[Latest20+] गलत का विरोध करना शायरी | Galat ka virodh Karna shayari status quotes in Hindi

गलत का विरोध करना शायरी पढ़ने से पहले बता देते हैं गलत के खिलाफ आवाज समय-समय पर उठती रही है कभी इस आवाज ने सियासत को पलटा और कभी सियासत ने इस आवाज को दफन कर दिया। कहते हैं गलत का विरोध ना करना भी गलत करने की अनुमति देनि है। इसलिए जुल्म के खिलाफ आवाज हमेशा बुलंद करनी चाहिए। इस पोस्ट में हमने कुछ शायरी लिखी है जो गलत का विरोध करने वाली आवाज को जोश से भर देगी। अगर आपको हमारी लिखी गलत का विरोध करना शायरी पसंद आए तो हमारा होंसला जरूर बढ़ाएं।

गलत का विरोध करना शायरी | galat ka virodh Karna shayari status quotes in Hindi

जुल्म का ज़ख्म बढ़ता जाएगा
अत्याचारियों का हौंसला चढ़ता जाएगा
गर ना उठी आवाज़ ज़ुल्म और गलत के खिलाफ
मज़बूर मज़बूरी से लड़ता जाएगा

गलत का विरोध करना शायरी
गलत का विरोध करना शायरी

गलत होने पर सिर्फ बातें मत करो
आगे बढ़ कर गलत का विरोध करो

अगर तुम गलत का विरोध नहीं करते हो तो
तुम गलत करने की अनुमति दे रहे हो

गलत को कभी मत अपनाओ
गलत के खिलाफ आवाज़ उठाओ

Galat ka virodh shayari status quotes in Hindi

गलत के खिलाफ उठो और विरोध की आवाज उठाओ
इसके लिए कल का इंतजार मत करो आज उठाओ

गलत के शोर से घबराना मत
गलत का विरोध करो
गलत को कभी अपनाना मत

गलत का विरोध करना शायरी

ग़लत के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाने का हौसला रखिए
वरना गलत को सहने की ताकत रखिए

भ्रष्टाचारियों और अत्याचारियों की दुकान बंद कीजिए
गलत के खिलाफ मिलकर आवाज़ बुलंद कीजिए

Galat ka virodh shayari status quotes in Hindi
Galat ka virodh shayari status quotes in Hindi

गलत को गलत कहना ही चाहिए
गलत का विरोध होना ही चाहिए

गलत को देखकर आंखें बंद करना
गलत करने वालों के साथ खड़े होना जैसा है

गलत का विरोध करना शायरी

गलत को नकारो, सच्चाई को गले लगाओ,
गलत के खिलाफ खड़े हो जाओ,
गलत का सही का आईना दिखाओ

गलत के विरोध में एक हो जाओ
गलती से भी कोई गलत ना करें सचेत हो जाओ

गलत के विरोध में अगर आवाज ना उठी तो
गलत करने वालों का हौसला और  ऊंचा उठ जाएगा

गलत का विरोध करना शायरी

गलत करने वालों की बुनियाद हिलनी ही चाहिए
जो भी गलत करें उसे सजा मिलनी ही चाहिए

बहरो के सामने चिल्लाने से क्या होगा
गलत सहकर दास्तान सुनाने से क्या होगा
गलत करने वाले का सरेआम विरोध हो
चोट खाकर ज़ख्म दिखाने से क्या होगा

Read More…..

कायर मत बनो गलत का विरोध करो
गलत करने वालों की सांसें अवरोध करो

गलत के खिलाफ शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

गलत सहना कौन सी मजबूरी है
गलत का विरोध करना जरूरी है

गलत देख कर आंखें मत मुंदीये
गलत करने वालों की आंखों में आंखें डालकर
उनके गलत मंसूबों को रौंदिये

गलत का विरोध अब होने लगा है
भारत भी विकास के बीज अब बोने लगा है

Galat ka virodh shayari status quotes in Hindi

गलत के विरोध में आवाज़ उठाओ तो सही
गलत की नजरों से नजरें मिलाओ तो सही
गिरेगी ख़ुद ताश के पत्तों की तरह
इन ज़ुल्म की दीवारों को हिलाओ तो सही

Galat ka virodh shayari status quotes in Hindi
Galat ka virodh shayari status quotes in Hindi

गलत का विरोध करना शायरी स्टेटस कोट्स की हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी आपको इस पोस्ट में जरा सा भी जोश भरा हो तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको कौन सी शायरी अच्छी लगी। और भी बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट से जुड़े अगर आपको भी शायरी लिखने का शौक है और आप हमारी वेबसाइट पर प्रकाशित करना चाहते हैं तो हमें अपनी शायरी लिखकर भेजें हम आपकी पोस्ट को अपनी वेबसाइट में डालेंगे।

आपको ये शायरी भी अच्छी लगेगी जरूर पढ़ें: