सा आपका हो बसंत बहारों जैसा
happy anniversary wishes in hindi
आप दोनों की जोड़ी सदा ही बनी रहे
होठों पर मुस्कान सदा ही सजी रहे
ना आए जिंदगी में कभी कोई ग़म
हर दिन हर पल बस खुशियों की आवाजाही लगी रहे
जोड़ी आपकी रब कभी तोड़े ना
खुशियाँ कभी आपका साथ छोड़े ना
पूरा हो ज़िंदगी में हर सपना आपका
ख्वाहिश खुदा आपकी कोई मोड़े ना
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी
सबसे अच्छी खुदा आपको तकदीर दे
किस्मत की हाथों में हर लकीर दे
दुआ है खुदा आप दोनों को
खुशियों की सबसे खूबसूरत तस्वीर दे
मेरे प्यारे दोस्त को हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी

रिश्ता तुम्हारा सदा बरकरार रहे
जिंदगी में दिनों दिन बढ़ता प्यार रहे
मिट जाये गम का हर साया
खुशियाँ जीवन में आपके बेशुमार रहे
happy anniversary wishes in hind
हर पल खुशियों से सजाया है
रिश्ता आपका रब ने बनाया है
रहे सलामत संसार आपका
जो आप दोनों ने मिलकर सजाया है
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ
एनिवर्सरी की आपको ढेरों बधाई देते हैं
सदा रहो आप साथ साथ यही दुहाई देते हैं
याद आ जाती है राम सीता की जोड़ी
आप दोनों जब साथ साथ दिखाई देते हैं
शादी की सालगिरह आपको ढेरों खुशियाँ लाए
फूलों से सजे बाग ख़ूबसूरत लगते हैं
मुस्कुराते चेहरे खुदा की मूरत लगते हैं
बना रहे आप दोनों का साथ हमेशा
आप दोनों एक दूसरे की ज़रूरत लगते हैं
आप दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक हो

एनिवर्सरी का दिन बड़ा ही खास होता है
दोगुनी खुशी तब होती है जब जीवनसाथी पास होता है
जिंदगी का सफर खुद-ब-खुद सुहाना हो जाता है
जब साथी का हाथों में हाथ होता है
जिंदगी भर यूँ ही आप दोनों का हाथों में हाथ रहे
ढेरों शुभकामनाएँ आपको
anniversary wishes in hindi for friend
शादी का आपको बधाई संदेश भेजते हैं
हर ख़ुशी को आपकी ओर निर्देश भेजते हैं
सजी रहे हमेशा आपके होठों पर
खुशियों की मुस्कान को हम ये आदेश भेजते हैं
आपकी मैरिज एनिवर्सरी की तारीख हो
दुनिया की हर खुशी आपके जीवन में शरीक हो
दुनिया में आप दोनों चाहे कहीं भी रहो
आपको मैरिज एनिवर्सरी मुबारिक हो
आपके जीवन में कामयाबी की सौगात हो
और खुशियों की आपके ऊपर बरसात हो
मैरिज एनिवर्सरी पर है दुआ खुदा से
जन्मो जन्मो तक आप दोनों का साथ हो
शादी की सालगिरह पर हार्दिक बधाई
Wedding anniversary wishes for wife in hindi
बागों का हर फूल आपकी ज़िंदगी महकाए
आसमानों का हर तारा आपकी जिंदगी सजाए
आज के खास दिन पर हम करते हैं दुआ खुदा से
कि चेहरे में आप दोनों के बस हँसी मुस्कुराए
शादी की हार्दिक शुभकामनाएँ
दिल माँगोगे तो दिल की हर धड़कन देंगे
वादा है जिंदगी की तेरी हर उलझन लेंगे
आए ना आपकी जिंदगी में कभी कोई मुसीबत
बनकर दीवार हर मुसीबत को अड़चन देंगे
आपको ज़िंदगी में हर वो तमाम मिले
जिससे चेहरे पर आपके मुस्कान खिले
हर दिन हो आपका खुशियों वाला
ज़माने की हर खुशी आपकी गुलाम मिले
चल कर खुद खुशियाँ आपके पास आए
आपके मुस्कराने से ही बहारों में बहार आए
इस शुभ दिन पर है यही दुआ
खुशहाली को भी आपका ही घर रास है
हवाओं में घटाओं में
हर तरफ चर्चा बस आपकी ही जोड़ी की हो
मिले खुशियाँ बेशुमार
और आपको उम्मीद थोड़ी की हो
शादी की हार्दिक बधाई एवँ शुभकामनाएँ
आपकी जिंदगी में ऐसे खुशियों के दिन हज़ार आये
मिले जिंदगी में कामयाबी का मुकाम ऐसा
कि ख़ुदा भी ख़ुद चल कर आपको देने उपहार आये
विश यू हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी
50th anniversary wishes in hindi
जोड़ी आप दोनों की कमाल लगती है
अगर हो हाथों में हाथ तो बेमिसाल लगती है
खुदा करे साथ ही यूँ ही बना रहे आपका
साथ साथ जिंदगी आपकी खुशहाल लगती है
ये मौसम ये बहार नज़ारे थोड़ी है
रातों को टिमटिमाने वाले तारे थोड़ी है
तुम दोनों हो कायनात के चमकते सितारे
ये सूरज ये चाँद सितारे थोड़ी है
सालगिरह की हार्दिक हार्दिक बधाई
हर फूल की खूबसूरती ख़ुशबू से है
इस चाँद की खूबसूरती चाँदनी से है
जन्म जन्म साथ बना रहे आप दोनों का
आप दोनों की ख़ूबसूरती आप दोनों के साथ से है
आपको शादी की सालगिरह पर ढेर सारी बधाइयाँ ! ! ! !
आपके मुस्कुराने से कलियाँ मुस्कुराएगी
आपके गुनगुनाने से बहारें गुनगुनाएगी
साथ आप दोनों का यूँ ही बना रहे
आप दोनों के कदमों पर जीत सर झुकाएगी
आप दोनों की जोड़ी जहां में सबसे खूबसूरत है
साथ देख ले कोई तो कहे राम सीया की मूरत है
यूँ ही जुड़ा रहे ये खूबसूरत रिश्ता आपका
इस ज़माने की हर ख़ुशी को आपकी जरूरत है
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी टू यू
Wedding anniversary wishes for wife in hindi
मेरी खुशी का ठिकाना आप हो
मेरी हँसी का ठिकाना आप हो
कुछ तो ख़ूबसूरत बात है हुजूर आपकी
जो मेरी यादों का ठिकाना आप हो
मेरी जान को शादी की सालगिरह मुबारिक हो
यूँ तो हम एक दूसरे से दूर हैं
ना मिलने को भले ही हम मजबूर हैं
है नहीं यह रिश्ता केवल इस जन्म का
जन्मो जन्मो का ये रिश्ता जरूर है
मेरे यार को शादी की सालगिरह मुबारक हो
तेरी प्यार के लिए ऐसा कोई काम कर देंगे
ज़िंदगी की हर साँस तेरे लिए कुर्बान कर देंगे
एनिवर्सरी के शुभ अवसर पर करते हैं ये वादा
सारे चाँद सितारे तुम्हारे नाम कर देंगे
जान से प्यारी जान को हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी ! ! ! !
फूलों को कलियाँ कह नहीं सकते
बिन तुम्हारे अब हम रह नहीं सकते
कितना ख़ूबसूरत है साथ हमारा
शब्दों में हम अपने कह नहीं सकते
शादी की सालगिरह की मुबारकबाद ! ! ! !
आपको दिल में अपने हम सहेजे हुए हैं
खुशियों से हर पल आपके सजे हुए हैं
दिल से कबूल करना हर तोहफे को
सालगिरह में हमने आपको जो भेजे हुए हैं
मेरे प्यार को सालगिरह मुबारक हो
Wedding anniversary wishes for wife
निभाएँगे वादा ना दिन देखेंगे ना रात देखेंगे
साथ रहेंगे खड़े ना हाल देखेंगे हैं ना हालात देखेंगे हैं
अब रोज उठेंगे आपका खूबसूरत चेहरा देखकर
ना सूरज देखेंगे ना चाँद देखेंगे
जानेमन शादी की सालगिरह मुबारक हो
खुशीयों वाला आज दिन आया है
चुन-चुन कर संघ में दुआएँ लाया है
कुछ पल ठहर जाओ समय की पँखुड़ियों
आज हमारी सालगिरह का दिन आया है
बिखरे हैं फूल चारों ओर
मचा है बधाइयों का बेहिसाब शोर
अपनी सालगिरह के दिन हम करते हैं दुआ
ऐसे हँसते – हँसाते ही गुजरे हमारी हर भोर
Gift to your love ये भी पढ़ें
दोस्तों Wedding anniversary wishes in hindi के ये पोस्ट आपको कैसी लगी अपने सुझाव हमे जरूर भेजे जो हमे और अच्छा करने को प्रेरित करते हैं।
धन्यवाद!!

मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें