छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी
फोकस हिंदी डॉट कॉम के पाठकों को हमारा सादर प्रणाम। दोस्तों इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी। छोटी बहन हो या बड़ी बहन सचमुच हर भाई के दिल के बहुत क़रीब होती है।
हर भाई अपनी छोटी बहन या बड़ी बहन का जन्मदिन खास बनाना चाहता है और इस खास दिन की बधाई के लिए भाई शायरी सर्च करता है। इस पोस्ट में छोटी बहन के जन्मदिन पर आधारित शायरी आपको पढ़ने को मिलेगी तो आइए झड़ते हैं छोटी बहन के हैप्पी बर्थडे पर शायरी।
छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी
सुबह खुशनुमा, शाम सुहानी,
ज़िंदगी में आपके हर ओर रौशनाई हो
गुड़िया सी प्यारी छोटी बहन को
उसके जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो
फूल बहारें चांद तारे
जन्मदिन पर आकर आपके गीत गाए
आपके जन्मदिन पर ख़ुदा से है दुआ
प्यारी छोटी बहन आप ताउम्र बस यूँ ही मुस्कुराए
छोटी बहन के लिए जन्मदिन फनी शायरी
उम्र में छोटी अक्ल में बड़ी है मुझसे
बात मनवाने के लिए हर बार लड़ी है मुझसे
इस बार जन्मदिन की पार्टी दे देना
पिछले जन्म दिन की पार्टी भी उधार पड़ी है तुझसे
जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं छोटी

सारी उम्र मेरे दिल में ही रहना
मुझसे दिल की हर बात कहना
कोई पूछे सबसे प्यारा कौन है ?
तो कहूँगा सबसे प्यारी है मेरी छोटी बहना
जन्मदिन की ढेरों बधाई बहन
छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी
सफ़र से प्यारी मंज़िल
मंज़िल से प्यारी ज़िंदगी
जिंदगी से प्यारी धड़कने
और धड़कनों से प्यारी मुझे मेरी छोटी सिस्टर
हैप्पी बर्थडे डियर लिटिल सिस्टर

ग़मों की तेरे मैं ख़ुशी बन जाऊँ
मासूम चेहरे की हँसी बन जाऊँ
हर साल बने जन्मदिन तेरा यूँ ही
और जन्मदिन की तेरे मैं बधाई बन जाऊँ
Happy birthday little sister
ये भी पढ़ें :
फूल ख़ूबसूरत है, फूल से ख़ूबसूरत मेरी बहन है
ख़ुशी है हज़ार मगर खुशियों की वजह मेरी बहन है
आज का दिन खास है क्योंकि आज ही के दिन
दुनिया में आई मेरी प्यारी बहन है
मेरी प्यारी छोटी बहन को जन्मदिन मुबारक
छोटी बहन कब बड़ी हो गई पता नहीं चला
मेरा हाथ पकड़ कर चलने वाली कब
अपने पैरों पर खड़ी हो गई पता नहीं चला
जन्मदिन मुबारक हो प्यारी सिस्टर
हैप्पी बर्थडे स्टेटस फॉर सिस्टर इन हिंदी
घर में आज खुशियाँ छाई है
आंगन में हर एक कली मुस्काई है
क्योंकि आज जन्मदिन है मेरी छोटी बहन का
प्यारी बहन को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई है
फूलों में गुलाब तारों में ध्रुव तारा
हीरों के कोहिनूर और रिश्तो में
भाई बहन का रिश्ता सबसे प्यारा
मेरी प्यारी छोटी बहन को जन्मदिन मुबारक
छोटी बहन के लिए जन्मदिन शायरी
छोटी है पर बातें तेरी बड़ी-बड़ी
मना लेती हर बात जब जब तू जीद्द पर अड़ी
भुल जाता हूँ मेरे हर ग़म को
जब जब भी तेरी मुस्कान पर मेरी नज़र पड़ी
ओ! छोटी प्यारी बहन जन्मदिन की हार्दिक बधाई
सूरज की रोशनी, तारों की टीम-टीम,
चांद की चांदनी, फूलों की खुशबू, मौसम की बहारें,
कोहिनूर की चमक, तितलियों के रंग
सब फीके हैं मेरी छोटी बहन की मुस्कान के आगे
मेरी लाडली बहन को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं

एक दिन ख़ुदा ने ख़ुद आकर मुझसे कहा
जो दुनिया में सबसे अनमोल है वो चीज़ मांग ले
मैंने ख़ुदा से कहा मेरी प्यारी बहन की मुस्कान
सबसे अनमोल है बस वो
मुस्कान कभी कम ना हो यही माँगता हूँ
हैप्पी बर्थडे डियर लिटिल सिस्टर
हार्ट टचिंग बर्थडे विशेज फॉर सिस्टर इन हिंदी
हर जन्म में बहन तेरा ही साथ चाहूँगा
तेरे संग ही खुशियों की हर सौगात चाहूँगा
जन्मदिन पर आपके यही दुआ है मेरी
ख़ुदा से बहारों की ज़िदगी में आपकी बरसात चाहूँगा
बहारों फूल बरसाओ
मेरी बहन का जन्मदिन आया है
मेरी बहन का जन्मदिन आया है
बड़ी प्यारी बहन है मेरी, मिले खुशियाँ उसे सारी,
दुआ में हमने ये हाथ फैलाया है
मेरी बहन का जन्मदिन आया है
विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे छोटी बहन
आज दिन बड़ा ख़ुशी वाला है
प्यारी बहन का जन्मदिन मनाना है
लाडली बहन को सारी उम्र मुस्कुराना है
यही दुआ में हर बार खुदा को बताना है
हैप्पी बर्थडे मेरी प्यारी लाडली बहन
छोटी बहन के जन्मदिन पर शायरी
खुशियों की हर पल तेरी दुआ माँगता हूँ
बिछे फूल राहों में ख़ुदा से ये हर रोज़ माँगता हूँ
यूँ ही बने हर साल खुशियों से भरा जन्मदिन
जन्मदिन पर तेरे छोटी बहना
ख़ुदा से तेरी लंबी उम्र की दुआ माँगता हूँ

तो दोस्तों आपको यह पोस्ट छोटी बहन के लिए जन्मदिन पर शायरी कैसी लगी कमेंट कर दो जरूर बताएँ। आपको कौन सी शायरी पसंद आई जरूर बताइएगा। और भी बेहतरीन शायरी सैड शायरी चुनावी शायरी फेस्टिवल शायरी रिश्तो पर शायरी पढ़ने के लिए क्लिक करें और पढ़ें। आप हमारी वेबसाइट www.focushindi.com को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको हर नहीं पूछता नोटिफिकेशन मिलता रहे।
धन्यवाद!
Related Posts:




मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें