[2022] Shiv shankar shayari in hindi image download | Shiv Shambhu shayari
बाबा तेरी रहमतों का जवाब नहीं,इतना दिया मुझे जिसका हिसाब नहीं, शिव बाबा अब एक ही ख़्वाहिश बाकी तेरी भक्ति के सिवाय मेरा कोई ख़्वाब नहीं shiv shankar shayari in hindi जय शिव शंकर की दोस्तों हम आपके लिए लाये हैं Mahadev quotes in Hindi शिव शंकर शायरी हिंदी में Mahadev quotes in Hindi , Mahadev hindi shayari , shiv bhakti shayari in Hindi शिव तांडव शायरी महाकाल का चेला शायरी Shiv Baba shayari in Hindi 2021 महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी महाकाल नशा शायरी Shiv Shambhu shayari Shiv shayari download
इस पोस्ट में आपको जबरदस्त माहकाल भयंकर स्टेटस का लिंक भी मिल जायेगा वो भी जरूर पढ़ें ।
आइये भगतों पढते हैं shiv shankar shayari in Hindi
Shiv shankar shayari in hindi | महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
त्रिशूल के आगे ब्रह्मांड में कोई तोप नहीं है
कैलाश पर्वत से बढ़कर कोई लोक नहीं है
शिव महाकाल का भक्त हूँ अपने लिए
जय महादेव से बढ़कर कोई श्लोक नहीं है
#महशिवरात्रि हार्दिक शुभकामनाएं
जय शिव शंकर जय शिव शंभू
कन्याकुमारी या हो जम्मू
अपने धाम बुला लो शिव बाबा
गाढ़ के रह लेंगे हम तंबू
कर हर काम तू महादेव के सहारे
महादेव ही लगाते हैं सबको किनारे
हर संकट उसका दूर हो जाता है
सच्चे मन से जो जय महादेव पुकारे
Shiv shankar shayari in hindi
किसी का बुरा मत कर मिट्टी में मिल जाएगा
धन दौलत मोह माया सब धरा रह जाएगा
महादेव महाकाल भी तुझ को ठुकरा देगा
अरे पापी मर कर बता तू किधर जाएगा
घमंड किया तो मिट्टी में चूर हो जाओगे
आत्मा और परमात्मा से दूर हो जाओगे
हर हाल शिव महादेव के चरणों की
तुम भक्ति करोगे तो मशहूर हो जाओगे
जय महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
महाकाल अचंभ के सृष्टि के आरंभ के
हम भक्त उस तीनों लोकों के प्रारंभ के
तांडव शायरी
तांडव करने वाले के भक्त भी कम नहीं है
गीदड़ भभकीयों से डर जाए वो हम नहीं है
जय महाकाल! के नाम से जब दहाड़ते हैं तो
हाथ क्या मुंह खोलने का किसी में दम नहीं है
तांडव प्रिय के हाथों में जब डमरु नाद होता है
पूरे ब्रह्मांड में फिर नाम का हाहाकार होता है
Shiv shankar shayari in hindi
काल है अकाल है वही महाकाल है
समय की चाल है भक्तों की ढाल है
प्रचंड है अखंड है पापों का दंड है
भक्तों के संग में भक्ति का घमंड है
सूरज का ताप है शांति का जाप है
धरती है आकाश है ब्रह्मांड का नाप है
तीन लोक दंग है यही उनका ढंग है
अमृत का कुंभ है विष का भुजंग है
शिव शक्ति शायरी | महशिवरात्रि 2021 हार्दिक शुभकामनाएं शायरी
शिव भक्तों का दुनिया में अपना रुतबा है
ना किसी को दबाता ना किसी से दबा है
होंगी लोगों को बड़ा बनने के ख्वाइशें
हमें तो शिवशक्ति की भक्ति का जज़्बा है
प्रभु महाकाल का मैं चेला हूँ
उन को दिल में साथ रखता हूँ
यह मत सोचना मैं अकेला हूँ
शक्ति बिन शिव शव के समान
शिव शक्ति की है पहचान
सफल होंगे सब बिगड़े काम
शिव शक्ति का कर लो ध्यान
जय शिव जी के कोट्स
महादेव के नाम का नारा मिल जाए
इस दुनियादारी से किनारा मिल जाए
हो जाऊँगा मशहूर भक्त रावण जैसा
महाकाल का अगर सहारा मिल जाए
शिव शक्ति के साथ प्रभु नज़र आ जाओ
है खाली प्रभु! दिल का नगर आ जाओ
थक चुका हूँ दुनिया की ठोकरें खा खा के
भक्त अपने की लेने प्रभु ख़बर आ जाओ
Shiv shankar shayari in हिंदी | शिव मंत्र शायरी
शिव भक्तों का अंदाज बड़ा स्वतंत्र होता है
पास इनके ना जादू ना टोना ना यंत्र होता है
शिव भक्तों की एक ही निशानी है, इनके
मुख पर ओम नमः शिवाय का मंत्र होता है
भोले बाबा स्टेटस इन हिंदी
भोले बाबा हम तेरे दीवाने हैं ये दुनिया तो नाम की है
धन दौलत की शक्ति नहीं शिव भक्ति मेरे काम की है
भोले बाबा उनके कष्टों का सफाया करते हैं
जो सच्चे मन से बाबा के दर जाया करते हैं
बुला ले मुझे भी अपने दर ओ भोले! बाबा!
सुबह शाम ओम नमः शिवाय गाया करते हैं
महाकाल स्टेटस शायरी
अरे! चिंता की बात क्या जब डोर उनके हाथ है
काल की औकात क्या महाकाल अपने साथ है
दुनिया को प्यार मोह माया के साथ है
और अपना तो प्यार भोलेनाथ है
मज़ा लेना है अगर जीने में
तो महादेव बसा लो सीने में
पीया ना शिव नाम का नशा
तो फिर क्या मज़ा है पीने में
शिव तांडव पर शायरी
शिव नाम का कोई मैं भजन बन जाऊँ
भयंकर महाकाल की गर्जन बन जाऊँ
दुनिया की ख़ातिर जब जब ज़हर पीये
काश भोलेबाबा की मैं गर्दन बन जाऊँ
कोई महादेव कहता है, कोई महाकाल कहता है
कोई सृष्टि का इनको पालनहार कहता है
ज़हर पी कर भी मुस्कुराना पड़ता है
यूँ ही नहीं नाम नीलकंठ पड़ता है
भोले बाबा स्टेटस की शायरी इन हिंदी
भोले बाबा का भक्त बन मैं धन्य हो जाऊँ
पाकर भोलेनाथ बाबा को मैं शुन्य हो जाऊँ
ऐसा रंग चढ़ा दो भक्ति का मुझे भोले बाबा
छोड़ कर बुरे पापों को मैं पुण्य हो जाऊँ
ख़ामियाँ तो बहुत है मेरे किरदार में
आकर खड़ा हूँ भोले तेरे दरबार में
एक बार दर्शन दे दो मेरे भोले बाबा
कहीं मर ही ना जाएँ इस इंतजार में
वो लेखक है बड़े कमाल का
भाग्य लिखता है तीनों काल का
काल भी जिसके दर पर झुकते हैं
मैं भक्त हूँ उस महाकाल का
शिव पार्वती प्रेम शायरी
जैसे शिव बिन शक्ति, शक्ति के बिन शिव अधूरे
शिवशक्ति के किस्सों के आगे प्रेम के हर क़िस्से अधूरे
प्रेम की ख़ातिर टूट कर एक हो गए
जग की खातिर स्वरूप अनेक हो गए
जो बसे हैं ब्रह्मांड के कण-कण में
शिव शक्ति के रूप में एक हो गए
ये भी पढ़ें :
तेरे दर पर बदकिस्मत की किस्मत बनते देखा है
मिल गया हो जो ख़ाक में उसे पर्वत बनते देखा है
ठुकरा दिया हो जिसको इस झूठी दुनिया ने
उसके ख़ातिर दर तेरे को जन्नत बनते देखा है
Jai Shiv Shambhu shayari
जय शिव शंभू का जाप करेंगे
जान कर ना कोई पाप करेंगे
अगर अनजाने में भुल हुई तो
है यकिन प्रभु हमें माफ़ करेंगे
Shiv shayari download
इस दुनिया से बेगाना हूँ
हर ग़म से मैं अनजाना हूँ
तकलीफों की परवाह नहीं
शिव शंभू का एक दीवाना हूँ
पीके नशा नाम का महफिल झूम उठती है
खोकर भक्ति में ज़हर को भी चूम उठती है
इकट्ठा हो जाते हैं शिव के दीवाने जब
जय! महाकाल! के नारों की धूम उठती है
Shiv Baba shayari in Hindi
बाबा तेरी रहमतों का जवाब नहीं
इतना दिया मुझे जिसका हिसाब नहीं
शिव बाबा अब एक ही ख़्वाहिश बाकी
तेरी भक्ति के सिवाय मेरा कोई ख़्वाब नहीं
जय शिव बाबा
शिव का नाम जो जपते हैं
पल पल वो यहाँ हँसते हैं
इस धरती के कण कण में
मेरे शिव बाबा जी बसते हैं
उम्मीद है आपको shiv shankar shayari in hindi | शिव शंकर शायरी इन हिंदी की ये पोस्ट पसंद आई हो होगी पसंद आई हो तो दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं शायरी।
जय! शंकर !
Related Post:
Popular Posts:
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें