[TOP21+] युवा शक्ति और राजनीति शायरी | युवा राजनीति स्टेटस

युवा शक्ति और राजनीति शायरी: चुनावी शायरी की डायरी में हम फोकस हिंदी डॉट कॉम के प्यारे पाठको के लिए लेकर आए हैं युवा शक्ति और राजनीति शायरी स्टेटस। किसी भी देश के विकास के लिए युवाओं का राजनीति में होना बहुत जरूरी है। एक नई युवा शक्ति युवा सोच युवा जुनून देश को आगे ले जाने के लिए बहुत जरूरी है। इसी युवा शक्ति और राजनीति को जोड़ने के लिए हमने कुछ शायरी लिखने की कोशिश की है हमें आशा है आपको पसंद आएगी। आइए पढ़ते हैं युवा राजनीति स्टेटस।

युवा शक्ति और राजनीति शायरी | युवा राजनीति स्टेटस | राजनीति स्टेटस इन हिंदी 2 लाइन

राजनीति को युवा शक्ति की सख़्त ज़रूरत है
राजनीतिक सोच में बदलाव वक्त की ज़रूरत है
आज देश के काम नहीं आओगे तो कब आओगे
जब युवा सोच की देश को सख़्त ज़रूरत है
राजनीति में जब युवा शक्ति की उपस्थिति होगी
तभी देश और प्रदेश की प्रगति होगी
युवा राजनीति में बदलाव चाहते हैं तो
युवाओं को राजनीति में रुचि लेनी होगी
मिला कर नज़रों से नज़रें हिसाब मांगोगे तो
भ्रष्टाचारियों को कामों की सूची देनी होगी

Yuva Shakti aur rajniti shayari

युवाओं को आगे आना पड़ेगा
भ्रष्टाचारियों अब जाना होगा
बिना कुछ किए बदलाव नहीं होगा
बदलकर बदलाव लाना पड़ेगा

युवा जोश युवा शक्ति और राजनीति शायरी

हमें डरने की क्या बात है
जब युवा शक्ति अपने साथ है
युवाओं के बिना विकास की कल्पना बेकार है
युवा शक्ति ही राजनीति का आधार है
युवा शक्ति ही देश की रीढ़ होती है
युवाओं की सहभागिता के बिना
विकास की बातें निराधार है

युवा शक्ति और राजनीति शायरी इन हिंदी

राजनीति में युवाओं की भागीदारी हो
अनुभव के साथ युवाओं की समझदारी हो
देश उत्तम से अति उत्तम हो जाए यदि
युवा शक्ति और राजनीति की साझेदारी हो
युवा शक्ति देश का भविष्य है
इसलिए हमारा युवाओं को साथ लेकर
आगे बढ़ने का उद्देश्य है
युवा शक्ति और राजनीति शायरी
युवा शक्ति और राजनीति शायरी

Yuva Shakti aur Rajneeti shayari

युवा शक्ति से परिवेश बदलेगा
परिवेश बदलने से देश बदलेगा
युवा शक्ति देश का अभिमान है
तिरंगे का गौरव राष्ट्र का स्वाभिमान है
अब देश में बदलाव आएगा क्योंकि
युवाओं के हाथ राजनीति की कमान है

युवा शक्ति और राजनीति पर हिंदी शायरी

राष्ट्रहित सर्वोपरि युवा शक्ति ने ठान लिया है
राष्ट्र को समर्पित राजनीति को जान लिया है
विकास का नया सूर्योदय अब होकर रहेगा
युवाओं ने सही गलत को पहचान लिया है

युवा राजनीति स्टेटस | युवा एकता पर शायरी

चुनाव में युवाओं को एकता दिखानी होगी
देश और देश की मिट्टी ख़ुद ही बचानी होगी
हमारे वोट की बदौलत बैठते हैं नेता कुर्सियों पर
अपनी यह ताक़त राजनीति को बतानी होगी
युवा शक्ति और राजनीति शायरी स्टेटस कोट्स से भरी हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके अपने बहुमूल्य विचार हुआ परामर्श जरूर दें ताकि हम और बेहतर कर सकें। और भी बेहतरीन चुनाव से संबंधित या किसी अन्य विषय जैसे शादी की सालगिरह जन्मदिन की बधाई शायरी इत्यादि पढ़ने के लिए हमारे अन्य पेज पर एक बार जरूर क्लिक करें।
धन्यवाद !
यह भी पढ़ें: