[BEST50+] गाड़ी वाली शायरी | Gadi ke piche likhane wali Hindi shayari
गाड़ी वाली शायरी | Gadi ke piche likhane wali Hindi shayari
धीरे चल ओ तेज गाड़ी चलाने वाले
गाड़ी टूट गई तो फिर जुड़ जाएगी
मगर हड्डियां टूट गई तो जुड़ेंगी नहीं
बुरी नज़र वाले का मुंह काला नहीं होता
उसकी सोच और नियत ही काली होती है
ज़्यादा जल्दी के चक्कर में
दुनिया से चले ही मत जाना
![[BEST50+] गाड़ी वाली शायरी | Gadi ke piche likhane wali Hindi shayari 1 गाड़ी वाली शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/12/गाड़ी-वाली-शायरी.jpg)
गाड़ी वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
आजकल इश्क हुआ झूठा, प्यार हुआ फर्जी
जब से फटे कपड़े पहनने का रिवाज़ आया
तब से बेरोजगार हुआ दर्जी
इश्क में खाए हमने कई धोखे
मगर हर बार इस दिल ने कहा इट्स ओके
Gadi ke piche likhane wali Hindi shayari
सर्वगुण संपन्न बीवी और
बीवी के साथ देखने को मनचाहा टीवी चैनल
किस्मत वालों को ही मिलता है
बेसक गाड़ी के सारे कागज दिखा दो
मगर गाड़ी का चालान फिर भी होकर रहेगा
इन पुलिसवालों से भगवान बचाए
![[BEST50+] गाड़ी वाली शायरी | Gadi ke piche likhane wali Hindi shayari 2 Gadi ke piche likhane wali Hindi shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/12/Gadi-ke-piche-likhane-wali-Hindi-shayari.jpg)
ऊपर वाले का कुछ ऐसा मंजर हो जाए
जो जाम के बीच लाइन को तोड़े
उसकी गाड़ी के चारों टायर पंचर हो जाए
गाड़ी वाली शायरी
हमें तो ट्रैफिक पुलिस वालों ने लूटा
टोल प्लाजा वालों में कहां इतना दम था
अपनी तो गाड़ी भी वहां रुकी जहां
पेट्रोल पंप ही बंद था
![[BEST50+] गाड़ी वाली शायरी | Gadi ke piche likhane wali Hindi shayari 3 गाड़ी वाली शायरी स्टेटस](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/12/गाड़ी-वाली-शायरी-स्टेटस.jpg)
जानते हैं एक तरफा मोहब्बत है
फिर भी कुछ लोग मोहब्बत में पड़े रहते हैं
जो समझदार लोग हैं वो
ड्राइवरी कर लेते हैं मगर छड़े रहते हैं
गाड़ी के पीछे लिखने वाली शायरी स्टेटस
इससे पहले कि ख़ुदा तुम्हें याद करे
ख़ुदा को याद करते रहिए
मंजिल तो मिल ही जाएगी बस
मंजिल की ओर बढ़ते रहिए
हम गाड़ी तेज चलाते नहीं है
बेवजह हॉर्न बजाते नहीं है
जिसे जल्दी हैं वो साइड से निकल जाएं
हम गाड़ी को जल्दी ब्रेक लगाते नहीं है
गाड़ी वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
अकड़ दिखाओगे, तो अकड़ भरपूर मिलेगी
इज्जत से मांगोगे, तो साइड जरूर मिलेगी
इज्ज़त कमाना सीखो
पैसा तो कोई भी कमा लेता है
वहां भी रात बिताना पड़ती है
जहां कोई इन्सान नहीं होता
साहब गाड़ी चलाना इतना आसान भी नहीं होता
![[BEST50+] गाड़ी वाली शायरी | Gadi ke piche likhane wali Hindi shayari 4 Gadi ke piche likhane wali shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/12/Gadi-ke-piche-likhane-wali-shayari.jpg)
गाड़ी वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
अपनों से मुंह फेर कर गैरों को ताक रहे हैं
आजकल के रिश्ते मानों रिश्तों की धुल फांक रहे हैं
बीवियों की बातें ना सुन कर समझदारी से काम लें तो
भाई भाई में राम लक्ष्मण वाला वो प्यार आज दिखेगा
ये भी पढ़ें :
- [धांसू 25+] मत कर मोहब्बत ड्राइवर से शायरी
- [TOP 50+] ट्रक ड्राइवर शायरी इन हिंदी
- देशभक्ति शायरी पाकिस्तान के खिलाफ
ख़ुद के लिए ना सही परिवार के लिए कमाना पड़ता है
गाड़ी के टायर जैसे परिवार का बोझ उठाने के लिए
खुद को भी खपाना पड़ता है
गाड़ी वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
जो खुशियां अपनों के साथ और
अपनों के पास मिलती हैं
उन्हें लोग आजकल गैरों के पास ढूंढते हैं
यव भी पढ़ें :
![[BEST50+] गाड़ी वाली शायरी | Gadi ke piche likhane wali Hindi shayari 5 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें