[BEST 15+] चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप पर हिंदी शायरी | Chunav chinh gubbara per Hindi shayari
चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी खोजने वालों के लिए हम लेकर आए हैं बेहतरीन गुब्बारा चुनाव चिन्ह पर हिंदी शायरी जो हमें पूरी उम्मीद है आपको पसंद आएगी अगर आप का चुनाव चिन्ह घुवारा नहीं कोई और है तो आप अपने चुनाव चिन्ह पर शायरी लिखवाना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके बताएं। जिसके जितने ज्यादा कमेंट होंगे हम पहले उसी पर शायरी लिखेंगे। आइए पढ़ते हैं चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी, स्टेटस, स्लोगन कोट्स।
चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी | Chunav chinh gubbara per Hindi shayari
गांव के विकास का बदलेगा नजारा
नियत है सच्ची, सोच है अच्छी
अपना चुनाव चिन्ह है गुब्बारा
![[BEST 15+] चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप पर हिंदी शायरी | Chunav chinh gubbara per Hindi shayari 1 चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/04/चुनाव-चिन्ह-गुब्बारा-पर-हिंदी-शायरी.jpg)
गांव की जनता ने मिलकर पुकारा
इस बार विजयी होगा चुनाव चिन्ह गुब्बारा
चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी स्टेटस स्लोगन्स कोट्स
गांव वासियों ने इस बार ठान लिया है
चुनाव चिन्ह गुब्बारे को विकास मान लिया है
![[BEST 15+] चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप पर हिंदी शायरी | Chunav chinh gubbara per Hindi shayari 2 चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी | चुनाव चिन्ह शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/04/चुनाव-चिन्ह-गुब्बारा-पर-हिंदी-शायरी-चुनाव-चिन्ह-शायरी.jpg)
क्षेत्र की जनता जाग चुकी है
बेईमानों की टोली भाग चुकी है
Chunav chinh gubbara per Hindi shayari status slogans quotes
चुनाव चिन्ह गुब्बारा जब विजई होगा
बेईमानों के लिए ये बड़ा दुखदाई होगा
चुनाव चिन्ह द्वारा यदि विजई हुआ तो
जनता के एक एक पैसे का हिसाब होगा
गांव का भविष्य उन्नत
बेईमानों का भविष्य ख़राब होगा
पढ़े लिखे को गांव का मुखिया बनाना है
चुनाव चिन्ह गुब्बारे के सामने वाला बटन दबाना है
चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी स्टेटस
क्षेत्र के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे
सिर्फ चुनाव जीतना ही मकसद नहीं है हमारा
अब तक जो विकास के काम कोई नहीं कर सका
हर वो काम करेगा चुनाव चिन्ह गुब्बारा
जिनकी सोच में क्षेत्र का विकास सर्वोपरि है
ऐसे उम्मीदवारों को जिताना ही समझदारी है
चुनाव चिन्ह गुब्बारा हिंदी शायरी स्टेटस कोट्स
हर बार की तरह
इस बार भी धोखा मत खाना
जिन्होंने पांच साल जी भर के लूटा उन
भ्रष्टाचारियों की बातों में मत आना
![[BEST 15+] चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप पर हिंदी शायरी | Chunav chinh gubbara per Hindi shayari 3 चुनाव चिन्ह गुब्बारा शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/04/चुनाव-चिन्ह-गुब्बारा-शायरी-.jpg)
पंचायत चुनाव का दिन होगा
गुब्बारा चुनाव चिन्ह होगा
चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप हिंदी शायरी स्टेटस कोट्स
कमजोरो और जरूरतमंदों का सहारा
आपका चाहिता चुनाव चिन्ह गुब्बारा
हर तरफ विकास की बहेगी धारा
जब आपके सहयोग से
विजई होगा चुनाव चिन्ह गुब्बारा
गुब्बारा चुनाव चिन्ह पर हिंदी शायरी
सबका नारा सबका सहारा
चुनाव चिन्ह गुब्बारा गुब्बारा
बेईमानों के मंसूबों पर आओ चोट दे
चुनाव चिन्ह गुब्बारे के पक्ष में वोट दें
![[BEST 15+] चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप पर हिंदी शायरी | Chunav chinh gubbara per Hindi shayari 4 चुनाव चिन्ह गुब्बारा हिंदी शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/04/चुनाव-चिन्ह-गुब्बारा-हिंदी-शायरी-.jpg)
चुनाव चिन्ह गुब्बारा पर हिंदी शायरी स्टेटस लोगन कोर्स किया हमारी अपोस्ट आपको कैसी लगी अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया जरूर दें किसी भी चुनाव जीत पर शायरी लिखवाने के लिए हमें कमेंट करें और फेसबुक पेज को फॉलो करें।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:
- चुनाव चिन्ह कंप्यूटर पर हिंदी शायरी
- चुनाव चिन्ह बल्लेबाज़ पर शायरी
- चुनाव चिन्ह किताब पर हिंदी शायरी
- चुनाव चिन्ह कन्नी पर हिंदी शायरी
- चुनाव चिन्ह अंगूरों का गुच्छा पर हिंदी शायरी
- गावं का मुखिया चुनाव पर हिंदी शायरी
- वादा नहीं विकास करेंगे हिंदी शायरी
- प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी
![[BEST 15+] चुनाव चिन्ह गुब्बारा छाप पर हिंदी शायरी | Chunav chinh gubbara per Hindi shayari 5 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें