Amazing 20 Marriage anniversary wishes in Hindi font | मैरिज एनिवर्सरी विशेस 2022
अगर आप अभी marriage anniversary wishes in Hindi font शादी की सालगिरह बधाई संदेश हिंदी में ढूंढ रहे हैं तो हम लेकर आए हैं एकदम ताजा एनिवर्सरी विशेज मैसेज आपके लिए। आप इन मैरिज एनिवर्सरी शायरी को अपने दोस्त की शादी की सालगिरह पर या किसी कप्पल को शादी की सालगिरह बधाई संदेश देने के लिए भेज सकते हैं। आइए पढ़ते हैं मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी शायरी
Marriage anniversary wishes in Hindi font | मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी शायरी
1. सलामत रहे आप दोनों का साथ
प्यार के सफ़र में रहे हाथों में हाथ
आपकी शादी की सालगिरह पर करते हैं दुआ
खुशियां ही खुशियां दे आपको मेरा भोलेनाथ
Happy marriage anniversary wishes to my friend

2. जन्मो जन्म तक बना रहे सात फेरों का बंधन
एक दूसरे के लिए धड़कती रहे सीने में धड़कन
आपके प्यार को किसी की नज़र ना लगे
हमारी ओर से मुबारक हो आपको हर फूल हर गुलशन
शादी की सालगिरह मुबारक
शादी की सालगिरह मुबारक शायरी
3. जहां में फूल ख़ूबसूरत होते हैं
मगर फूलों से भी खूबसूरत लगती है जोड़ी आपकी
जब आप दोनों साथ में होते हैं
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं

Marriage anniversary wishes for couple in Hindi font
4. ख़ुदा आप दोनों की दुनिया खुशियों से भर दे
जो हैं अधूरी ख्वाहिशें उन्हें ख़ुदा पूरी कर दे
हर दिन हो आपका बेहतर से भी बेहतर
ख़ुदा आप दोनों को स्वर्ग से भी अच्छा घर दे
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
शादी की सालगिरह मुबारक शायरी
5. जीवन में आए आपके खुशियों की बहार
दिन-ब-दिन बढ़ता जाए आप दोनों का प्यार
आपकी शादी की सालगिरह पर है यह दुआ
सदा हंसता मुस्कुराता रहे आपका घर परिवार
शादी की वर्षगांठ पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
मैरिज एनिवर्सरी विशेस इन हिंदी शायरी
6. आप दोनों से कभी खुशियां ना रूठे
सात फेरों से बंधा रिश्ता कभी ना टूटे
यूं ही जन्मो जन्म तक बना रहे साथ तुम्हारा
कभी भी आप के हाथों से एक-दूसरे का हाथ ना छूटे
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई

Marriage anniversary wishes in Hindi font
7. ख़ुशबू के बिना फूल फीके लगते हैं
फूलों के बिना बाग फीके लगते हैं
वैसे ही आप दोनों के बिना महफ़िल के
हर लम्हे फीके लगते हैं
Happy marriage anniversary to you
शादी की सालगिरह मुबारक शायरी
8. हर दिन नए खुशियों के पल आते रहे
हंसी के गीत आप यूं ही गुनगुनाते रहे
आप दोनों का साथ बना रहे हजारों साल
हर साल आप शादी की सालगिरह
यूं ही हंसते गाते मनाते रहे
24 वीं शादी की सालगिरह इच्छाओं
9. पूर्ण हो आपके मन की सारी मनोकामनाएं
शादी की सालगिरह की आपको शुभकामनाएं
God bless you always
Marriage anniversary wishes in Hindi font
10.
खुशियों से सजा यह समां मुबारक हो आपको
चांद सितारों से सजा आसमां मुबारक हो आपको
आपकी शादी की सालगिरह पर यही दुआ है खुदा से
शादी की सालगिरह का हर लम्हा मुबारक हो आपको
24 वीं शादी की सालगिरह इच्छाओं
11.
यूँ ही हंसते मुस्कुराते बीते ये ख़ूबसूरत ज़िंदगी आपकी
ज़माने की हर ख़ुशी से भरी हो ये ज़िंदगी आपकी
शादी की सालगिरह पर देते हैं दिल से बधाई आपको
और चांद सितारों से सजी रहे ये ज़िंदगी आपकी
Marriage anniversary wishes in Hindi font
12.
आप दोनों का साथ जैसे चांद सितारे
चेहरे की मुस्कान जैसे फूलों के नज़ारे
सुंदर जोड़ियां तो बहुत है ज़माने में मगर
आप दोनों की जोड़ी और आप हो सबसे प्यारे
दुनिया की सबसे खास जोड़ी को
उनकी शादी की सालगिरह पर
सबसे खास बधाई एवं शुभकामनाएं
13.
ख़ुदा आपका नाता खुशियों से जोड़े रखे
हर कामयाबी को आपकी ओर मोड़े रखे
आप निरंतर छूते रहो बुलंदी का आसमां
सात फेरों के रिश्ते को प्यार से जोड़े रखे
सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं

Marriage anniversary wishes for couple in Hindi font
14.
रंग-बिरंगे फूलों से आपकी जिंदगी रंगीन हो
चांद सितारों से आपकी जिंदगी हसीन हो
आपकी शादी की सालगिरह पर है यह दुआ
आपकी जिंदगी बेहतर से बेहतरीन हो
शादी की सालगिरह की हार्दिक बधाई आपको
15.
आपकी ज़िंदगी में हर दिन नई समृद्धि आए
प्रतिदिन खुशियों में आपकी नई वृद्धि आए
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको
दुआ है आपकी ज़िंदगी में कामयाबी की प्रसिद्धि आज
दोस्त के लिए शादी की सालगिरह बधाई संदेश
16.
खुशियों को कोई आपसे चुरा नहीं सकता
सूरज को कोई छुपा नहीं सकता
कुछ इस कदर दिल के अच्छे हो आप कि
कोई चाह कर भी आपका दिल दुखा नहीं सकता
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी डियर फ्रेंड
17.
हर तरफ खुशियां ही खुशियां हो
रहे ग़म आप से कोसों दूर
मिले ज़िंदगी में मुस्कुराहटें इतनी
कि आप हो जाए मुस्कुराने को मजबूर
Happy marriage anniversary to you

Marriage anniversary wishes in Hindi font
18.
खुदा ने आप दोनों का रिश्ता बनाया है
आप दोनों ने इस रिश्ते को प्यार से सजाया है
कभी ना टूटे आपके ख़ूबसूरत रिश्ते की डोर
जिस रिश्ते को खुशियों ने गले लगाया है
!! शादी की सालगिरह मुबारक!!
शादी की सालगिरह शायरी
19.
आपके रिश्ते में मुस्कुराहटें हो, चाहतें हो, प्यार हो
हर दिन नई बातें, नई सौगातें, नया खुमार हो
आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे सालों साल
खुशियां से ज़िंदगी आपकी यूं ही मालोमाल हो
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।।
20.
स्वर्ग से भी खूबसूरत हो आपका खुशियों का संसार
फूलों की खुशबू से ज्यादा महके आपके रिश्ते का प्यार
यूं ही बना रहे आपका साथ जन्मो जन्म
और हम शादी की सालगिरह की मुबारकबाद देते रहें हर बार
शादी की सालगिरह पर शुभकामनाएं
Marriage anniversary wishes in Hindi font कि हमारी पोस्ट आ को कैसी लगी। कौन सी शायरी आपको पसंद आई और आपने अपने दोस्त को कौन सी शायरी भेजी। हमें एक कमेंट करके जरूर बताएं। उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आई होगी।
और भी बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक्स पर एक बार जरूर क्लिक करें:

मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें