जानिए अमीर आदमी कैसे अमीर होते हैं | Assets kya hota hai Hindi me

Assets kya hota hai Hindi me : अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि असल में अमीर कैसे बनते हैं और हमारी असली संपत्ति क्या होती है जो हमें अन्य लोगों से अलग बनाती है इस पोस्ट में हम आपको असली संपत्ति के बारे में बताएंगे तो आइए पढ़ते हैं असेट्स क्या होती है assets kya hoti hai Hindi me

अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो जानिए संपत्ति क्या होती है, जो अमीरों को और अमीर बनाती है | jaane Assets kya hota hai Hindi me

अगर संपत्ति ( Assets ) को परिभाषित किया जाए तो संपत्ति हर वह चीज़ है जो हमारी आय ( income ) को बढ़ाती है। आसान शब्दों में कहा जाए तो हर वो वस्तु जिससे हमारी आमदनी होती है उसे संपत्ति कहते हैं।

Assets kya hota hai Hindi me
Assets kya hota hai Hindi me

उदाहरण के लिए किराए पर दी गई दुकान, किराए पर दी गई गाड़ी, बैंक में रखा हुआ पैसा, investment ( निवेश ) के लिए खरीदी गई ज़मीन, यहां तक की वह इंसान भी आपकी एसेट्स ( संपत्ति ) हैं जो आपके लिए काम करते हैं अर्थात आप के लिए नौकरी करते हैं। इसीलिए आप किसी कंपनी या किसी सरकार के लिए नौकरी करते हैं तो आप असलियत में अपने लिए नहीं बल्कि उस कंपनी के मालिक और उस सरकार के लिए काम करते हैं जो काम के बदले में आपको पैसा देते हैं इसीलिए आप उस कंपनी और उसे सरकार की संपत्ति की सूची में आते हैं।

अमीर आदमी और अमीर तथा ग़रीब आदमी और ग़रीब क्यों होता जा रहा है ?

ग़रीब आदमी के और ग़रीब होने का सबसे बड़ा कारण यही है की ग़रीब आदमी को Assets ( संपत्ति ) kya hoti hai इसकी समझ नहीं होती। वहीं दूसरी तरफ अमीर आदमी बहुत अच्छी तरह जानता है कि असली संपत्ति क्या होती है इसीलिए वह ज्यादा से ज्यादा ध्यान असेट्ज इकट्ठा करने में लगाता है ताकि इन एसेट्स के माध्यम से उसकी आए में लगातार वृद्धि होती रहे चाहे वह काम करें या ना करें।

वहीं दूसरी तरफ ग़रीब आदमी कड़ी मेहनत करता है ताकि वह ज्यादा पैसा कमा सके लेकिन संपत्ति ( Assets ) के बारे में जानकारी ना होने के कारण Assets इकट्ठा नहीं कर पाता। इसीलिए उसकी आय का एकमात्र साधन उसकी तनख्वाह होती है इसीलिए वह गरीबी से निकल नहीं पाता और अमीर आदमी और अमीर होता जाता है।

ये भी पढ़ें : TOP 10 कम पैसे में शुरू होने वाले छोटे बिज़नेस आईडिया 2022

अब आप समझ चुके होंगे की असली संपत्ति ( असेट्स ) क्या होती है जो अमीरों को अमीर बनाती है। आइए अब समझते हैं असेट्स कितने प्रकार की होती है ।

संपत्ति कितने प्रकार की होती है ( types of assets in Hindi ) ?

  • करंट असेट्स ( चल संपति )
  • नॉन करंट असेट्स ( अचल संपत्ति )
  • टेंजिबल असेट्स ( भौतिक संपत्ति )
  • इनटेंजिबल असेट्स ( अमूर्त संपत्ति )

ये विभिन्न प्रकार की assets kya hota hai Hindi me और आसान भाषा में समझना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आपको हमारे द्वारा दी गई असेट्ज पर जानकारी कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव जरूर भेजें।

प्यारे पाठको अगर आप भी अमीर बनना चाहते हैं तो सबसे पहले एक काम करिए कि और वह काम है अपनी संपत्ति को बढ़ाएं और इस संपत्ति को बढ़ाने के लिए आज से नहीं बल्कि अभी से काम शुरू कर दें।
धन्यवाद।

FAQ:

सवाल: एसेट का मतलब क्या होता है?

जवाब: वह सम्पति जो हमारी आय करती है.

सवाल: एसेट कितने प्रकार के होते हैं?

जवाब: मुख्यत एसेट चार प्रकार के होते हैं।

सवाल: करंट असेट्स में क्या क्या आता है?

जवाब: घर में मौजूद नकद, बैंक में मौजूद नकद, स्टॉक शेयर ।

सवाल:  क्या कार एक tangible asset है?

जवाब: नहीं ।

सवाल: क्या बैंक अकाउंट या बैंक में रखा हुआ पैसा tangible asset है?

जवाब: हाँ ।