[TOP] 30+ संघर्षशील शायरी | Struggle quotes in Hindi

जिंदगी में कुछ पाना है तो संघर्ष के रास्ते पर चलकर संघर्षशील जीवन व्यतीत करना ही पड़ेगा। बिना मेहनत के और बिना संघर्ष के जिंदगी में कुछ हासिल नहीं हो सकता। इसीलिए संघर्ष पर आधारित हमने कुछ संघर्षशील शायरी लिखी है जो उम्मीद है यह शायरी आप सभी पाठकों को प्रेरणा देगी आइए पढ़ते हैं संघर्ष की शायरी की हमारी यह पोस्ट

[TOP] 30+ संघर्षशील शायरी इन हिंदी | Struggle quotes in Hindi

क़दम क़दम पर नया इम्तिहान होता है
संघर्ष का रास्ता कहां आसान होता है
जो चलता है इस कठिन रास्ते पर उस
संघर्षशील के कदमों में ज़हान होता है
संघर्ष और संघर्षशील शायरी
संघर्ष और संघर्षशील शायरी
ज़मीन हिला देते हैं आसमान झुका देते हैं
आंधी रोक देते हैं तूफ़ान मिटा देते हैं
संघर्षशील व्यक्ति जब अढ़ जाते हैं ज़िद पर
तो अंधेरी काली रातों में भी सूरज उगा देते हैं
कोशिश किए बिना कभी सुधार नहीं होते
संघर्ष और प्रयत्न कभी बेकार नहीं होते
कड़ी मेहनत से बदलती हैं किस्मत की रेखाएँ
रातों-रात कोई चमत्कार नहीं होते
संघर्ष पर शायरी
संघर्ष पर शायरी

संघर्ष और संघर्षशील शायरी

जो हलात बदलने की हिम्मत रखते हैं
उन्हें संघर्षशील कहते हैं
डर कर जो हार मान लेते हैं उन्हें ज़माना डरपोक कहता है
हारने वाले को कोई याद नहीं रखता
याद उसे किया जाता है जो हार कर भी हार
तब तक नहीं मानता जब तक वह जीत नहीं जाता
छोटी-छोटी बुंदे मिलती है तब जाकर समुद्र बनते हैं
इसीलिए छोटे-छोटे प्रयास निरंतर करते रहने से
ज़िंदगी में कुछ बड़ा किया जा सकता है
struggle status in hindi
struggle status in hindi
कछुए और खरगोश की कहानी के अनुसार
कछुए ने खरगोश को दौड़ में हरा दिया
उसी प्रकार ज़िंदगी में संघर्ष काबिलियत को हरा सकता है
इसीलिए इंसान को निरंतर संघर्षशील रहना चाहिए

संघर्षशील शायरी

जो पैरों के कांटे गिनने बैठ जाता है
वह संघर्ष की दौड़ पर पीछे छूट जाता है
संघर्षशील व्यक्ति के आगे हर मुसीबत का
घमंड टूट जाता है
ज़िंदगी में संघर्ष की दौड़ जारी है
आए चाहे कितनी भी कठिनाइयाँ रास्ते में
हर कठिनाई से आगे निकलने की होड़ जारी है
समुद्र पर पुल बन सकता है बनाने वाले में हिम्मत चाहिए
मंजिल वही हासिल करते हैं ज़माने में
जिन्हें अपने संघर्ष के बदले संघर्ष की कीमत चाहिए
संघर्ष करोगे तो एक दिन काबिल बनोगे
वरना जीते जी ही मुर्दों में गिने जाओगे

संघर्ष पर शायरी struggle status

संघर्ष की कीमत संघर्षशील ही जानता है
जीत हासिल किए बिना वह हार कहां मानता है
पा लेता है हर वो मुकाम
संघर्षशील व्यक्ति जो भी मन में ठानता है
struggle quotes in hindi
struggle quotes in hindi
अगर सूरज बनकर चमकना है तो
संघर्ष की आग में कुदना ही पड़ेगा
किनारे पे बैठकर मोती नहीं मिलते
मोतियों के लिए समुद्र में डूबना ही पड़ेगा
संघर्ष के बिना किसी का ऊंचा पद नहीं होता
संघर्षशील व्यक्ति से ऊपर किसी का कद नहीं होता
जिसके जीवन में संघर्ष की कोई हद नहीं होती
उसकी जीत का प्रयास हर बार रद्द नहीं होता
संघर्ष किस्मत की रेखा बदलता है
बुरे वक्त का वक्त बदलता है
जिसके पास है हौंसला कुछ करने का
वही इतिहास वही धरती का भूगोल बदलता है
संघर्षशील शायरी
संघर्षशील शायरी

संघर्षशील शायरी

रास्ता देख कर डर मत जाना
फासला देखकर हार मत जाना
मंजिल ख़ुद ब ख़ुद क़दमों तले होगी
संघर्ष से कभी दूर मत जाना

संघर्षशील शायरी 2 लाइन

संघर्ष जीत की निशानी है
जीतता वही है ज़िंदगी जिसकी एक संघर्षशील कहानी है
इतिहास को वही करता है तब्दील
होता है जिसका जीवन संघर्षशील
अच्छे की उम्मीद हर कोई करता है मगर
अच्छे के लिए संघर्ष कोई कोई ही करता है
कामयाबी उनको नहीं मिलती जो संघर्ष से दूर भागते हैं
बल्कि उनको मिलती है जो संघर्ष करते-करते सोते हैं
और संघर्ष करते-करते जागते हैं
मंदिरों में मूर्तियां, मूर्तियां में भगवान
कुछ और नहीं कहानी है संघर्ष की
कहानी उस पत्थर की जिसने
छिणी और हथौड़े की हर चोट सही
संघर्षशील शायरी 2 लाइन
संघर्षशील शायरी 2 लाइन
संघर्षशील व्यक्ति कभी हार नहीं मानते
संघर्ष के सफ़र में ठहराव नहीं जानते
जीत उनको कभी नहीं मिलती
जो ज़िंदगी में जीतने की ही नहीं ठानते

संघर्षशील शायरी

संघर्ष जिसके जीवन का मूल मंत्र होता है
ख़्वाबों का दायरा उसी का ऊँचा होता है
आलसी वहां पहुंचने की सोच  भी नहीं सकता
जहां संघर्षशील व्यक्ति पहुँचा होता है
आगे बढ़कर मुश्किलों से टकराना ही होगा
कांटों से भरी राहों पर भी चल कर जाना ही होगा
बिना रोए तो मां भी बच्चे को दूध नहीं पिलाती
पानी है मंजिल है तो संघर्ष को अपनाना ही होगा
struggle status in hindi
struggle status in hindi
दोस्तों यह सच है संघर्षशील व्यक्ति ही इतिहास रचते हैं तो आपको हमारा संघर्षशील शायरी संग्रह कैसा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आप चाहो तो हमारी वेबसाइट www.focushindi.com को सब्सक्राइब कर सकते हैं।
आपको यह शायरी भी पसंद आएगी जरूर पढ़ें