जुल्म के खिलाफ आवाज समय-समय पर उड़ती रही है कभी इस आवाज ने सियासत को पलटा और कभी अत्याचार के खिलाफ उठती यह आवाज सियासत के द्वारा दफना दी गई। कहते हैं जुल्म करना तो गुनाह है ही मगर जुल्म को सहना भी गुनाह है। इसलिए जुल्म के खिलाफ आवाज हमेशा बुलंद करनी चाहिए। इस पोस्ट में हमने कुछ शायरी लिखी है जो जुल्म के खिलाफ उठती हर आवाज को जोश से भर देगी। अगर आपको हमारी लिखी जुल्म के खिलाफ और अत्याचार के खिलाफ शायरी पसंद आए तो हमारा होंसला जरूर बढ़ाएं।
जुल्म के खिलाफ शायरी | अत्याचार के खिलाफ शायरी | Julm ke khilaf shayari
ज़ुल्म के खिलाफ आवाज़ उठाएं भी तो क्या फायदा
यहाँ कानून अंधा भी है और बहरा भी
बेहतर दिनों की आस में ग़रीब जुल्म सहता गया
अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाने की बजाय
वैसे करता रहा जैसे अमीर कहता गया
रोटी कमाने से फुर्सत मिले तो आवाज़ उठाए
भूखे पेट जुल्म के खिलाफ आवाज़ निकलेगी कैसे
अत्याचार के खिलाफ शायरी
एक हो जाओ अत्याचार के खिलाफ
जुल्म और भ्रष्टाचार के खिलाफ
जो करती है शोषण गरीबों का
उठे आवाज़ उस सरकार के खिलाफ
![[Best] 21+ जुल्म के खिलाफ शायरी | अत्याचार शायरी, स्टेटस 1 जुल्म के खिलाफ शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/06/जुल्म-के-खिलाफ-शायरी-.jpg)
ज़ुल्म के ख़िलाफ़ गर आवाज़ ना उठी
तो मजलूमों की उठती रहेगी यूं ही अर्थी
ज़ुल्म सहने का बन गया है रिवाज़
ज़ुल्म के खिलाफ कौन उठाएगा आवाज़
ज़ुल्म के खिलाफ शायरी
कोई सहता गया
कोई ज़ुल्म ढहाता गया
दोनों बराबर के मुजरिम है
एक ने ज़ुल्म किया क्यों और दूसरे ने ज़ुल्म सहा क्यों
सियासत की कुर्सी हिलनी चाहिए
जो काबिल नहीं उनसे कुर्सी छीननी चाहिए
क़ानून दे नहीं तो हम देंगे, लेकिन
ज़ुल्म करने वाले को सज़ा मिलनी चाहिए
![[Best] 21+ जुल्म के खिलाफ शायरी | अत्याचार शायरी, स्टेटस 2 जुल्म शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/06/जुल्म-शायरी-.jpg)
बहरो के इलाके में चिल्लाने से क्या होगा
ज़ुल्म सहकर दास्तान सुनाने से क्या होगा
ज़ुल्म करने वाले को सरेआम दबोचा जाए
खाकर ज़ख्म चोट दिखाने से क्या होगा
अत्याचार के खिलाफ शायरी
जुर्म पर वार कौन करेगा
जब मुजरिम ही बैठे हैं सरकार में
जब भी उठी इनके ख़िलाफ़ आवाज़
तेजी आई ज़ुल्म और अत्याचार में
जुल्मी अत्याचारी सरकार में आ गए
हाथ जोड़ने मज़बूर इनके दरबार में आ गए
हरदम करते हैं सिर्फ़ जनता का शोषण और
इन्सानियत के किस्से इनके अख़बार में आ गए
![[Best] 21+ जुल्म के खिलाफ शायरी | अत्याचार शायरी, स्टेटस 3 अत्याचार के खिलाफ शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/06/अत्याचार-के-खिलाफ-शायरी.jpg)
ज़ुल्म के खिलाफ आवाज शायरी
मिलकर आवाज़ उठाओ तो सही
नजरों से नजरें मिलाओ तो सही
गिरेगी ख़ुद ताश के पत्तों की तरह
इन ज़ुल्म की दीवारों को हिलाओ तो सही
![[Best] 21+ जुल्म के खिलाफ शायरी | अत्याचार शायरी, स्टेटस 4 ज़ुल्म के खिलाफ आवाज शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/06/ज़ुल्म-के-खिलाफ-आवाज-शायरी.jpg)
ख़ूब लिखी गई ज़ुल्म के खिलाफ शायरी
हर बार कहा गया ज़ुल्म सहना है कायरी
उठो और आवाज़ उठाओ जुल्म के खिलाफ
यूँ लिख लिख क्या फ़ायदा भरने का डायरी
Julm ke khilaf shayari
सियासत अब जनता पर इतना ज़ुल्म मत कर
ख़ून को स्याही अत्याचार को कलम मत कर
तेरे जुल्म के खिलाफ उठती आवाज़ को
यूं सरेआम दफ़न मत कर
![[Best] 21+ जुल्म के खिलाफ शायरी | अत्याचार शायरी, स्टेटस 5 Julm ke khilaf shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/06/Julm-ke-khilaf-shayari.jpg)
जुल्म को दोनों ही बढ़ावा देते हैं
जुल्म करने वाले भी और जुल्म सहने वाले भी
सियासत के ठेकेदारों को ख़बर पहुंचा दो
जुल्म के खिलाफ अब आवाज़ उठेगी
या तो मिटेंगे या अत्याचारयों की कबर खुदेगी
![[Best] 21+ जुल्म के खिलाफ शायरी | अत्याचार शायरी, स्टेटस 6 जुल्म के खिलाफ शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/06/जुल्म-के-खिलाफ-शायरी-1.jpg)
#जुल्म के हर रिकॉर्ड तोड़ देती है हर बार
बना के देख लो चाहे जो मर्ज़ी सरकार
जुल्म के खिलाफ शायरी
जुल्म का ज़ख्म बढ़ता जाएगा
अत्याचार का हौंसला चढ़ता जाएगा
गर ना उठी आवाज़ ज़ुल्म के खिलाफ
मज़बूर मज़बूरी से लड़ता जाएगा
ये भी पढ़ें :
#जुल्म की दास्तान पत्रकार लिखते कम है
आजकल खबरें ज्यादा अख़बार बिकते कम है
जब जब एक हुई आवाज़ ज़ुल्म के खिलाफ
इतिहास गवाह है अत्याचारी टिकते कम है
![[Best] 21+ जुल्म के खिलाफ शायरी | अत्याचार शायरी, स्टेटस 7 अत्याचार के खिलाफ शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/06/अत्याचार-के-खिलाफ-शायरी-1.jpg)
जुल्म करने वाले नेता हो गए
एक नंबर के अभिनेता हो गए
जुल्म के खिलाफ शायरी कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी आपको इस पोस्ट में जरा सा भी जोश भरा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको कौन सी शायरी अच्छी लगी। और भी बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े अगर आपको भी शायरी लिखने का शौक है और आप हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमें अपनी शायरी लिखकर भेजें हम आपकी पोस्ट को अपनी वेबसाइट में डालेंगे।
आपको ये शायरी भी अच्छी लगेगी जरूर पढ़ें