[TOP] Trending best life shayari in hindi | Emotional shayari on life in hindi
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका best life shayari in hindi की इस Post में। दोस्तों कल की चिंता में बहुत से लोग आज को जीना भूल जाते हैं यह जानते हुए भी कि कल किसने देखा है। आज अगर फिसल गया तो कल गुजरे लम्हों को याद करके पछतावा करने से कहीं ज्यादा अच्छा है कि आज के पल आज ही जी लें। best zindagi shayari in hindi
Best life shayari in hindi | Emotional shayari on life in hindi | Famous shayari on life in hindi
01.
जिंदगी का दरवाज़ा खोल तो सही
लब ख़ामोश क्यों है कुछ बोल तो सही
घुल ही जाएगी हर रिश्ते में मिठास
लफ़्ज़ों में अपने मिठास घोल तो सही
02.
डगर डगर मौत की है हमसफ़र जिंदगी
मौत एक सत्य जिसका, है सफ़र ज़िंदगी
दूरी कट रही थी मौत, बढ़ रही थी ज़िंदगी
जंग मौत जीत गई, लड़ रही थी ज़िंदगी
Scroll down for more image
03.
जहाँ आप शहर देख रहे हो
ठीक वहीं पहले ज़िंदगी बस्ती थी
मेरा मतलब है वहाँ जँगल हुआ करता था
04.
जो कहता था
मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
आज जमीं पर बेजान पड़ा है
सुना है कोई मौत मिलने आई थी
05.
रफ़्ता – रफ़्ता शहर बढ़ता गया
ज़िंदगी सिकुड़ती गई
06.
हमने सहना क्या सीख लिया
ज़िंदगी बेरहम होती गई
best life shayari in hindi
Also Read birthday wish shayari in hindi
07.
किसी ने पूछ लिया ज़िंदगी किसे कहते हैं
मैंने गाँव कह दिया
08.
ज़िंदगी और मौत में फर्क समझना है तो
शहर और गाँव में फर्क समझ लो
09.
ज़िंदगी के असूल इतने भी ना बनाओ
कि असूल याद करते करते जिंदगी जीना भूल जाओ
10.
सारे पन्ने खाली थे
और जिंदगी की सारी स्याही खर्च हो गई
11.
ज़िंदगी के कुछ असूल रखो मगर
उसूलों पर जिंदगी मत रखो
12.
सूना है ज़िंदगी बड़ी शान से जीता था
मगर मौत शानो शौकत कहाँ देखती है
unique best life shayari in hindi
13.
ज़िंदगी से लंबा इंतजार ना हो जाए
जल्दी लौट आना कहीं देर ना हो जाए
14.
एक नन्ही किलकारी से लेकर
एक बूढ़ी मरती ख़्वाहिश तक
जिंदगी का हर लम्हा इम्तिहान है
15.
जो लोग गाँव छोड़ शहर बस गए थे
जब शहरों में करोना फैला तो अपना गाँव ढूँढने लगे
इसलिए कहते हैं गाँव से जुड़े रहें, जिन्दगी से जुड़े रहें
16
जिंदगी का सफ़र और तन्हाईयाँ।
भीड़ सी है मगर दौर तन्हाईयाँ।
17.
इंसान ने जिंदगी का तमाशा बनाया है
शरारत ज़िंदगी ने की तो हंगामा कैसा
best life shayari in hindi
18.
नासमझ है वो जो इश्क जिंदगी से करते हैं
जिंदगी तुझसे इश्क है जिसको वो हम नहीं
क्यों नादान जीते जी जिंदगी गमगीन करते हैं
मिट भी जायें हम वतन के वास्ते तो गम नहीं
19.
एक सिगरेट की तरह साँसें जितनी ज़ोर से खींचोगे
ज़िंदगी उतनी ही तेज़ी से खत्म होगी
20.
फर्क इतना है शतरंज की रानी राजा के लिए लड़ती है
और ज़िंदगी की रानी राजा से लड़ती है
21.
ज़िंदगी में चाहे कोई भी राह पकड़ लो
जाएगी मौत तक ही
22.
ज़िंदगी तो उसने जी है जिसकी कबर पर ज़माना सदियों बैठ रोए
वरना क़ब्रिस्तान तो भरे पड़े हैं लाशों के बोझ से
23.
जनाजे में भीड़ देखकर पता लगता है कि
बंदे ने ज़िंदगी में कुछ अच्छे काम किये हैं
24.
मौत तो सबकी होनी है मगर
जीते जी जिंदा लोगों में गिनती तो होनी चाहिए
25.
जिंदगी भी मुझे छोड़ने पर अड़ी है
कहती है इश्क मुझे पूछ कर किया था क्या ?
26.
अकेले तो ज़िंदगी किसी से खेल नहीं सकती
जरूर तुम भी जिंदगी के साथ खेलते होंगे
27.
मुर्दों मैं तो गिनती सभी की होगी
मगर बात जिंदों की गिनती की है
28.
सीखता तो आदमी ज़िंदगी की ठोकर से है
स्कूल तो इसलिए जाता है
ताकि स्कूल वालों की रोजी रोटी चलती रहे
Famous shayari on life in hindi
बहुत से लोग गुमनाम ही मर जाते हैं
ज़िंदगी जीने का तरीका हर किसी को कहाँ आता है
ये भी पढ़ें :- Famous shayari on life in Hindi
हेलो दोस्तों आपको Famous shayari on life in hindi | life shayari in hindi पर लिखी हमारी शायरी कैसी लगी हमें कमेंट करके बतायें आपको कौन सी शायरी सबसे अच्छी लगी आपका एक कमेंट हमरा हौंसला बढ़ता है और हमे और अच्छा लिखने को प्रेरित करता ह।
धन्यवाद !!!
धन्यवाद !!!
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें