[TOP]40+ स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन, शायरी व स्टेटस 2023

“जन-जन ने अब जान लिया है, स्वच्छता को कर्तव्य मान लिया है”

स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन पढ़ने से पहले आपको बता दें स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को हुई। महात्मा गांधी जी के जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने इस अभियान की शुरुआत की और देश के नागरिकों को इस अभियान से जुड़ने की अपील की। देश के नागरिक भी इस अभियान में अपना सहयोग दे रहे हैं और देश को स्वच्छ बनाने में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

Clean India mission slogan की पोस्ट में हमने स्वरचित स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन शायरी व स्टेटस, स्वच्छता पर डायलॉग लिखे हैं जो हमें उम्मीद है आपको जरूर पसंद आएंगे और भारत को स्वच्छ बनाने के लिए और जनता को जागरूक करने के लिए हमारी यह पोस्ट स्वच्छ भारत अभियान शायरी स्टेटस जरूर मददगार होगी।

स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन | Swachh Bharat abhiyan par slogan, Shayari, Status | स्वच्छता पर डायलॉग

01.
“देश को स्वच्छ रखने में योगदान दीजिए
सफल स्वच्छ भारत अभियान कीजिए”
स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन
स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन
02.
देश तभी स्वस्थ होगा
जब देश स्वच्छ होगा
03.
इंसान हो तो इंसानों वाले काम कीजिए
शहर को स्वच्छ रखने में योगदान दीजिए
Swachh Bharat abhiyan par slogan
Swachh Bharat abhiyan par slogan
04.
हमारा आस पड़ोस जब गंदगी से मुक्त होगा
तो हमारा स्वास्थ्य भी स्वच्छता से युक्त होगा
05.
तन और मन तभी स्वस्थ रहेगा
जब हमारा आस-पड़ोस स्वस्थ रहेगा

स्वच्छ भारत अभियान पर शायरी | स्वच्छता पर डायलॉग

06.
मत फैंको इधर-उधर
अवरुद्ध हो जाएंगे नदी नाले
आओ मिलकर एक संकल्प करें
कचरे को हमेशा कूड़ेदान में डालें
07.
सब बीमारियों की जड़ है गंदगी
मक्खी मच्छरों का घर है गंदगी
गंदगी से हो जाती है बदबूदार हवा
ऐसा सड़ा हुआ कीचड़ है गंदगी
स्वच्छ भारत अभियान पर शायरी
स्वच्छ भारत अभियान पर शायरी
08.
जहां भी जाते हैं हाल बेहाल कर देते हैं
ये गुटखा और तंबाकू खाने वाले
थूक थूक कर आस पड़ोस लाल कर देते हैं

स्वच्छ भारत अभियान पर स्टेटस

09.
अब भारत गंदगी से मुक्त होगा
सुंदरता और स्वच्छता से युक्त होगा

स्वच्छता पर डायलॉग

10.
जन जन तक यह संदेश पहुंचाएं
स्वच्छ और सुंदर अपना देश बनाएं

स्वच्छ भारत अभियान पर कोटशन

11.
जहां जितनी ज्यादा गंदगी है
वहां उतने ही ज्यादा ख़तरे में ज़िंदगी है
स्वच्छ भारत अभियान पर कोटशन
स्वच्छ भारत अभियान पर कोटशन
12.
मच्छर मक्खियों से अगर छुटकारा चाहते हो !
तो फिर क्यों इधर उधर कूड़ा करकट फैलाते हो ?

स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन | स्वच्छता पर डायलॉग

13.
आप चाहो तो देश सुंदर बनाया जा सकता है
नदियों, नालों और सड़कों की बजाय
कूड़ा-करकट कूड़ेदानों में गिराया जा सकता है
स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन
स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन
14.
आसपास की गंदगी को अगर करोगे नहीं साफ़
तो आने वाली पीढ़ियां तुम्हें करेगी नहीं माफ़

स्वच्छ भारत अभियान पर कोटशन

15.
स्वच्छ भारत अभियान में हाथ बंटाएं
हर गांव हर शहर से गंदगी को मिटाएं

स्वच्छता पर डायलॉग

16.
अपने देश को सुंदर बनाना है
गंदगी को देश से दूर भगाना है
17.
स्वच्छ भारत अभियान का असर दिखने लगा है
गन्दगी का नामो-निशान देश से मिटने लगा है

Swachh Bharat abhiyan par slogan

18.
गंदगी बीमारियों का ठिकाना है
इसे बीमारियों सहित मिटाना है
Swachh Bharat abhiyan par shayari
Swachh Bharat abhiyan par shayari
19.
देश निर्माण में आओ ख़ुद को उपयोग करें
स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग करें
20.
खुशहाली का होगा धरती पर अवतरण
जब स्वच्छ और सुंदर होगा पर्यावरण

स्वच्छ भारत अभियान पर शायरी

21.
गंदगी मिटाने के नारों ने
शोर पकड़ रखा है,
स्वच्छ भारत अभियान ने
ज़ोर पकड़ रखा है।

Swachh Bharat abhiyan par shayari in Hindi

22.
मत फैलाओ इधर उधर गंदगी
अगर देश को अपना घर समझते हो
करो दूसरों को जागरूक स्वच्छता के लिए
कुछ फ़र्ज़ देश के प्रति अगर समझते हो
23.
संविधान के अधिकारों को गिनने वालों
कभी सविधान में लिखे गए कर्तव्यों को भी
निभाने की कोशिश करना
Swachh Bharat abhiyan par status in Hindi
Swachh Bharat abhiyan par status in Hindi
24.
आओ मिलकर देखे हैं एक सपना
स्वच्छ और सुंदर हो देश अपना

Swachh Bharat abhiyan par status in Hindi

25.
आओ गंदगी को साफ करें
प्रकृति के साथ इंसाफ करें
26.
स्वच्छ भारत अभियान ने रंग लाया है
मेरे प्यारे भारत को स्वच्छता ने चमकाया है
27.
खैनी, गुटखा खाने वालों
सुन लो खोल कर कान
थूक थूक के तुम लोगों ने
गंदा कर दिया हिंदुस्तान
स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन
स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन

स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन

28.
जब सब ओर स्वच्छता के संदेश का प्रचार होगा
तो स्वच्छ भारत का सपना ज़रूर साकार होगा
29.
मेरा देश अब सुंदर होगा
कूड़ा कूड़ेदानों के अंदर होगा
स्वच्छ भारत अभियान स्लोगन
स्वच्छ भारत अभियान स्लोगन
30.
देश हमारा है,
आओ हम ही इसको साफ़ करें
स्वच्छ बने भारत
आओ मिलकर प्रयास करें
31.
स्वच्छता भारत के लिए
आओ मिलकर प्रयास करें
कुछ तुम करो कुछ मैं करता हूँ
देश से गंदगी को साफ करें

Swachh Bharat abhiyan par shayari

32.
स्वच्छ भारत अभियान सिर्फ़ नारा नहीं है
अपितु देश को स्वच्छ रखने का संकल्प है
33.
नर हो चाहे देश की नारी है
स्वच्छता सबकी ज़िम्मेदारी है
34.
ज़रा सोचो जो गंदगी बीमारियों को जन्म देती है
उस गंदगी को कौन जन्म देता है ?
स्वच्छ भारत अभियान शायरी
स्वच्छ भारत अभियान शायरी
35.
गंदगी फैलाने की आदत छोड़िए
स्वच्छता से नाता जोड़िए
36.

स्वच्छता पर डायलॉग

बीमारियों से मिलेगा हमें छुटकारा
जब स्वच्छता से होगा नाता हमारा
37.
आओ घर घर पहुंचाएं संदेश
स्वच्छ बनाएं अपना देश
स्वच्छ भारत अभियान स्टेटस
स्वच्छ भारत अभियान स्टेटस
38.
स्वच्छ और सुंदर होगा जब अपना परिवेश
तभी स्वच्छ और सुंदर होगा अपना देश

स्वच्छ भारत अभियान पर शायरी स्टेटस इन हिंदी

39.
जहां शिक्षा, वहां स्वच्छता
40.
जन-जन ने अब जान लिया है
स्वच्छता को कर्तव्य मान लिया है
स्वच्छ भारत अभियान स्टेटस इन हिंदी
स्वच्छ भारत अभियान स्टेटस इन हिंदी
स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन शायरी और स्टेटस पर लिखी हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। अपने आसपास सफाई रखें और भारत को स्वच्छ बनाने के लिए अपना योगदान दें ताकि हमारा देश सुंदरता के साथ-साथ स्वच्छता में भी आगे बढ़े।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें