🇮🇳 50+ एक देश एक इलेक्शन पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

एक देश एक इलेक्शन पर शायरी स्टेटस कोट्स लिखने का विचार देश में हो रही एक देश एक चुनाव की चर्चा के बाद हमारे मन में आया। हर किसी की जुबान पर वन नेशन वन इलेक्शन के लाभ सुनने को मिल रहे हैं।

कोई कह रहा है पूरे देश में एक बार चुनाव हो जाने से बार-बार होने वाले चुनाव से और बार-बार आचार संहिता लगने से विकास कार्य में होने वाली बाधा से निजात मिलेगी।

कोई कह रहा है एक देश एक चुनाव हो जाने से देश पर पड़ने वाला आर्थिक बोझ कम हो जाएगा और बार-बार चुनाव में खर्च होने वाला पैसा देश के विकास कार्यों में लग पाएगा।

कोई कह रहा है प्रशासन ज्यादातर भी चुनावों में व्यस्त रहता है उसे भी जनता के कार्यों को करने का ज्यादा समय मिलेगा।

कोई कह रहा है राजनीतिक दलों द्वारा बार-बार रैलियां में बार-बार खर्च किए जाने वाला पैसा भी काम होगा।
कोई कहता है एक देश एक चुनाव होने पर नेता लोग ज्यादातर रैलियों में व्यस्त रहते हैं वह भी एक बार चुनाव हो जाने पर इस रैलियों में कम जनता के कामों में ज्यादा समय दे पाएंगे।

एक देश एक इलेक्शन पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

एक देश एक इलेक्शन
देश हित में करना सही नेता का सिलेक्शन

एक देश एक इलेक्शन
देश हित के लिए अनिवार्य होना चाहिए
विरोध की इसमें गुंजाइश नहीं
एक देश एक इलेक्शन का निर्णय सबको स्वीकार्य होना चाहिए

एक देश एक इलेक्शन को अपना समर्थन दीजिए
देश के ऊपर से आर्थिक बोझ कम करने का समर्थन कीजिए

वन नेशन वन इलेक्शन शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

देर से ही सही मगर सरकार ने
एक देश एक इलेक्शन पहल की तो सही
भरोसा रखिए यह वही सरकार है जिसने
दशकों से लंबित समस्याएं हल की तो सही है

एक देश एक चुनाव का विरोध वही करेंगे
जो देश हित की बजाय परिवार हित आगे रखते हैं

रोज-रोज के चुनाव से फुर्सत मिले तो
देश तेजी से तरक्की करेगा
बढ़ते भारत की नींव को तेजी से पक्की करेगा

One nation one election slogans quotes in Hindi

एक देश एक चुनाव के फैसले पर मोहर लगाइए
भारत सरकार है अनुरोध अब और ना देर लगाइए

पूरे देश की है यही आवाज़
एक देश एक चुनाव का बने रिवाज़

एक देश एक चुनाव पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

एक देश एक चुनाव के लिए करो सहयोग
जनता के पैसे का न हो अब और दुरुपयोग

बार-बार के चुनाव का दौर ख़त्म होना चाहिए
पूरे देश में चुनाव एक बार संपन्न होना चाहिए

रोज-रोज के चुनाव से देश थक चुका है
मेरे देश को और ना थकाईए
है गुजारिश सरकार से
पूरे देश में चुनाव एक बार ही करायीए

बार-बार के चुनाव में समय और पैसा व्यर्थ जाता है
दोनों बचेंगे अगर पूरे देश में एक ही बार चुनाव हो जाता है

एक देश एक चुनाव पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

बार-बार चुनाव और बार-बार आचार संहिता लगने से
अब नहीं रुकेगी विकास की रफ्तार
क्योंकि अब पूरे देश होने वाले हैं चुनाव सिर्फ़ एक बार

हर तरफ एक देश, एक इलेक्शन की चर्चा है
सब कह रहे हैं बार-बार चुनाव देश पर व्यर्थ का खर्चा है

वन नेशन वन इलेक्शन स्लोगन एस कोट्स इन हिंदी

एक देश एक चुनाव का सपना अब होगा साकार
क्योंकि इस ओर मजबूती से बढ़ रही है भारत सरकार

एक देश एक चुनाव से देश तेजी से विकसित होगा
एक देश एक चुनाव से देश में बदलाव अप्रत्याशित होगा

ये भी पढ़ें:

एक देश एक चुनाव पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी पढ़ने के लिए आप सभी बुद्धिजीवियों का धन्यवाद आप भी एक देश एक इलेक्शन पर अपने विचार हमसे साझा कर सकते हैं आप क्या सोचते हैं अगर देश पूरे देश में सभी विधानसभाओं और लोकसभा का चुनाव एक साथ कर दिया जाए तो देश का क्या फायदा क्या नुकसान होगा हमें कोमेंट्स या ईमेल के माध्यम से बताएं।