[TOP 20+] प्रभु कृपा शायरी | ईश्वर की कृपा शायरी
प्रभु कृपा शायरी और ईश्वर की कृपा शायरी इस पोस्ट में आप पढ़ने वाले हैं। ईश्वर की कृपा ही है जो हम हर क्षण सांस ले रहे हैं अगर ईश्वर की मर्जी ना हो तो पत्ता भी नहीं हिलता यह तो आपने सुना ही होगा। प्रभु कृपा आप सभी पर बनी रहे इन्हीं शब्दों के साथ आइए पढ़ते हैं Prabhu kripa shayari status quotes in Hindi.
प्रभु कृपा शायरी | ईश्वर की कृपा शायरी
प्रभु ने दूसरों को क्या दिया यह खोजने की बजाय
प्रभु ने हमारे ऊपर क्या क्या कृपा करी है
उस पर ध्यान देना चाहिए
मेरे बिना भी प्रभु, प्रभु ही हैं
मगर मैं प्रभु की कृपा के बिना
कुछ भी नहीं
पत्थर भी पानी में तरने लग जाते हैं
यदि प्रभु श्री राम की कृपा हो जाती है
ईश्वर की कृपा शायरी
जन्मो जन्म तक तुम मेरे भगवन
और मैं तुम्हारा दास रहूं
प्रभु मुझ पर बस इतनी कृपा करना
तुम मेरे और मैं तुम्हारे पास रहूं
प्रभु की बनाई हर चीज नायाब होती है
मगर पहचानता वही है जिस पर
साक्षात प्रभु की इनायत होती है
प्रभु कृपा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
प्रभु ने जो इतना कुछ दिया है
इंसान को वह नहीं दिखता
इंसान को वह दिखता है जो
वो प्रभु से मांगता है और मिलता नहीं
जैसे सूरज के बिना
नए दिन की शुरुआत नहीं होती
वैसे ही प्रभु की भक्ति के बिना
प्रभु कृपा की शुरुआत नहीं होती
Prabhu kripa shayari status quotes in Hindi
जिस प्रभु ने इंसान को बनाया
इंसान उसी प्रभु को धोखा देने की कोशिश करता है
हर मुश्किल हर परेशानी दूर होगी
सदमार्ग पर चलो प्रभु की कृपा जरूर होगी
एक बार जरूर पढ़ें:
लाख मुश्किलें आ जाए मगर मुझे
मेरे परमात्मा पर भरोसा है
मुझे डरने की क्या जरूरत
क्योंकि प्रभु की कृपा ने ही मुझे पाला पोसा है
प्रभु कृपा शायरी
प्रभु की कृपा का बटन तेरे हाथ में है बंदे
अब तू चाहे उसे ऑन कर या ऑफ कर दे
ईश्वर की कृपा भले ही थोड़ा देरी से हो
मगर होती जरूर है
सुख और दुख तेरे खुद के कर्मों का फल है
ऐ-इन्सान! प्रभु की कृपा को दोष ना दें
Prabhu kripa shayari status quotes in Hindi
हमारी सांसे चल रही है
यह सब प्रभु की कृपा ही तो है
वरना हमारे कर्म इतने अच्छे नहीं
कि हमें जीने का कोई हक हो
कर्म अच्छे हो तो प्रभु की कृपा जरूर होती है
किस्मत भी कर्मों के आगे मजबूर होती है
प्रभु कृपा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
मुझ पर आपकी कृपा हो गई प्रभु
मेरा हर काम हो रहा है
मैं हर हाल में खुश हूं
मेरा ग़म परेशान हो रहा है
ईश्वर की कृपा शायरी
कर्मों के साथ-साथ भक्ति में भी खोना पड़ता है
प्रभु की कृपा यूं ही नहीं हो जाती
प्रभु कृपा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी पढ़ने वाले सभी पाठकों का फोकस हिंदी डॉट कॉम की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद।
परमात्मा से शायरी पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें:
- 30+ शायरी ओन गॉड इन हिंदी
- [TOP 20+] महाकाल शायरी हिंदी 2023
- [TOP 10] हैप्पी नवरात्रि शायरी हिंदी 2023
- [TOP] 21+ राम सीता पर भक्ति और प्रेम से भरी शायरी
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें