अब नहीं जाना पड़ेगा मंडी या सरकाघाट- धर्मपुर क्लिनिकल लैबोरेट्री कम्पलीट बॉडी चेकउप

अब मंडी या सरकाघाट जाने की जरूरत नहीं धर्मपुर क्लिनिकल लैबोरेट्री में उपलब्ध है सारे मेडिकल टेस्ट।

जी हां आपने सही पढ़ा अब धर्मपुर के लोगों को कोई भी ब्लड टेस्ट करवाने के लिए सरकाघाट या मंडी जाने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अब आपके अपने धर्मपुर में धर्मपुर क्लिनिकल लैबोरेट्री खुल चुकी है। जहां पर आप पूरी बॉडी के टेस्ट और ब्लड से संबंधित किसी भी प्रकार की जांच करवा सकते हैं। आगे आप जानोगे Dharampur clinical laboratory में कौन कौन से टेस्ट उपलब्ध हैं

मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए मंडी या सरकाघाट जाना पड़ता था

धर्मपुर में ज्यादातर मेडिकल टेस्ट की सुविधा उपलब्ध ना होने के कारण बहुत से मरीजों को अपने मेडिकल टेस्ट करवाने के लिए सरकाघाट या फिर मंडी जाना पड़ता था जिसके कारण समय के साथ साथ धन की भी बर्बादी होती थी। साथ में शारीरिक व मानसिक पीड़ा अलग से होती थी। इस परेशानी को धर्मपुर की जनता कई दिनों से कई सालों से झेल रही थी। इस परेशानी को दूर करने के लिए धर्मपुर में खुल गई है धर्मपुर क्लिनिकल लैबोरेट्री।
धर्मपुर क्लिनिकल लैबोरेट्री
धर्मपुर क्लिनिकल लैबोरेट्री

धर्मपुर क्लिनिकल लैबोरेट्री में कौन-कौन से टेस्ट होते हैं ?

धर्मपुर क्लिनिकल लैबोरेट्री में रक्त से सम्बंधित सभी प्रकार के टेस्ट उपलब्ध है जो इस प्रकार है:
  • ‌CBC ( Complete Blood Count test)
  • ‌ESR
  • ‌CT
  • ‌PT
  • ‌APTT
  • ‌MoNTOUX TEST
  • ‌LFT ( Liver function tests)
  • ‌KFT ( Kidney function tests)
  • ‌Lipid profile
  • ‌Sugar Test
  • ‌HbA1C Harmones Thyroid
  • ‌Urin culture
  • ‌Sputum culture
  • ‌Stool examination
  • ‌Cluture and sensitivity urin
  • ‌Serology Test
  • ‌Blood PUS
  • ‌SWABS etc.

जो कर चुकी हैं PGI Chandigarh में नौकरी उनकी  देखरेख में धर्मपुर क्लिनिकल लैबोरेट्री।

जिनकी  देखरेख में धर्मपुर क्लिनिकल लैबोरेट्री में सारे ब्लड टेस्ट होंगे मोनू ठाकुर PGI Chandigarh में नौकरी कर चुकी हैं।

धर्मपुर में धर्मपुर क्लिनिकल लैबोरेट्री कहां है ?

धर्मपुर अस्पताल के पास व गांधीनगर में धर्मपुर क्लिनिकल लैबोरेट्री के नाम से ये क्लिनिकल लैब उपलब्ध है। जहां पर आप ब्लड से संबंधित कोई भी टेस्ट करवा सकते हैं।

कोई भी ब्लड टेस्ट से संबधित किसी भी प्रकार की जानकारी या सुझाव हो तो कमेंट जरूर करें।

धन्यावाद!
इस वेबसाइट पर एडवर्टिसमेंट के लिए भी आप हमसे focushindi.com फेसबुक पेज के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें :