इस्तेमाल शायरी इन हिंदी “लोग इस्तेमाल करके ऐसे फेंक देते हैं जैसे चाय पीने के बाद डिस्पोजल गिलास” इस पोस्ट में हम लिख कर लाए हैं स्वरचित ताज़ा इस्तेमाल करना शायरी स्टेटस कोट्स हिंदी में। आज हम अपने आसपास देख रहे हैं कि कैसे आजकल लोग रिश्तो का इस्तेमाल अपने मतलब के लिए कर रहे हैं।
सही मायने में लोग रिश्तो की अहमियत भूलते जा रहे हैं और रिश्ते स्वार्थ और मतलब की भेंट चढ़ते जा रहे हैं। कोई इंसान रिश्ता निभाने से पीछे नहीं हटता तो दूसरा इंसान उस रिश्ते को इस्तेमाल करके ऐसे भूल जाता है जैसे जानता ही नहीं है। शायरी के इस अंक में हमने इस्तेमाल शब्द पर कुछ स्वरचित शायरी गढ़ने का प्रयास किया है उम्मीद है आप सबको पसंद आएगी।
इस्तेमाल शायरी इन हिंदी | Istemal Karna shayari in Hindi
लोग इस्तेमाल करके ऐसे फेंक देते हैं जैसे
चाय पीने के बाद डिस्पोजल गिलास

वो कोई और ज़माना था जब इश्क होता था
आज तो इश्क भी इस्तेमाल होता है
लगता है मैं इस्तेमाल होने के लायक नहीं बचा ?
क्योंकि कई दिन हो गए
मुझे मेरे अपनों ने याद नहीं किया !
जो लोग ख़ुद से ज़्यादा दूसरों का ख्याल रखते हैं
ये ज़माने वाले उन्हीं का ज़्यादा इस्तेमाल करते हैं
हम जितने ज्यादा अच्छे होते गए
उतने ज्यादा इस्तेमाल होते गए
आजकल लोग इश्क कम
इस्तेमाल ज़्यादा करते हैं
इस्तेमाल करना शायरी
ज़रूरत के हिसाब से रिश्ते जोड़े जाते हैं यहां
इस्तेमाल पूरा हो जाने के बाद
अपने ही बीच सफ़र में छोड़े जाते हैं यहां
जब तक इस्तेमाल कर सकते थे
जब दवाई की तरह मुझे ख़ूब इस्तेमाल किया
जब लगा एक्सपायरी डेट हो गई है
तो मेरे अपनों ने ही मुझे फेंक दिया
वो कहते है ना पहले इस्तेमाल करो फिर विश्वास करो
हम विश्वास करते गए और लोग
इस्तेमाल करते गए

इस्तेमाल पर हिन्दी शायरी
जीत कर भी अपनों के लिए हार होता गया
हर बार नई चाल का शिकार होता गया
ज़रूरत के हिसाब से ख़ूब इस्तेमाल हुआ
और फिर धीरे-धीरे अपनों के लिए बेकार होता गया
हमें दर्द की परवाह नहीं क्योंकि
बात अपनों की खुशी की थी
इसलिए हम अनजान बने रहे
और इस्तेमाल होते रहे
Istemal shayari in Hindi
जब तक थी ज़रूरत तब तक इस्तेमाल हुए
फिर हम अपनो के लिए फ़िज़ूल हो गए
ज़रूरत के हिसाब से बिठाया सर आंखों पर
मतलब निकलते ही चरणों की धूल हो गए
इस्तेमाल शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी
हद से ज्यादा शराफत ही हमारा गुनाह हो गया
जितना हमने अपना दिल साफ़ रखा
उतना ही इस्तेमाल होते गए और
हमारा जीवन स्वा हो गया
रिश्ते इस्तेमाल करने के लिए नहीं
निभाने के लिए होते हैं
जहां रिश्ते इस्तेमाल होने लग जाए
वहां से दूरी बना लेना ही बेहतर है
इस्तेमाल करना शायरी स्टेटस, कोट्स इन हिंदी
किसी का इस्तेमाल करके
यह मत समझना कि सामने वाला बेवकूफ है
मगर एक बार यह ज़रूर सोचना कि
सामने वाला सब जानते हुए भी चुप है
लोग उन्हीं की वफ़ा पर सवाल करते हैं
ज़माने वाले जिनका इस्तेमाल करते हैं
इस्तेमाल शायरी
तुम्हें वही धोखा देते हैं यहां
दिन रात तुम जिनका ख़्याल करे
इतना भरोसा मत कर किसी पर
कि लोग जमकर तुम्हारा इस्तेमाल करे
Istemal shayari in Hindi
दो तरह के लोगों ने मेरा खूब इस्तेमाल किया
एक वो जिन पर मैंने विश्वास किया
दूसरे वो जिन्हें मैंने अपना बनाने का प्रयास किया

इस्तेमाल करना शायरी, स्टेटस
लाख बार धोखा खाने के बावजूद भी
हम मानते ही नहीं है
और लोग इस्तेमाल करके ऐसे भूल जाते हैं
जैसे जानते ही नहीं है
Istemal Karna shayari, quotes in Hindi
ढूंढने निकले हैं वो ऐसा शख्स जो उनका ख्याल करे
वो जो ख़ुद दूसरों का इस्तेमाल करते हैं
जब ज़रूरत होती है याद बेमिसाल करते हो
दोस्ती निभाते हो या फिर इस्तेमाल करते हो
इस्तेमाल शायरी हिन्दी में
रिश्ते तो बहुत है ज़माने में मगर
कोई निभा रहा है कोई इस्तेमाल कर रहा है
दोस्त और दोस्ती की नियत सच्ची है तो
दोस्ती पर कभी सवाल मत करो
चाहते हो कि दोस्ती ताउम्र रहे तो
दोस्ती निभाओ दोस्ती का इस्तेमाल मत करो
ये भी पढ़ें:
- विश्वास पर धोखा शायरी
- किसी अपने से धोखा खाने पर शायरी
- दोस्ती टूट जाने पर हिंदी शायरी
- जिंदगी पर हिंदी शायरी
- मुस्कान पर हिंदी शायरी
इस्तेमाल शायरी इन हिंदी कि हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद आप सभी पाठकों का बेशुमार प्यार मिल रहा है इसके लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया।
इस्तेमाल करना शायरी की हमारी और पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। प्यारे पाठको हमारी इस वेबसाइट पर हर शायरी अपनी खुद की लिखी हुई है बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो हमारी लिखी हुई शायरी को कॉपी करके अपनी साइट पर डालते हैं। ऐसे चोरों से सावधान। अगर आपको भी शायरी लिखने का शौक है और आप अपने नाम के साथ हमारी वेबसाइट पर अपनी लिखी शायरी या कोई लेख प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो हमें कमेंट के माध्यम से या फेसबुक के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं।
हमारी वेबसाइट से संबंधित कोई भी सुझाव या प्रतिक्रिया हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद!
