50+ TOP हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Himachal Pradesh shayari status quotes
हिमाचल प्रदेश किसे नहीं पसंद है और हिमाचल प्रदेश सुंदरता को देखते हुए ये पोस्ट हिमाचल प्रदेश पर शायरी आप लोगो को लिए खाश लिखा है। ताकि आप लोग हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती को को पढ़ सको वो भी शायरी के आज़ाद में, हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स बस आप लोगों को पसंद आ सके इसी उम्मीद में मेरे द्वारा लिखी गई है।
हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
देख कर नज़ारे हिमाचल के मैं हिमाचल में ही रहना चाहता हूं।
मैं हिमाचल की खुबसूरती से दूर कहीं नहीं जाना चाहता हूं।I love Himachal
हिमाचल प्रदेश ही तो है जहां
शान्ति और सुकून बसता है
वरना शहरों की भीड़ में तो
भाग दौड़ और शोर शराबा बसता है
ये सारा ज़माना एक तरफ और
मेरा हिमाचल एक तरफ
Mountain Quote पहाड़ों की ख़ूबसूरती
घुम आया सारा जहां मगर
मेरे हिमाचल के इन खुबसूरत पहाड़ों जैसी
खुबसूरती कहीं नजर आई।
सुकून का दूसरा नाम है हिमाचल प्रदेश,
हर ओर खुबसूरत पहाड़ खुबसूरत परिवेश
हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
हिमाचल प्रदेश के अलावा
और है कहां प्राकृतिक खूबसूरती
हिमाचल का हर कोना कोना खुबसूरत है
तुम जो ये शहरों की खुबसूरती हमें दिखा रहे हो,
कभी आना हमारे हिमाचल प्रदेश
फिर देखना खुबसूरती किसे कहते है।
हिमाचल प्रदेश की वादियां शायरी 2 Line
एक अगल सा नज़ारा बसता है हिमाचल के इन पहाड़ों में
एक अलग ही खुबसूरती नजर आयेगी
आकर कुछ लम्हे गुजारो तो सही हिमाचल के इन पहाड़ों में
सचमुच मन को मोह लेती हैं हिमाचल की ये हसीन वादियां
इनकी खूबसूरती के आगे कुछ भी खुबसूरत नहीं लगता
हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
हल्की हल्की सी धूप और हल्का हल्का सा ठंडा मौसम,
हम नहीं कहते कि हमारे हिमाचल के पहाड़ खूबसूरत हैं
ये तो दुनिया वाले कहते हैं कि
हमारे हिमाचल के पहाड़ बहुत खूबसूरत हैं।
वादियां शायरी 2 Line
हमसे क्या पूछते हो जनाब खुबसूरती हिमाचल की,
आप खुद आइए और नज़ारा लीजिए
हिमाचल की खुबसूरत और हसीन वादियों का।
खुबसूरती की तलाश है तो आओ हिमाचल के पहाड़ों में,
ये पहाड़ ही तो है जो है सबको आश्चर्यचकित और आनंदित करते हैं।
अगर हर तरफ खूबसूरती ही खुबसूरती हों,
हसीन वादियां और मौसम सुहाना हो,
तो तुम ही बताओ हिमाचल के पहाड़ों से
दुर जाने का किसका मन होगा।
खुबसूरत हिमाचल में मेरा बसेरा हो
पहाड़ों के बीच सुन्दर सा एक घर मेरा हो।
मेरी ज़िंदगी का खुबसूरत सपना भी पूरा हो जाय,
हिमाचल की खूबसूरत पहाड़ियां में मेरा घर हो जाय।
हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
जिंदगी को जीने का अंदाज बड़ा सुन्दर नजर आएगा,
जब हिमाचल की खूबसूरत वादियों में
अपना छोटा सा खुबसूरत घर नज़र आएगा।
पहाड़ों वाली शायरी Love quotes
मेरा भी छोटा सा सपना पूरा कर दो भगवान,
हिमाचल के इन खूबसूरत पहाड़ों को
मेरा घर कर दो भगवान।
ये तो हिमाचल प्रदेश की खूबसूरती ही है जनाब,
जो हर किसी को अपने तरफ खीच के बांध लेती है।
मुझे धन दौलत से नहीं सुकून और शान्ति से प्यार है,
और यही वजह है मुझे हिमाचल और
हिमाचल के पहाड़ों से प्यार है।
पहाड़ों पर Status
अगर शहर की भीड़ से ऊब गए हो तो सुनो,
ज़रा हिमाचल के पहाड़ों पे आके कुछ पल बिताओ
बहुत आनंद महसूस होगा यकीन मानिए।
मोहब्बत हो जाएगी इन हसीन पहाड़ों की खुबसूरती से।
ज़रा आओ तो सही देखने हिमाचल की खुबसूरती करीब से।
हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
मत बुलाना मुझे इन पहाड़ों की दुनिया से,
मैं को जाना चाहता हूं हिमाचल की खूबसूरती में।
अगर ना मिले सुकून कहीं तो
निकल पड़ना हिमाचल की ओर,
जहां खुबसूरती बसती है हर छोर
हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
किसी ने पूछा खूबसूरती किसे कहते हैं
मुझे हिमाचल की खुबसूरती का ख्याल आया।
मुझे नहीं पसंद शहरों की जिन्दगी जनाब,
मैं तो हिमाचल के पहाड़ों में रहना पसंद करता हूं।
शहरों की भीड़ से निकलते ही दिल मुस्कुराने लगा है
हिमाचल की वादियों में सुकून नजर आने लगा है।
अगर नहीं घुमा हिमाचल तो ना जाने क्या खो दोगे तुम
इतने ख़ूबसूरत नज़ारों को गवा दोगे तुम।
हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
मन कहीं खो सा गया है आज कल,
जब से हिमाचल के पहाड़ों में आया हूं,
इन हिमाचल के नजारों का हो सा गया हूं आज कल।
पहाड़ों वाली शायरी attitude
एक अलग ही सुकून और सांति का अहसास होता है,
मेरा मन जब हिमाचल के पहाड़ों के आस पास होता है।
ये भी पढ़ें :
अगर कभी दिल सुकून और शान्ति पुकारे,
तो चले आना हिमाचल प्रदेश हमारे।
हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
लोग तरस जाते हैं देखने को
जिस हिमाचल की खुबसूरती को,
हिमाचली बात कर रहे हैं की वो शहरों में रहेंगे।
अगर देख लोगे तो देखते ही रह जाओगे,
हिमाचल के पहाड़ों की खुबसूरती देख
हिमाचल में ही खो जाओगे।
Final Words – दोस्तों हिमाचल प्रदेश पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी में लिखने की मेरी कोशिस आप लोगों जरूर पसंद आई होगी। और बेहतरीन शायरी स्टेटस पढ़ने के लिए जुड़े रहें।
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें