[TOP21+] खेल पर शायरी इन हिंदी | Sports shayari, SMS quotes
खेल पर शायरी इन हिंदी की हमारी यह पोस्ट आधारित है Sports shayari, SMS और quotes पर। खिलाड़ी अपने खेल कौशल से देश का नाम ऊंचा करते हैं। हर खिलाड़ी देश की आन बान और शान होता है। हमारी लिखी खेल पर शायरी उन्हीं खिलाड़ियों को समर्पित जो देश का नाम रोशन करते हैं। आइए पढ़ते हैं Khel par shayari in Hindi
खेल पर शायरी इन हिंदी | Khel par shayari in Hindi
एक टीम के समर्थक
दूसरी टीम के समर्थकों से अक्सर भीड़ जाते हैं
मगर खिलाड़ी खेल खत्म होने के बाद
एक दूसरे के गले मिलते देखे जाते हैं
खिलाड़ी खेल के मैदान में ही
एक दूसरे के ख़िलाफ़ होते हैं
खेल के मैदान के बाहर
ये अक्सर साथ होते हैं
बचपन के खेल भी क्या खेल थे
दादागिरी उसी की चलती थी
जिसके खिलौने होते थे
बचपन में जब हम क्रिकेट खेलते थे
तो फर्स्ट बैटिंग उसी की होती थी
जिसका बैट होता था
![[TOP21+] खेल पर शायरी इन हिंदी | Sports shayari, SMS quotes 1 खेल पर शायरी इन हिंदी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/12/खेल-पर-शायरी-इन-हिंदी.jpg)
खेल पर शायरी स्टेटस इन हिंदी
खेल के मैदान में एक खिलाड़ी की जीत होती है
और एक की हार
मगर जीतने वाले को घमंड नहीं करना चाहिए
और हारने वाले को दुख नहीं करना चाहिए
आज तुम जीते हो कल हम जीतेंगे
आज है ख़ुशी के पल आपके कल हमारे बीतेंगे
खेल और खिलाड़ियों में यह चलता रहता है
आज तुमने हराया कल हम बाजी जीतेंगे
Sports Shayari in Hindi
खेल में प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए
खेल की भावना होनी चाहिए
खेल का मैदान है प्यार भाव बढ़ाने के लिए
खेल के मैदान से रंजिशें से दूर रखनी चाहिए
खेल में कभी जीत होती है कभी हार होती है
लेकिन जो खिलाड़ी दोनों परिस्थितियों में
प्रसनजीत रहता है उसकी जीत हर बार होती है
किसी भी खेल में जीत उम्मीद करने से नहीं
मगर जीतने के लिए मेहनत करने से होती है
खेल पर शायरी | Sports Shayari
क्रिकेट का खेल अब व्यापार बन गया है
और हर खिलाड़ी व्यापारी
खेल की उतनी नहीं करते जितनी
करते हैं विज्ञापनों की तैयारी
हर बार जीत कर ही नहीं
कई बार हार कर भी
बहुत कुछ जीता जा सकता है
कोई खेल खेलो या ना खेलो मगर
किसी के जज्बातों से कभी मत खेलो
मैदान कोई भी हो जीतता वही है
जिसका खेल बेहतरीन होता है
Sport Shayari in Hindi
हर रोज़ खिलाड़ियों के नए कीर्तिमान
अखबारों में प्रकाशित हो रहे हैं
देश के लिए यह ख़ुशी की बात है
खेलों की ओर युवा आकर्षित हो रहे हैं
खेलों को मज़हब के चश्मे से मत देखो
खेलों में प्यार और भाईचारा छुपा है
खेलों में सिर्फ़ हार और जीत मत देखो
खेल पर हिंदी शायरी स्टेटस कोट्स
आज़ हारे हो तो कल जीत भी होगी
एक हार से निराश मत होना
खेलोगे तो जीतने के कई मौक़े मिलेंगे
ज़िंदगी के खेल में कभी उदास मत होना
खेल पर शायरी इन हिंदी पढ़ने के लिए आप सबका धन्यवाद! आपको sports shayari कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। कोई भी विषय पर आप शायरी पढ़ना चाहते हो तो हमें बताएं ताकि हम आपके लिए नई शायरी लिखकर पेश करें।
यह भी पढ़ें :
![[TOP21+] खेल पर शायरी इन हिंदी | Sports shayari, SMS quotes 2 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें