[अग्निवीर 2024] अग्निपथ योजना शायरी स्टेटस कोट्स | Agneepath scheme status quotes in Hindi
अग्निपथ योजना शायरी स्टेटस कोट्स व अग्नि वीरों पर हिंदी शायरी स्टेटस कोट्स पढ़ने से पहले हम आप सब पाठकों को बता दें कि भारत सरकार द्वारा देश के युवाओं के लिए अग्नीपथ योजना की घोषणा की है जिसकी योग्यता दसवीं पास व 17.5 साल उम्र रखी गई है। अग्नीपथ योजना के अंतर्गत जो युवा इस स्कीम में शामिल होंगे उन्हें अग्निवीर के नाम से जाना जाएगा। तो आइए पढ़ते हैं Agneepath Yojana shayari status quotes in Hindi
अग्निपथ योजना शायरी स्टेटस कोट्स | अग्नि वीरों पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
अग्निपथ पर चलने वाला अग्निवीर ही कहलाया है
अग्नीपथ योजना ने भी यही दोहराया है
अग्निपथ योजना देश के नौजवानों के लिए भी और
देश की सरकार के लिए भी अग्निपथ से कम नहीं होगी
यह एक बदलाव की शुरुआत है लेकिन
यह शुरुआत देश के गद्दारों को हज़म नहीं होगी
अग्निपथ शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
अग्निपथ योजना देश के युवाओं में
देश प्रेम की भावना को और मजबूती देगी
वैसे तो है ख़ूबसूरत मेरा हिंदुस्तान
मगर इस ख़ूबसूरती को और ख़ूबसूरती देगी
Agneepath quotes in Hindi
जब विदेशों में अग्निपथ जैसी योजना लागू हो सकती है तो
हिन्दुस्तान में क्यों नहीं हो सकती ?
नकारात्मकता फैलाने वालों
तुम्हारे मन में सकारात्मकता क्यों नहीं हो सकती?
अग्नीपथ स्कीम पर हिंदी शायरी स्टेटस कोट्स
अग्निपथ पर चलकर आओ अग्निवीर बनें
काम को पूजा मानने वाले हम कर्मवीर बनें
राष्ट्रप्रेम की भावना भरी हो कूट-कूट कर
आओ ऐसे राष्ट्र प्रेमी हम राष्ट्रवीर बनें
ये भी पढ़ें: [TOP 10+] नूपुर शर्मा शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
अग्नीपथ योजना युवाओं को सशक्त बनाएगी
देश प्रेम की भावना हर युवा में खुब जगाएगी
प्रशिक्षित युवाओं को यह अग्नीपथ योजना
बनाकर अग्निवीर उनका आत्मविश्वास बढ़ाएगी
अग्निवीर योजना पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
अग्नि पथ पर चलकर देश का युवा
अब समाज में बदलाव लाएगा
आत्मसम्मान और आत्मविश्वास के साथ
जब देश का युवा अग्निवीर बनकर आएगा
फौजी (अग्निवीर) कितना भी खडूस हो गद्दार नहीं हो सकता
देश हित की योजनाओं का जो बहिष्कार करे
उसे कभी भी देश से प्यार नहीं हो सकता
अग्नीपथ योजना पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
होगा राष्ट्रहित के लिए समर्पण भाव से ओतप्रोत
अग्नीपथ पर तपकर अग्निवीर जब निकलेगा
और जब सेना में प्रशिक्षित होकर करेगा सेवा विभिन्न क्षेत्रों में
तो काम चोरी और भ्रष्टाचार उन क्षेत्रों में नहीं मिलेगा
अग्निपथ योजना पर शायरी स्टेटस स्लोगन्स कोट्स इन हिंदी की यह पोस्ट भारत सरकार की अग्निपथ योजना Agneepath scheme के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए लिखी गई है अगर आपको लिखी गई यह शायरी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर व्हाट्सएप, फेसबुक इंस्टाग्राम या अन्य किसी भी सोशल मीडिया के माध्यम से जरूर शेयर करें ताकि इस योजना के प्रति जागरूकता वह सकारात्मकता फैलाई जाए।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें
- [Top 20 Best] देशभक्ति शायरी पाकिस्तान के खिलाफ
- [Best 10+] वीरता का संदेश देने वाली कविता | बलिदान पर कविता
- [BEST 20+] Rashtriya shayari in Hindi | देश भक्ति शायरी
- [Motivational] समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें
अगर इतना ही अच्छा लगता हैं अग्निवीर तो चलोगे 04 साल के लिए बॉर्डर पर?
Good effort bro
Keep doing this