“हो जाऊँ शहीद मगर ज़िंदा मुझे वतन चाहिए मंजूर नहीं कोई दूसरा रंग ना कोई वस्त्र मर जाऊँ तो केवल तिरंगा मुझे कफ़न चाहिए”राष्ट्रीय शायरी |rashtriya shayari फोकस हिंदी डॉट कॉम के सभी पाठकों को हमारा जय हिंद।
rashtriya shayari in Hindi की पोस्ट में आप सबका सवागत है। प्यारे दोस्तों हमारे देश कई वीर बलिदानी हुए जिन्होंने अपने देश के लिए जान तक न्योछावर कर दी। ऐसे वीर सपूतों को वीर जवानों को हम शत शत नमन करते हैं हमारी यह पोस्ट राष्ट्रीय शायरी इन हिंदी उन्ही राष्ट्र के अमर बलिदानियों को समर्पित है।
इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं राष्ट्रीय एकता पर शायरी rashtriy Ekta per shayari | देशभक्ति शायरी | shayari desh bhakti, rashtriya shayari new | वतन शायरी watan शायरी | देशभक्ति शायरी इमेज | desh bhakti shayari image | जोशीली देशभक्ति शायरी | देशभक्ति राष्ट्रीय शायरी | Desh bhakti rashtriya shayari image हमें उम्मीद है आप सब को जरूर पसंद आएगी। तो आइए दोस्तों पढ़ते हैं दमदार 21 राष्ट्रीय शायरी इन हिंदी:
[Top 21] Rashtriya Shayari in Hindi | दमदार 21 राष्ट्रीय शायरी इन हिंदी | Desh bhakti Rashtriya Shayari
अपने राष्ट्र की हिफाज़त के लिए मर मिटेंगे
अगर जान भी देनी पड़ी तो पीछे नहीं हटेंगे
कुर्बान कर देंगे सब कुछ इस हिंद की खातिर
जो हाथ उठा इसकी ओर वो हाथ धड़ से कटेंगे
हमारा राष्ट्र भारत जहां में सबसे प्यारा है
हर एक भारतीय की आंखों का तारा है
यह मेरा है ना तेरा है, आधा है ना अधूरा है
हिंदू मुस्लिम सिख इसाई सब का सारा का सारा है
Tiranga par shayari
हो जाऊँ शहीद मगर ज़िंदा मुझे वतन चाहिए
हिंदुस्तान से हर दरिंदा मुझे ख़तम चाहिए
मंजूर नहीं कोई दूसरा रंग ना कोई वस्त्र मुझे
मर जाऊँ तो केवल तिरंगा मुझे कफ़न चाहिए
राष्ट्र के लिए शहीदों के बलिदान को सलाम
जिन्होंने राष्ट्र हित के लिए जान कर दी कुर्बान
आओ उन वीर बलिदानियों को कर लें याद
जिन की बदौलत शान से खड़ा है हिंदुस्तान
राष्ट्रीय एकता पर शायरी Rashtriya Ekta per shayari
तो दोस्तों आपको कैसी लगी rashtriya shayari in Hindi की लिखी हमारी यह पोस्ट। पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के माध्यम से जरूर शेयर करें। hane हमारी इस वेबसाइट में आप ऐसे ही आते रहे और हम आपके लिए बेहतरीन शायरियां लेकर आते रहे आप सभी को जय हिंद! भारत माता की जय! वंदे मातरम! इंकलाब ज़िंदाबाद!
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें