Inspirational and motivational lines in hindi for student

“अगर भीड़ के पीछे चलोगे, तो तुम्हारे पीछे भीड़ कभी नहीं चलेगी” नमस्कार दोस्तों inspirational and motivational lines in hindi की इस पोस्ट में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों यह सच है की सिर्फ एक motivational line इंसान की Life बदल देती है।
दोस्तों आपने ऐसी कई कहानियाँ सुनी होगीं कि कैसे एक इंसान motivate line को पढ़ के inspire हो जाता है और फिर वो कुछ ऐसा कर के दिखाता है जो उसे और इंसानो से अलग बना देता। ऐसी ही motivational lines in hindi की best collection हमने लिखी उम्मीद है आपको जरूर पसंद आएगी।
Contents list
  • Inspirational and motivational lines in hindi
  • motivational quotes in hindi for student 
  • motivational thoughts in hindi for student 
  • best motivational lines in hindi
  • motivational quotes images in hindi
  • Awesome 2 lines motivational quotes in hindi
  • motivational thoughts in hindi with pictures

Inspirational and motivational lines in hindi

अगर भीड़ के पीछे चलोगे
तो तुम्हारे पीछे भीड़ कभी नहीं चलेगी ..!!
motivated line in hindi
motivated line in hindi
इंसान के पंख नहीं है फिर भी
अंतरिक्ष में जा पहुंचा
कौन कहता है उड़ने के लिए पंख चाहिए ..!!
motivated hindi
motivated hindi image
जिसके जीवन में कठिनाइयाँ नहीं आईं
समझो वह गलत रास्ते पर है ..!!
motivational thoughts in hindi with pictures
motivational thoughts in hindi with pictures
आत्महत्या करने वाला वह नहीं
जो लटक कर मर जाता है
बल्कि वह है जो अपने सपनों का
गला घोंट कर भी साँसें लेता रहता है ..!!
Inspirational and motivational lines in hindi
इंसान कुछ भी कर सकता है
बस करने का साहस होना चाहिए ..!!
अंधेरा जितनी मर्जी कोशिश कर ले
छोटे से जुगनू की चमक दबा नहीं सकता ..!!
motivational quotes in hind for student
motivational quotes in hind for student

Motivational quotes in hindi for student 

अगर आप चाहते हो
कि आपके खड़े होने पर कोई बैठा ना रहे
तो ऐसी कामयाबी बैठने से नहीं मिलेगी ..!!
motivational quotes images in hindi
motivational quotes images in hindi
जब तुम आओ तो हर इंसान ताली बजाने को मजबूर हो जाए
कामयाबी ऐसी होनी चाहिए ..!!
100 motivational quotes in hindi
100 motivational quotes in hindi
पागल लोग इतिहास बनाते हैं
और समझदार तो बस वो इतिहास लिखते हैं ..!!
hindi motivational
hindi motivational
जिसने राह में तुम्हारी काँटे बिछाए
एक दिन वह भी तुमसे मिठाई माँगे
कामयाबी ऐसी होनी चाहिए ..!!
मंजिल को पाने के लिए
पैरों के साथ नहीं हौसलों के साथ चलना पड़ता है ..!!
best motivational lines in hindi
best motivational lines in hindi
सुबह होने का इंतजार वो करता है
जिसे चौक तक जाना है
जिसे मिलों चलना है उसे रात को ही निकलना पड़ता है ..!!
motivational quotes images in hindi
motivational quotes images in hindi
खुद के हौंसले को आग लगाना ही पड़ती है
क्योंकि रात को उल्लू भी जागते हैं
मगर दिखाई जुगनू ही देता है ..!!
hindi motivational quote image
hindi motivational quote image
सफल लोग इसीलिए सफल होते हैं
क्योंकि वो अपनी बातों पर ज्यादा ध्यान देते हैं ..!!
motivate line in hindi
motivational linees in hindi
जैसे बूँद बूँद से खाली घड़ा भर जाता है
वैसे ही छोटी-छोटी गलतियों से
सीखने वाला इंसान बड़ा बन जाता है ..!!
hindi motivational
hindi motivational
चांद और सूरज दोनों चमकते हैं
मगर अपने अपने समय पर
इसीलिए मेहनत को समय दो
किस्मत अपने समय पर खुद चमकेगी ..!!
motivational quotes images in hindi
motivational quotes images in hindi

Motivational thoughts in hindi for student 

जो इतिहास रचते हैं
उनके भी दो हाथ और दो पैर ही होते हैं ..!!
hindi motivational
hindi motivational
जो अपनी गलतियों से सीखता है,
एक दिन जमाना उसकी कामयाबी से सीखता है ..!!
motivational quotes in hindi
motivational quotes in hindi
कामयाबी के पैर नहीं होते
उसको पाने के लिए उसके पास जाना ही पड़ता है ..!!
मौक़ा किस्मत वालों को नहीं
मेहनत वालों को मिलता है ..!!
hindi motivational quote image
hindi motivational quote image
अगर आप चाहते हो आपकी जिंदगी में कुछ अच्छा हो
तो अच्छे की मेहनत करो ..!!
सपने जितने बड़े होंगे
राह में उतनी ही बड़ी कठिनाइयाँ मिलेंगी
क्योंकि तूफ़ान समुद्र में उठते हैं नालों में नहीं ..!!
motivate line image
motivational line image in hindi
ज़िंदगी अच्छी नहीं है वही कहता है
जो इसे अच्छा बनाने की कोशिश नहीं  ..!!
सफल इंसान खुद की कमियों पर और
दूसरों की खूबियों पर ध्यान रखता है ..!!
काँटों पर चलने वाले की रफ़्तार
फूलों पर चलने वाले की रफ़्तार से तेज़ होती है ..!!
असफल इंसान इसीलिए असफल होता है
क्योंकि वह दूसरों की कमियों पर ध्यान देता ..!!
सफल वही होता है जो आगे बढ़ने के
हर अवसर के लिए तैयार रहता है ..!!
Best motivational lines in hindi
हर इंसान में कमाल की खूबियाँ होती हैं
क्योंकि खुदा बेकार की चीज़ें बनाता ही नहीं ..!!
motivated line in hindi
motivated line in hindi
कामयाबी की ज़बान नहीं होती है
मगर शोर बहुत मचाती है ..!!
किस्मत हाथों की लकीरों में नहीं
हाथों की मेहनत में छुपी होती है ..!!
चाँद सूरज की बदौलत चमकता है
और किस्मत मेहनत के ..!!
सूरज का सहारा वही लेते हैं
जिन्हें रातों से लड़ना नहीं आता ..!!
motivated line
motivated line
घड़ी को तो खरीदा जा सकता है लेकिन वक्त को नहीं
क्योंकि घड़ी का मोल होता है और वक्त अनमोल ..!!
motivated line in hindi
motivated line in hindi
ज़िंदगी में जीत और सीख
उसी को मिलती है जो जिंदगी से लड़ता है ..!!
रास्तों में कठिनाइयाँ उसी को मिलती है
जो अपना रास्ता खुद बनाता है ..!!
कामयाब इंसान को लोग फेसबुक में नहीं
गूगल में सर्च करते हैं ..!!
motivation line in hindi
motivation line in hindi
लड़ते-लड़ते हारना
ना लड़ने से हजारों गुना बेहतर है ..!!
जो इंसान अपनी कामयाबी खुद कमाता है
दुनिया उसकी कामयाबी के गीत गाती है ..!!

Motivational quotes images in hindi

किस्मत मौक़ा तभी देती है
यदि मौक़े पर मेहनत की हो ..!!
अलार्म की जरूरत उनको पड़ती है
जो नींद में सपने देखते हैं ..!!
असफल लोग बातों से
और सफल लोग हाथों से मेहनत करते हैं ..!!
जो हज़ारों में खुश है
उसे कभी भी लाखों नहीं मिल सकते ..!!
motivate line in hindi
motivate line in hindi
दुनिया उम्मीद पर टिकी है
और कामयाबी मेहनत पर ..!!
ज़िंदगी को नहीं कामयाबी को तमाशा बनाओ
क्योंकि लोगों को तमाशे देखना पसंद है ..!!
मरे हुए इंसान के लिए भी भीड़ इकट्ठी हो जाती है
और फिर तुम तो जिंदा हो ..!!
भीड़ कामयाबी और तमाशा दोनों देखती है
यह हमें सोचना है हमें क्या होना है ..!!

Motivational lines

वो केवल कामयाब लोग ही करते हैं
जो काम कोई नहीं कर सकता ..!!
नकली नाम पैदा होने पर रखा जाता है
और असली नाम कामयाब होने पर ..!!
सफल लोग अपने लिए कामयाबी कमाते हैं
और कामयाबी उनके लिए नाम ..!!
हिस्सा नहीं भीड़ का किस्सा बनो
क्योंकि लोग तारों को नहीं चाँद को पहचानते हैं ..!!
motivated hindi
motivated hindi
जिंदगी में ऊपर उठना है तो शुरुआत नीचे से करो ..!!
हारने वाला इंसान सबसे पहले खुद से हारता है ..!!
जीतने का कारण सिर्फ जीतने वाला जानता है ..!!
जीत हो या जीत का रास्ता
मेहनत के पीछे ही छुपे होते हैं ..!!
हर कड़ी मेहनत सफल नहीं होती
मगर हर सफलता कड़ी मेहनत से ही मिलती है ..!!
motivational quotes in hindi for student
motivational quotes in hindi for student
मंजिल पर पहुँचने का मज़ा
अपने पैरों पर चलकर पहुँचने से ही मिलता है ..!!
गुलाम वही रहता है
जिसका मन गुलामी स्वीकार कर लेता है ..!!
भीड़ की वजह वही बनता है
जो भीड़ से अलग चलता है ..!!
Awesome 2 lines motivational quotes in hindi
वक्त पर मंजिल वही हासिल करता है
जो वक्त की सुईयों की सवारी करता है ..!!
लक्ष्य उसको नजरअंदाज नहीं करता
जिसकी नज़र लक्ष्य पर होती है ..!!
हर फूल की ख़ुशबू फीकी पड़ जाती है
जब मेहनत का फूल कामयाबी बनकर खिलता है ..!!
ज़िंदगी में कुछ करना है तो
करने के तरीके बदलो तारीखें नहीं  ..!!
motivational image
motivational image
जो जितनी देर से शुरुआत करेगा
मंजिल उसे उतनी ही देर से मिलेगी ..!!
कामयाबी की पतँग जितनी ऊँची उड़ेगी
काटने वाले उतने ही अधिक होंगे ..!!
best motivational lines in hindi
best motivational lines in hindi
जिसे कामयाब ही नहीं होना हो
वही गहरी नींद में सोता है ..!!
लोग कामयाब लोगों की बातों में इंटरेस्ट लेते हैं
इसीलिए पहले कामयाब बनो फिर बातें करो ..!!
यह मत सोचो कि आप अकेले कुछ नहीं कर सकते
एक अकेला सूरज पूरे दुनिया का अँधेरा मिटा देता है ..!!
दिन रात मेहनत करके कामयाबी हासिल हुई
और लोग कहते हैं तेरी किस्मत अच्छी है ..!!
जिंदगी में आगे बढ़ने के रास्ते
उन्हीं को नज़र आते हैं जो रास्ते ढूँढते हैं ..!!
तरक्की उसी को मिलती है
जो अपना ध्यान सिर्फ़ आगे रखता है ..!!
Motivational thoughts in hindi with pictures
हराया सिर्फ़ उसको जा सकता है जो हार मान ले ..!!
कामयाबी उसको मिलती है जो
हरदम कामयाबी की तलाश में रहता है ..!!
चाँद को जमीन पर नहीं लाया जा सकता
मगर चाँद पर जाया जा सकता है ..!!
आकाश अनंत है मगर
उड़ने वालों के लिए तो यह भी कम है ..!!
जो उड़ना जानते हैं
वो ऊंचाई नहीं नापते उड़ान भरते हैं ..!!
इंसान को इज्ज़त
उसकी कामयाबी के हिसाब से मिलती है ..!!
hindi motivational
hindi motivational
तुम्हें कल कहाँ होना है
वो आज तय करना पड़ेगा ..!!
जिसका इरादा समुद्र को पार करने का होता है
वह तूफानों से वाकिफ होता है ..!!
समुद्र में तो तूफान उठते ही रहेंगे
तो क्या समुद्र से टकराना छोड़ दें ..!!
जो कामयाबी के लिए पागल नहीं हो सकता
उसकी कामयाबी नहीं हो सकती ..!!
पहाड़ पर चढ़ने वाला अगर पहाड़ देख कर ही डर जाता
तो पहाड़ कभी उसके पैरों के नीचे नहीं होता ..!!
motivated line in hindi
motivated line in hindi
समुद्र में वही जहाज़ डूबता है जिसमें पानी भर जाता है
इसीलिए अपने अंदर
नकारात्मकता का पानी ना भरने दें ..!!
Best motivational images
अपना हौंसला कभी भी टूटने ना दें
क्योंकि हवा उन्हीं पत्तों को उड़ा सकती है
जो पेड़ से टूट जाते हैं ..!!
भीड़ के साथ वही चलता है
जिसे भीड़ का हिस्सा होना है ..!!
उड़ने के लिए पंख नहीं बल्कि
हौसलों की मज़बूत डोर चाहिए
क्योंकि पतंग बिना पंखों के ही उड़ता है ..!!
खुली आंखों से दिखने वाले सपनों को
खरीदने की औकात सबकी नहीं होती
उन्हें सिर्फ मेहनती लोग ही खरीद सकते हैं ..!!
लक्ष्य वही पा सकता है जिसने लक्ष्य तय किया हो ..!!
गलतियाँ करने वाला नहीं बल्कि
गलतियों में सुधार ना करने वाला हारता है ..!!
कठिनाइयों का बोझ ही सफलता का मार्ग है
क्योंकि कोयले पर जब ज्यादा दबाव पड़ता है
तो वह हीरा बनकर चमकता है ..!!
motivational quote on image
motivational quote on image
अगर आप लड़ने से पहले ही हार मान लेते हैं
तो मुबारक हो! आप कायर हो! ..!!
motivational lines in hindi
motivational lines in hindi
कोई इंसान इसलिए नहीं हारता कि उसे जीतना नहीं आता,
बल्कि इसलिए हारता है क्योंकि वह कोशिश नहीं करता ..!!
जो लोग हमारी कोशिशों पर हँसते हैं
हमारी कामयाबी पर वही लोग जलते हैं ..!!
वो अपनी ज़िंदगी व्यर्थ गुजार देते हैं
जो दूसरों की ज़िंदगी में झाँकते रहते हैं ..!!
Motivated lines
वक्त अपने दम पर चलता है
घड़ी की सुइयाँ सोचती है
वक्त उनके चलने से चलता है ..!!
मिसाल उन्हीं की दी जाती है
जो मिसाल कायम करते हैं ..!!
अंधेरा उसी का रास्ता रोकता है
जिसके अंदर आगे बढ़ने की आग नहीं होती ..!!
लोग उन्हीं का नाम याद रखते हैं
जो कुछ बड़ा करके जाते हैं ..!!
भीड़ तुम्हें ज़िंदगी में दो बार मिलेगी
एक बार कामयाब होने से रोकने के लिए
और दूसरी बार कामयाबी पर सलाम ठोकने के लिए ..!!
तारों की भीड़ में से जो तारा
दुनिया का अंधेरा मिटाने का दम रखता है
वही तो सूरज बनकर चमकता है ..!!
जो खुद को तराशने में अपना हर पल खर्चे
ये दुनिया मजबूर हो जाती है करने को उसके चर्चे ..!!
काँटो में पैर रखकर जो निरंतर चलता रहता है
फूल बनकर एक दिन वही महकता है ..!!
अगर दूसरों ने आप से कम ठोकरें खाई है
तो यकीन मानिए आपने उनसे ज्यादा सीखा है ..!!
motivated hindi line
motivational hindi line
बस अपने काम पर ध्यान दो
लोग तो भगवान पर भी ऊँगली उठाते हैं ..!!
तुम मिसाल बनो लोग अपने आप झुकेंगे ..!!
दुनिया को जीतना है
तो पहले अपने अंदर के डर को जीतो ..!!
ये भी पढें 
कामयाब इंसान अपने आप में ही एक काफिला होता है ..!!
शेर को सिंहासन इसीलिए मिलता है
क्योंकि वो शिकार करने जानता है ..!!
Hindi Motivational Images
कामयाबी एक दिन में नहीं मिलती
मगर जो निरंतर प्रयास करता है
उसे एक दिन जरूर मिलती है ..!!
motivational line for success
motivational line for success
जिसकी कामयाबी जितनी बड़ी होगी
उसके शब्दों का वजन उतना ही ज़्यादा
इसीलिए बोलने से पहले
अपनी ज़बान को वजनदार बनाओ ..!!
अगर तुम्हें गिरने से डर लगता है
तो उड़ने का फैसला बदल दो ..!!
अगर तुम्हारे साथ तुम्हारी परछाई चल रही है
तो तुम कठिन परिश्रम कर रहे हो
क्योंकि परछाई उन्हीं की बनती है जो धूप में तपते हैं ..!!
दोस्तों अगर आप सच में अपनी लाइफ बदलना चाहते हो तो इन motivational lines को बार- बार पढ़ें और समझें तब जाके आप कुछ दिनों में अपने आप में बदलाव महसूस करोगे।
आप इस motivational lines की पोस्ट को अपने सोशल साइट्स जैसे Facebook, whatsapp, Instagram पर जुरूर शेयर करें शायद यहाँ लिखी कोई लाइन किसी की जिंदगी बदल दे और उस बदलाव का श्रेय सिर्फ आपका एक शेयर जायेगा।