[2022] top 50+ Mahakal status in Hindi | mahakal status in hindi
Har Har Mahadev दोस्तों अगर आप Mahakal status in Hindi 2021 वाली यह पोस्ट Raed कर रहे हैं तो यक़ीनन आप Mahakal ke Bhagat हैं। यदि आप Mahakal attitude status in Hindi में पढ़ना चाहते हो तो आपको बिल्कुल New Mahakal status Shayari in Hindi के महाकाल भयंकर स्टेटस इस पोस्ट में पढ़ने को मिलेगी।
यदि आपको Mahakal status photo पसंद आये तो अपने Facebook, whatsaap, Instagram और Doston के साथ शेयर करना मत भूलें। Jai shankar mahadev.
Mahakal status in Hindi 2021 | Top 10+ लेटेस्ट महादेव स्टेटस हिंदी
![[2022] top 50+ Mahakal status in Hindi | mahakal status in hindi 1 महाकाल भयंकर स्टेटस](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2020/11/महाकाल-भयंकर-स्टेटस-1.jpg)
![[2022] top 50+ Mahakal status in Hindi | mahakal status in hindi 2 महाकाल स्टेटस new](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2020/11/महाकाल-स्टेटस-new.jpg)
![[2022] top 50+ Mahakal status in Hindi | mahakal status in hindi 3 महाकाल स्टेटस फेसबुक](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2020/11/महाकाल-स्टेटस-फेसबुक.jpg)
महाकाल भयंकर स्टेटस
![[2022] top 50+ Mahakal status in Hindi | mahakal status in hindi 4 महाकाल भयंकर स्टेटस](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2020/11/महाकाल-भयंकर-स्टेटस-2.jpg)
![[2022] top 50+ Mahakal status in Hindi | mahakal status in hindi 5 महाकाल रॉयल स्टेटस](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2020/11/महाकाल-रॉयल-स्टेटस.jpg)
![[2022] top 50+ Mahakal status in Hindi | mahakal status in hindi 6 भोले बाबा के चरणों का दास बन जाऊँ](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2020/11/महाकाल-के-चेले-है-कोन-से-अकेले-है-.jpg)

लोगों की सरकार दिल्ली वाली है
और अपनी सरकार कैलाश पर्वत वाली
महाकाल के भक्तों की एक ही निशानी
शक्ल है भोली, आँखें तूफानी
ज़माना हुसन का पुजारी हम भोलेनाथ के
महाकाल का नशा मुझ पर चढ़ा रहता है
सब कहते हैं मेरी आँखें लाल रहती है
![[2022] top 50+ Mahakal status in Hindi | mahakal status in hindi 7 महाकाल का नशा shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2020/11/महाकाल-का-नशा.jpg)
ताबीज साथ वो रखते हैं जो जादू टोने से डरते हैं
हम तो महाकाल के भक्त हैं त्रिशूल साथ रखते हैं
तुम जितनी मर्जी भांग पी लो
महाकाल तो ज़हर पसंद करते हैं
जो भक्तों के लिए भोलेनाथ हैं
वो दुष्टों के लिए महाकाल हैं
mahakal attitude status in hindi 2021
महादेव भी हैं वो शंकर भी
महाकाल भी हैं वो भयंकर भी
काल भी थरथर काँपेगा
जब डमरु वाला नाचेगा
ज़हर पीने वाला ज़हरीला ही नहीं होता
भोला भी होता है, जयशंकर!
होगी दुनिया को मोहब्बत महल मकानों से
हम तो महाकाल के दीवाने हैं, शमशानों में ही रम जाते हैं
एक नशा शिव नाम का
बाकी नशा किस काम का
Mahakal status in Hindi 2021
बेवफाओं से इश्क वाले बेहाल मिलेंगे
महादेव से इश्क वाले मालामाल मिलेंगे
हौसला होगा क्यों नहीं कमाल का
जब सर पर हाथ है महाकाल का
तू ही भोलेनाथ ते भोला भंडारी है
तू ही महादेव ते तू ही जटाधारी है
अपने तो तुम महाकाल हो
साथ रहते हैं चाहे जो हाल हो
सबके कलेजे में साँप लौटेंगे
जब गले में सांप रखने वाले शिव
मेरे सर पर हाथ रखेंगे
![[2022] top 50+ Mahakal status in Hindi | mahakal status in hindi 8 mahakal status pic](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2020/11/Add-a-subheading-2-300x300.jpg)
डोर जीवन की तुमको वारी है
नैया अपनी तो तुमने तारी है
ना हेलो कहो ना हाय कहो
जब फोन उठाओ किसी को तो
जय महाकाल कहो
top 10 mahakal status in hindi
भगत तो देवताओं के होते हैं
महादेव की तो फ़ौज होती है
सुन रे छोरी तेरा मेरा साथ कैसा
तू दौलत की दीवानी हम दौलत देने वाले के
महाकाल के भक्तों की बात निराली
ओंठों में जय महाकाल आँखों में लाली
भस्म लगाकर क्रोधित होकर, रूप भयानक धारा रे।
जीवन मुश्किल दुर्जन का अब, लोचन लाल अँगारा रे।।
काल हुआ भयभीत सदाशिव, गर्जन नाद हुँकारा रे।
शंकर तांडव नाच करे जब, कांप उठे जग सारा रे।।
पाप प्रकोप बढ़ा धरती पर, विश्व शिवाय पुकारा रे।
पान किया विष का तुम ने प्रभु, वंदन देव तुम्हारा रे।।
जो जग संकट आन पड़ा जब, खेवट तू जग तारा रे।
द्वार पढ़ूँ बस चाह नहीं कुछ, तू मम एक सहारा रे।।
चाहे हो बेशुमार दौलत पर वह बंदा कंगाल है
मुख पर ना जिसके नाम महाकाल है
शिव चाहे वह होता है मत सोच कि तू करता है
शिव की मर्जी के बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता है
जब हर काम से पहले महादेव को याद करते हो
फिर चिंता काहे करते हो
बेवफाओं के आशिक है जो उनका बुरा हाल है
अपना तो इश्क महाकाल है
तेरे दरबार में मुझ को रोजगार मिल जाए
दिन-रात करूँ मैं सेवा तेरी
महाकाल तुझको तेरा सेवादार मिल जाए
jai mahakal status in hindi
उस महफिल में हमें जाना है हर हाल
जिस महफिल में गूँज रहे हैं नारे
जय महाकाल! जय महाकाल!
महाकाल के भगत हैं सब को पता लगना चाहिए
काल भी दहशत में आ जाए
जय महाकाल! का नारा ऐसे लगना चाहिए
महाकाल के और स्टेटस के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें
above all are new mahakal status in hindi 2021
अगर आप भी महाकाल के स्टेटस लिखते हैं यहाँ क्लिक करें और हमे भेजें हम उनको पब्लिश करेंगे
![[2022] top 50+ Mahakal status in Hindi | mahakal status in hindi 9 महाशिवरात्रि शुभकामनाएं शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/-की-हार्दिक-शुभकामनाएं-शायरी-1-e1612288348993.jpg)
![[2022] top 50+ Mahakal status in Hindi | mahakal status in hindi 10 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें