दिल से उसे अपना कर देखो गले एक बार लगा कर देखो भूल जाएगी मायका अपना बहू को बेटी बुला कर देखो Saas bahu ki shayari- पति की मां पत्नी के सास होती है और पत्नी की मां पति की सास होती है। लड़कों को सास के साथ नहीं रहना पड़ता लेकिन लड़कियों को शादी के बाद अपनी सास के साथ ज़िंदगी बितानी होती है।
सास बहू की नोक झोंक तो आपने टीवी सीरियलों में खूब देखी होगी। सास बहू के रिश्ते में टीवी सीरियलों ने एक नकारात्मक धारणा भी पैदा की है। लेकिन इस रिश्ते में कहीं-कहीं मां बेटी से भी गहरा प्यार देखने को मिलता है।
अपनी इस पोस्ट Saas bahu ki shayari के माध्यम से आप तक हम सास बहू के अनोखे प्यारे रिश्ते के बीच जो अपनापन है उनको सास बहू की शायरी के माध्यम से आप तक पहुंचाने की कोशिश करेंगे उम्मीद है आपको पसंद आएगी। पसंद आने पर आप जरूर इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सास बहू के रिश्ते में प्यार की भावनाओं को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा कर इस रिश्ते के प्रति एक सकारात्मक भाव पैदा हो। आइये पढ़तें हैं saas bahu quotes in hindi
प्यारी प्यारी Saas bahu ki shayari in Hindi | saas bahu status in hindi
दिल से उसे अपना कर देखो
गले एक बार लगा कर देखो
भूल जाएगी मायका अपना
बहू को बेटी बुला कर देखो
सास बहू कोट्स इन हिंदी
अपनी बहु में तुम बेटी देखना
फिर वो ससुर में बाप और
सास में माँ देखेगी देखना
saas bahu pr shayri in hindi
सास बहू में हो माँ बेटी वाला प्यार
ख़त्म इस रिश्ते से हो जाए हर तकरार
प्यार मोहब्बत और हो बस अपनापन
कितना सुंदर फिर हो जाए ये संसार
सास बहू कोट्स इन हिंदी
ससुराल में भी इक माँ होती है
गवाह उसकी वो अखियाँ होती है
दिल का टुकड़ा बिछड़ जाता है
किसी की भी बेटी जब जवां होती है
सास को माँ कहना ही काफ़ी नहीं
सास को माँ मानना भी होता है
यही माँ का सिखाया संस्कार भी कहता है
सास बहू के रिश्ते में कहीं दाग ना लगे
जले दीपक प्यार का कहीं आग ना लगे
प्यार की ख़ुशबू से महके इतना यह रिश्ता
कि इस रिश्ते से सुंदर फूलों का कोई बाग ना लगे
Saas bahu ki shayari
माँ जैसी सास को पाकर मैं धन्य हो गई
थी तलाश मुझे ईश्वर की वह शून्य हो गई
क्या और तारीफ करूँ अपनी सासू माँ की
उस देवी स्वरूप की भक्त में अनन्य हो गई
सास बहू का रिश्ता हमारा माँ बेटी से कम नहीं है
प्यार ही प्यार मिलेगा इसमें कहीं ग़म नहीं है
कर सके जो इस रिश्ते की बराबरी
जहां के किसी रिश्ते में इतना दम नहीं है
फूल को फूल कहने में क्या बुराई है
उसे दिल में जगह देने में क्या बुराई है
जो सास को मां ससुर को पापा कहे
उस बहु को बेटी कहने में क्या बुराई है
saas bahu love quotes in hindi
सास भी कभी बहू थी यह भुलना मत
बहू को हर वक्त तराज़ू में तोल ना मत
हो गिले-शिकवा तो मिल के सुलझाना
घर के रिश्तों को ग़ैरों से खोलना मत
Bahu ke liye shayari | बहू के लिए शायरी
जिस घर में भी लड़की बहू बनकर जाती है उस घर की मालकिन अर्थात सास के साथ बहू का रिश्ता बहु जैसा नहीं बल्कि मां बेटी जैसा होना चाहिए। जो बेटी अपने पूरे परिवार जिसके साथ पूरा बचपन बिताया छोड़ कर आती है तो ससुराल में उसे इतना प्यार मिले कि वह अपने उस बचपन के खूबसूरत परिवार को याद करना ही भूल जाए।
जरूर आप अपनी सास से बहुत प्यार करती होंगी तभी आप सास के लिए शायरी की तलाश करते करते हमारी सास बहू की शायरी की पोस्ट तक तक पहुंच गईं हमारा भी यही प्रयास है कि आपको हम अच्छी से अच्छी शायरी लिखकर दें ताकि आप अपनी प्यारी सासू माँ को उस शायरी के माध्यम से अपना प्यार प्रकट कर सकें
सास बहू स्टेटस इन हिंदी
खुशियों की चादर में प्यार की तुरपाई करूँगी
बातों को अपनी मखमली चारपाई करूँगी
बेटी समझ कर दिल में जगह देना सासू माँ
आपकी बेटी की यादों की मैं भरपाई करूँगी
घर के संस्कारों को आँच ना आने दूँगी
परिवार में किसी तीसरे की जाँच ना आने दूँगी
एक संस्कारी बहू सास से ये वादा करती है
रिश्तों के बीच में दीवार ना काँच आने दूँगी
सास बहू स्टेटस इन हिंदी
जैसे मां की डांट फटकार में प्यार ख़ोज लेते हो
वैसे ही सास के डांट फटकार में प्यार खोजने की
कोशिश करोगे तो जरूर उस माँ की डांट में भी
कहीं ना कहीं प्यार छुपा मिलेगा
Saas Bahu ka rishta Hindi kavita | सास बहू का रिश्ता हिंदी कविता
दोस्तों आपको हमारी यह पोस्ट सास बहू की शायरी सास बहू स्टेटस इन हिंदी Saas bahu ki shayari in Hindi कैसी लगी हमें जरूर बताएं आपका हर सुझाव हमें और बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है।
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें