[TOP] 25+ National pollution control day slogan in Hindi | प्रदूषण पर स्लोगन
National pollution control day: राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस हर वर्ष 2 दिसंबर को भोपाल गैस त्रासदी में अपनी जान गवाने वाले लोगों की याद में मनाया जाता है। राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस को मनाने का मूल उद्देश्य जनता को जागरूक करना है।
शायरी स्लोगन के इस अंक में हम लेकर आए हैं National pollution control day slogan in Hindi इस पोस्ट में लिखे गए सारे स्लोगन हमारे स्वरचित है और हम उम्मीद करते हैं आपको हमारे लिखें प्रदूषण पर स्लोगन जरूर पसंद आएंगे और यह स्लोगन जनता में जागरूकता फैलाने का काम करेंगे। तो आइए पढ़ते हैं प्रदूषण रोकने पर शायरी स्लोगन इन हिंदी
National pollution control day slogan in Hindi | राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस स्लोगन इन हिंदी | प्रदूषण पर स्लोगन
वाहनों का कम से कम उपयोग करो
पर्यावरण को बचाने में सहयोग करो
पर्यावरण बचाना है तो प्रदूषण रोकना होगा
स्थिति बद से बदतर ना हो जाए सोचना होगा
प्रदूषण की समस्या विकट होती जा रही है
दुनिया ख़तरे के निकट होती जा रही है
Short Slogan on Pollution in Hindi
प्रदूषण फैलाने वाली चीज़ों को त्यागिये
अगर पर्यावरण को बचाना है तो जागिए
पर्यावरण को बचाना हमारी जिम्मेदारी है
क्योंकि प्रदूषण की समस्या देन हमारी है
प्रदूषण पर स्लोगन इन हिंदी
प्रदूषण से धरती को ख़तरा है
दोषी सभी जो फैलाते कचरा है
बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है
पर्यावरण प्रदूषण दुनिया को डरा रहा है
प्रदूषित हो गई है पर्यावरण की वायु
जिससे घट रही है हर जीव की आयु
Pollution control day Nara in Hindi
प्रदूषण है कई बीमारियों का कारण
अस्थमा, लंग कैंसर आदि उदाहरण
प्रदूषण के ज़िम्मेदार है हम
आओ मिलकर इसे करें ख़त्म
निजी वाहनों का उपयोग कम करें
प्रदूषण रोकने का प्रयास हरदम करें
Shayari on Polution in Hindi
वाहनों से होने वाले प्रदूषण का ख्याल करें
इसलिए सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल करें
इससे पहले कि प्रदूषण की समस्या गंभीर रूप लें लें
वायु प्रदूषण के प्रति गंभीरता दिखाओ
राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस का है यह नारा
साफ सुथरा बने भारत देश हमारा
नेशनल पॉल्यूशन कंट्रोल डे स्लोगन इन हिंदी
आने वाली पीढ़ियों को हम क्या मुंह दिखाएंगे
यदि यूँ ही दिन-प्रतिदिन प्रदूषण बढ़ाते जाएंगे
धरती हमारी है अनमोल
प्रदूषण का यहाँ ज़हर मत घोल
हम सब की है सांझी ज़िम्मेदारी
साफ-सुथरी बने धरती हमारी
साफ सुथरा बनेगा जब हमारा परिवेश
तो साफ सुथरा बन जाएगा सारा देश
पर्यावरण प्रदूषण पर नारे इन हिंदी
देश को प्रदूषण मुक्त बनाएंगे
प्रदूषण दिवस पर संकल्प उठाएंगे
बढ़ते प्रदूषण को देश से भगाना है
जन जन तक यह संदेश फैलाना है
जरूर पढ़ें :
- [BEST50+] इंडस्ट्रियल सेफ्टी स्लोगन्स इन हिंदी | Industrial safety slogan in Hindi
- [TOP] 5S स्लोगन इन हिंदी | 5S slogan in Hindi
कुछ मैं उगाता हूँ कुछ तुम उगाओ
धरती को अपनी पेड़ों से सजाओ
Pollution control day quotes in Hindi
प्रदूषण रोकने में पेड़ सहायक होते हैं
पेड़ लगाओ पेड़ जीवन दायक होते हैं
हवा भी अब बिकने लगी है
भयानक प्रदूषण समस्या दिखने लगी है
National Pollution control day Nara
बीमारियों की जड़ है पर्यावरण प्रदूषण
प्रदूषण की समस्या बनती जा रही है भीषण
National pollution control day slogan in Hindi (राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस स्लोगन इन हिंदी) पर लिखे गए प्रदूषण पर स्लोगन आपको कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं आप जिस भी टॉपिक पर स्लोगन या शायरी लिखवाना चाहते हैं हमें कमेंट करें ताकि हम आपके लिए उसी टॉपिक पर बेहतरीन शायरी व स्लोगन लिखकर ला सकें।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:
- एड्स दिवस पर स्लोगन इन हिंदी
- गंदगी पर शायरी स्लोगन्स इन हिंदी
- स्वच्छ भारत अभियान पर हिंदी शायरी व स्लोगन
- नारी सुरक्षा पर स्लोगन शायरी कोट्स इन हिंदी
- चुनाव पर शायरी स्लोगन इन हिंदी
- मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
- उम्मीद पर बेहतरीन शायरी स्टेटस
- अपनों से धोखा शायरी
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें