[BEST👍] 20+ मतदान पर शायरी | matdan par hindi shayari slogan

मतदान पर शायरीलोकतंत्र में मतदान की बहुत बड़ी अहमियत होती है जहां भी लोकतंत्र होता है वहां पर हर एक व्यस्त नागरिक को मतदान करने का अधिकार दिया जाता है इस अधिकार का इस्तेमाल वह चुनाव में अपनी पसंद के उम्मीदवार को वोट देने के लिए कर सकता है। हर नागरिक को मतदान के प्रति जागरूक होना चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान करके एक योग्य उम्मीदवार को विजई बनाया जा सके यही सशक्त लोकतंत्र की आधारशिला है। हमने देखा होगा चुनाव आयोग कई बार मतदाताओं को जागरूक करने के लिए तरह-तरह के आयोजन करता है और कई प्रकार के स्लोगन और शायरी का इस्तेमाल करके पोस्टरों के जरिए लोगों को संदेश देने का काम करता है आइए हमने भी मतदान पर कुछ शायरी व स्लोगन लिखने का प्रयास किया है जो हमें उम्मीद है आपको पसंद आएगी आइए पढ़ते हैं मतदान पर शायरी स्लोगन कोट्स

मतदान पर शायरी | मतदान जागरूकता शायरी

आओ मजबूत हिंदुस्तान करें
सोच समझकर मतदान करें

मतदान पर शायरी
मतदान पर शायरी स्टेटस स्लोगन कोट्स इन हिंदी

बिना सोचे समझे जिसने मतदान कर दिया
मानो उसने पांच साल पीछे हिंदुस्तान कर दिया

उंगली पर लगी स्याही लोकतंत्र की शान है
एक जागरूक मतदाता की पहचान है

मतदान पर स्लोगन

लोकतंत्र में हर वोट अमूल्य है
देश की तरक्की में
हर मतदाता का योगदान अतुल्य है

मतदान पर पोस्टर

जिस लोकतंत्र की रक्षा में शहिद हो गए कई जवान
आओ उस लोकतंत्र को मज़बूत करने के लिए करें मतदान

मतदान पर शायरी इमेज डाउनलोड
मतदान कोट्स, शायरी, स्लोगन्स इन हिंदी

मतदान कोट्स इन हिंदी

अपने मत का प्रयोग ना करना
लोकतंत्र में सबसे बड़ा गुनाह है

झूठे नेताओं को उनकी लियाकत दिखाओ
मतदान करते अपने वोट की ताक़त दिखाओ

याद रहे कोई वोट ना हो बेकार
मतदान है लोकतंत्र का आधार

मतदान दिवस पर स्लोगन इन हिंदी

सुबह उठकर पहले मतदान
फिर जलपान

मतदान पर शायरी | मतदान दिवस पर शायरी

जागरूक नागरिक की यही पहचान
हर बार करते हैं मतदान

Matdaan par shayari in Hindi

नये भारत की नई दिशा बनें
लोकतंत्र के पर्व का हिस्सा बनें

अपना फ़र्ज़ निभाएंगे
मतदान करने जरूर जाएंगे

यह भी पढ़ें: ईवीएम मशीन बेवफा शायरी

 

निर्भय और निडर होकर मतदान करें
खुद को मजबूत करके मजबूत हिंदुस्तान करें

मतदान पर हिंदी शायरी, स्लोगन्स, कोट्स

अपने बहुमूल्य मत का उपयोग जरूर करें
जो है अयोग्य उसको सत्ता से दूर करें

सत्ता के लोभियों का नशा चकनाचूर करें
आओ अपने मत की ताकत से उन्हें सत्ता से दूर करें

Matdan Hindi shayari, slogans and quotes

लोकतंत्र ने हमें मत करने का अधिकार दिया
लोकतंत्र का हमारे ऊपर क़र्ज़ है
इसलिए इस अधिकार उपयोग जरूर करें
क्योंकि मतदान करना हमारा फ़र्ज़ है

मतदान शायरी इन हिंदी

मतदान उसी के पक्ष में हो जो है उचित दावेदार
जो खड़ा हमेशा
क्षेत्र की आवाज़ बनकर वही है असली हकदार

देश की तरक्की की पहली सीढ़ी है मतदान
और देश की तरक्की में हो सब का योगदान

झूठ और फरेब की होगी हार
सही और ईमानदार को चुने हर बार

मतदान जागरूकता शायरी

कहीं अयोग्य की जीत ना हो जाए
इसलिए मतदान की अहमियत समझें

जागरूक मतदाता ही बनेगा
नए भारत का भाग्य विधाता

लोकतंत्र के पर्व का लुत्फ़ उठाइए
मतदान करके अपनी ताकत दिखाइए

Matdan jagrukta slogans shayari | rashtriya matdata diwas

लोकतंत्र की हिफाज़त के लिए लड़ना पड़ता है
अयोग्य को हराने के लिए
योग्य के पक्ष में मतदान करना पड़ता है

मतदान शायरी इन हिंदी

मतदान है मेरा अधिकार
जाने नहीं दूंगा वोट बेकार

नेताओं को अपनी ताकत दिखा दो अपने वोट से
मतदान करने मत जाना बिककर दारू और नोट से

मतदान पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी कि हमारी पोस्ट से अगर आपको कोई जागरूकता संदेश मिला है तो हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें और हमारे वेबसाइट से संबंधित कोई भी प्रतिक्रिया या सुझाव हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं हमें आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।

यह भी पढ़ें :

वादा नहीं विकास करेंगे शायरी

TOP]50+ दमदार प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी | Panchayat chunav