Happy birthday wishes for devrani in hindi

Happy birthday wishes for devrani in hindi देवरानी जेठानी की नोकझोंक के बारे में हम सब भली भांति जानते हैं मगर कहीं ना कहीं देवरानी जेठानी के इस रिश्ते में प्यार मोहब्बत भी बहुत देखा गया।
इस प्यार मोहब्बत को बनाए रखने के लिए आज हम आपके लिए देवरानी को जन्मदिन की बधाई संदेश के लिए happy birthday wishes for devrani in Hindi की शायरियों की एक बेहतरीन कलेक्शन लिख कर लाए हैं।
इस पोस्ट में आपको देवरानी के लिए जन्मदिन के बधाई संदेश के फोटो भी मिलेंगे। देवरानी जेठानी का रिश्ता अगर अच्छा होगा तो वह परिवार खुशहाल होगा इसीलिए इस रिश्ते को मजबूत बनाए रखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए
देवरानी जेठानी के जन्मदिन पर एक दूसरे को बधाई जरूर दें इससे रिश्ता और मजबूत होगा आइए चलते हैं देवरानी के लिए बधाई जन्मदिन संदेश की इस पोस्ट पर जो हमें उम्मीद है आपको पसंद आने वाली है:

Happy birthday wishes for devrani in hindi | देवरानी के लिए जन्मदिन के बधाई संदेश

तेरी आंखों में कभी आए ना पानी
खुशियों की तुझसे ही जुड़ी कहानी
बहन से बढ़कर है जो मुझे प्यारी
मुस्कान बने उसके चेहरे की निशानी
जन्मदिन की हार्दिक बधाई देवरानी!
Happy birthday wishes for devrani
फूलों की खुशबू हो आपके आंगन में
खुशियों की बहार हो आपके दामन में
है जन्मदिन पर आपके लिए ये दुआ
मुस्कुराहटें ही मुस्कुराहटें हो आपके आंचल में
छोटी बहन मेरी देवरानी को जन्मदिन मुबारक

हैप्पी बर्थडे विशेस फॉर देवरानी

हर फूल हर खुशबू आपको नसीब हो
दुनिया की हर ख़ुशी आपके करीब हो
देवरानी नहीं पगली बहन है तू मेरी
तेरे मुस्कुराने से ही मुझे मुस्कान नसीब हो
जन्मदिन की ढेरों बधाई बहन
Happy birthday wishes to devrani
ससुराल में जब से तू आई है
मानो बाबुल की खुशियाँ ले आई है
जरूरत थी एक बहन की मुझको
बन के देवरानी वो बहन आई है
बहन को जन्मदिन की बधाई है
जिन्दगी में खुशियों का खिलता गुलाब आए
सच हो हर ख्वाहिश आपकी ऐसा ख़्वाब आए
जन्मदिन पर आपके है यह दुआ देवरानी
कामयाबी का जिंदगी में आपकी हर खिताब आए
Wish you very happy birthday devrani ji
Happy birthday quotes for devrani
Happy birthday quotes for devrani

Happy birthday wishes for devrani in hindi

गुलाब सा महके नाम आपका
सूरज सा चमके मुकाम आपका
दुआ है खुदा से मेरी देवरानी
खुशियों से भरा हो ज़हान आपका
हैप्पी बर्थडे देवरानी जी
आपका आसमां आपकी यह जमीं हो जाए
हर आँसू आपका खुशियों की नमी हो जाए
दुआ है मिल जाए आपको इतनी खुशियाँ
कि जहां में खुशियों की कमी हो जाए
Happy Birthday devrani ji
Happy birthday for devrani
Happy birthday for devrani
अपनी हर हँसी आप पर कुर्बान कर देंगे
दिल में बसा के आपको भगवान कर देंगे
हर दिन हर पल हो आपका खुशनुमा
ख़ुदा के पास जा कर यह गुणगान कर देंगे
विश यू वेरी हैप्पी बर्थडे देवरानी जी

birthday wish images for devrani

चाँद की चांदनी तारों की टीम टीम
सूरज की चमक फूलों की खुशबू
बसंत की बहार इन सब की एक ही पुकार
जन्मदिन की बधाई आपको और ढेर सारा प्यार
देवरानी जी जन्मदिन मुबारक हो आपको
Happy birthday shayari for devrani
Happy birthday shayari for devrani
एक प्यारी सी देवरानी को मैंने जबसे पाया है
बहन माँगी और रब ने मुझे तुमसे मिलाया है
कभी टूटने मत देना देवरानी जेठानी के रिश्ते को
इस रिश्ते को ख़ुदा ने खुद अपने हाथों से बनाया है
मेरी प्यारी छोटी देवरानी को जन्मदिन की बधाई
पूरे परिवार को दिल से जो आपने प्यार दिया है
फूलों की ख़ुशबू और खुशियों का संसार दिया है
ख़ुदा आपको लंबी उम्र और ढेर सारा सुख दे
आपने हाथों से सजाकर हमें सुंदर परिवार दिया है
परिवार का ख्याल रखने वाली देवरानी को
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो
birthday shayari for devrani
birthday shayari for devrani
प्यार मोहब्बत और खुशियों की कहानी
परिवार की मुस्कान है उनकी निशानी
वह कोई और नहीं मेरी
बहन समान है मेरी छोटी देवरानी
Have a wonderful birthday devrani

best birthday wishes for devrani

जन्मदिन का खास दिन मुबारक हो आपको
दिल में बसा का हर ख़्वाब मुबारक हो आपको
आज आपका शुभ दिन जो लेकर आया है
इन सारी खुशियों की सौगात मुबारक हो आपको
दिल की गहराइयों से जन्मदिन मुबारक हो आपको
shayari for devrani
shayari for devrani
सच्चाई के रास्ते पर हमेशा आप अटल रहे
ज़िंदगी में खुशियों सी लहलहाती फसल रहे
आपके जन्मदिन पर है ये ख़ास दुआ रब से
ग़म का ना कोई ज़िंदगी में आपके दख़ल रहे
Happy Birthday my devrani ji
जिंदगी में सबसे अच्छा इंसान देखा
इंसान के रूप में भगवान देखा
लोग कहते हैं जिसे देवरानी
मैंने उस देवरानी मैं बहन का निशान देखा
Wishing you happy birthday

ये भी पढ़ें :-

देवों का देव मेरी देवरानी की हर मनोकामना पूरी करे
मिले इतनी खुशियाँ कि मुस्काना उसकी मजबूरी करे
Wish you super happy birthday devrani ji
हीरों में हीरा कोहिनूर हो आप
हमारे घर का गरूर हो आप
और क्या कहूँ आपके बारे में
हमारे परिवार का नूर हो आप
Happy Birthday my devrani ji
shayari for devrani in hindi
shayari for devrani in hindi

देवरानी के लिए जन्मदिन की बधाई

गुलाब का फूल आपके आगे कुछ नहीं
फूलों का बाग आपकी ज़िंदगी के आगे कुछ नहीं
सब कहते हैं चमकते चांद सितारे हसीन होते हैं
मगर आपकी खूबसूरती के आगे चाँद सितारे कुछ नहीं
जन्मदिन की बहुत-बहुत बधाई हो देवरानी जी
आज जन्मदिन आया है आपका
मिले खुशियाँ हज़ार
हम भले ही दूर हैं मगर
भेज रहे हैं आपको खूब प्यार
Wishing you best happy birthday
हर ख़ुशी का जुड़े रहा आपसे तार
चेहरे पर मुस्कुराहटें रहे आपके हज़ार
शुभ जन्मदिन के शुभ अवसर पर हम
भेज रहे हैं आपको शुभकामनाएँ अनंत बार
Happy Birthday to my lovely devrani
shayari devrani ke liye in hindi
shayari devrani ke liye in hindi
तेरे बिन घर सूना सूना लगता है
खुशियों का मज़ा गुनगुना लगता है
इसलिए हमेशा ही साथ रहना हमारे
आपके साथ सफ़र का मजा दोगुना लगता है
Happy Birthday my sweet devrani
आपके लिए रब से दुआ हजार माँगेंगे
खुशियाँ ही खुशियाँ मिले एसी बहार माँगेंगे
हम आप रहे सदा साथ मुस्कुराते हुए
ऐसा सुंदर स्वर्ग सा घर संसार मांगेंगे
Pyari devrani ko janmdin Mubarak
janmdin shayari devrani ke liye in hindi
janmdin shayari devrani ke liye in hindi
घर की तू ही महारानी है
भले ही मेरी देवरानी है
सदा मुस्कुराते ही रहना
तेरी मुस्कान ही हमारी जिंदगानी है
Happy Birthday devrani ji

happy birthday shayari image for devrani

देवरानी जेठानी के बीच में दरार ना आए
रिश्ते में हमारे कभी तकरार ना आए
हर साल खुशियाँ लेकर आए जन्मदिन आपका
ऐसा हो नहीं सकता कि तोहफ़े में हम
आपके लिए प्यार ना लाए
जन्मदिन की खूब-खूब बधाई

devrani janmdin shayari

ज़िंदगी में ना आए कभी कोई मुश्किल
सब कुछ मिले जो तुम करना चाहो हासिल
निरंतर बढ़ते जाओ आप कामयाबी के पथ पर
दुआ है कदमों के नीचे हो आपकी हर मंजिल
जन्मदिन की बधाई हो देवरानी जी!!
कामयाबी के पथ पर तुम आगे बढ़ो
बुलंदी की हर मंजिल पर तुम चढ़ो
तालियाँ बजनी शुरू हो जाए
जिस भी महफिल में तुम खड़ो
Happy birthday dear

happy birthday shayari image for devrani

आज जन्मदिन आया है
भर भर खुशियाँ लाया है
सदा रहो मुस्कुराते आप
दुआ में रब को यही सुनाया है
Dear devrani happy birthday
Dear devrani happy birthday
सूरज ने अपनी किरण भेजी है
फूलों ने अपनी ख़ुशबू भेजी है
चांद ने अपनी चांदनी भेजी है
कहीं रह ना जाए जन्मदिन की महफिल में
कोई कमी इसलिए तारों ने भी अपनी जगमग भेजी है
Many many happy return of the day dear devrani
देवर के दिल की महारानी को
घर की खुशियों की निशानी को
दिल की गहराइयों से जन्मदिन
मुबारक हो मेरी प्यारी देवरानी को
Happy birthday ji

Funny happy birthday to devrani in Hindi

आपकी खुशियाँ ही हमारी चाहत होगी
आपकी मुस्कान ही हमारी  राहत होगी
जन्मदिन की पार्टी तो देना पड़ेगी देवरानी जी
ना कोई बहाना ना कोई शिकायत होगी
Happy birthday to my devrani
happy birthday to devrani
देवरानी जी हर बार की तरह तुम बच नहीं पाओगी
मिर्ची डालेंगे केक में और तुम खा भी नहीं पाओगी
पार्टी तो देना पड़ेगी चाहे जितने मर्ज़ी बहाने कर लो
रुखा सुखा जन्मदिन इस बार मना नहीं पाओगी
Happy Birthday pyari devrani
 🎉😀
मेरी देवरानी बड़ी सियानी
हर बार बनाती नई कहानी
इस बार तो हमको पार्टी चाहिए
जन्मदिन में बस पिलाती पानी😀
 मजाकिया जन्मदिन की बधाई!
आज नहीं कोई चलेगा बहाना
आपके घर ही हम सबका होगा खाना
जन्मदिन की बधाई हो आपको देवरानी
पार्टी के बिना घर से हम होंगे नहीं रवाना
Sweet happy birthday devrani
funny happy birthday to devrani
हां तो दोस्तों देवरानी के लिए जन्मदिन की बधाई की पोस्ट happy birthday wishes for devrani in Hindi
आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएँ और देवरानी जेठानी के इस रिश्ते को प्यार मोहब्बत से सजाएं और घर परिवार को खुशहाल बनाएं।
धन्यवाद!

Related posts: