Pati patni shayari status quotes in Hindi पढ़ने वाले पाठकों को प्रणाम प्यारे साथियों अगर आप भी रिश्ते की अहमियत समझते हो तो आपको भी पति पत्नी के ऊपर लिखी शायरी जरूर पसंद आएगी हमारी लिखी पति पत्नी का रिश्ता शायरी पति पत्नी का प्यार शायरी पति पत्नी का विश्वास शायरी पर आधारित है जैसा कि पति पत्नी के रिश्ते का आधार प्यार विश्वास और एक दूसरे का सम्मान है इन्हीं को मद्देनजर रखते हुए हमने शायरी लिखने का प्रयास किया है हमें पूरी उम्मीद है आप पति पत्नी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी का लूत्फ उठाएंगे तो आइए दोस्तों पढ़ते हैं pati patni shayari
Pati patni shayari status quotes in Hindi | पति पत्नी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
जिंदगी में बहुत कुछ पाने की ख्वाहिश नहीं है मेरी
तुम्हें पा लिया जिंदगी से अब कोई फरमाइश नहीं है मेरी
![[TOP 30+] Pati patni shayari status quotes in Hindi | पति पत्नी शायरी स्टेटस 1 Pati patni shayari status quotes in Hindi](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2022/10/Pati-patni-shayari-status-quotes-in-Hindi-.jpg)
पति पत्नी उस शायरी की तरह होते हैं
जिसकी एक लाइन दूसरी लाइन के साथ जुड़ी होती है
तुम जो रूठो तो हम तुम्हें मना लेंगे
थक जाओ कभी तो खाना हम बना लेंगे
गाना आए या ना आए
तुम्हें तुम्हारे पसंद का गाना सुना लेंगे
जिंदगी के हर पल में एक दूसरे का साथ देंगे
वादा है पति पत्नी के रिश्ते का
हर ग़म हर ख़ुशी में थामने को एक दूसरे को हाथ देंगे
तुम मेरे सिर्फ पति ही नहीं मेरा सारा जहान हो
मेरी ख़ूबसूरत ज़मीन तारों से सजा आसमान हो
कौन कहता है खुशियों की दुकान नहीं होती
तुम ही मेरी खुशियां तुम ही खुशियों की दुकान हो
Pati patni shayari status quotes in Hindi
पति को पत्नी से और पत्नी को पति से उम्मीद होती है
पत्नी करे पत्नी से बेतहाशा मोहब्बत
तो पत्नी भी पति की बेहद मुरीद होती है
अगर हो कोई गिला शिकवा तो बता दिया करना
हर छोटी मोटी बात को एक दूसरे से जता दिया करना
पति पत्नी का रिश्ता होता है ख़ुदा की अनमोल देन
इस अनमोल रिश्ते को दिल से निभा दिया करना
Pati patni shayari status quotes in Hindi | पति पत्नी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
तुमने हर वक्त मुझे बस प्यार ही प्यार दिया
खुशियां देकर हर ग़म मुझसे मेरा हर बार लिया
तुम्हारा लाख-लाख शुक्रिया जो तुमने
मेरा और मेरी बात का सम्मान हर प्रकार किया
मां बाप की लाडली हर लड़की होती है मगर
किस्मत वाली वो होती है जो शादी के बाद अपने पति की लाडली होती है
Pati patni shayari in Hindi
पति पत्नी के रिश्ते की रौनक
एक दूसरे के साथ होने से है
कभी एक दूसरे को सताने से है
कभी एक दूसरे को मनाने से है
ये भी पढ़ें :
- पति के लिए भावनात्मक संदेश | पति के लिए कैप्शन
- [BEST] 21+ पति पत्नी के विश्वास पर शायरी | Pati patni ka Vishwas shayari
- [TOP] 22+ पत्नी का दिल कैसे जीते Shayari?
पति पत्नी का रिश्ता मतलब
एक दूसरे पर विश्वास,
एक दूसरे से प्यार,
एक दूसरे का सम्मान,
ज़िंदगी भर का साथ
एक दूसरे की पहचान
पति पत्नी शायरी इन हिंदी स्टेटस कोट्स
जब से तेरे नाम के साथ मेरा नाम जुड़ा है
मानो राधा का नाम घनश्याम से जुड़ा है
![[TOP 30+] Pati patni shayari status quotes in Hindi | पति पत्नी शायरी स्टेटस 2 Pati patni shayari status quotes](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2022/10/Pati-patni-shayari-status-quotes-.jpg)
कुछ मैं बदलूंगा कुछ तुम बदल जाना
एक दूसरे की खुशी की खातिर
कुछ बातें मैं भूलूंगा कुछ तुम भूल जाना
पति पत्नी के रिश्ते में कभी नोकझोंक भी होती है
तो कभी कभी रोक-टोक भी होती है
यही इस रिश्ते की खूबसूरती है कभी ग़म भी आता है
तो कभी ज़िंदगी हंसते हंसते लोटपोट भी होती है
Pati patni shayari in Hindi language
तुम मेरा ख्याल रखना मैं तुम्हारा ख्याल रखूंगी
जिंदगी के किसी भी मोड़ पर मुझे भूल मत जाना
और मैं भी तुम्हें याद हर हाल रखूंगी
![[TOP 30+] Pati patni shayari status quotes in Hindi | पति पत्नी शायरी स्टेटस 3 Pati patni shayari status](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2022/10/Pati-patni-shayari-status-.jpg)
मुझ में कोई कमी हो तो
मुझे बताना जरूर नजरअंदाज मत करना
मैं उस कमी को सुधार करने का जरूर प्यार करूंगा
Pati patni shayari in Hindi स्टेटस कोट्स पढ़कर आपको जरूर हमारे लिखें पति-पत्नी संदेश पसंद आए होंगे और आपने भी इन शायरी स्टेटस को अपने पति या पत्नी को जरूर भेजे होंगे इसी तरह हमारे द्वारा लिखी गई प्यारी प्यारी शायरी किसी भी विषय पर किसी भी रिश्ते से संबंधित पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट के अन्य पेज पर जाएं और हां हमारी लिखी शायरी को शेयर जरुर करें।
ये भी पढ़ें :
