[LOVE 30+] शादीशुदा जीवन पर कोट्स शायरी इन हिंदी | Married life husband wife quotes in Hindi
Married life husband wife quotes in Hindi की पोस्ट शादीशुदा पति पत्नी को केंद्र में रखकर लिख कर तैयार की गई है। पति पत्नी जिंदगी के सफर के वो ख़ूबसूरत फूल हैं जो पूरे सफ़र को पति पत्नी रिश्ते के प्यार की खुशबू से महकाते हैं। पति पत्नी के रिश्ते में प्यार होना चाहिए विश्वास होना चाहिए सम्मान होना चाहिए। इन्हीं शब्दों के साथ प्यारे पाठकों आइए पढ़ते हैं। मैरिड लाइफ हसबैंड वाइफ कोट्स शायरी स्टेटस इन हिंदी।
Married life husband wife quotes in hindi | शादीशुदा जीवन पर कोट्स शायरी इन हिंदी
यह जरूरी नहीं कि दर्द दवाई खाने से ही कम होता है
यदि जीवनसाथी अच्छा मिल जाए तो
ज़िंदगी का हर दर्द बिना दवाई के ही ठीक हो जाता है
रिश्ते में थोड़ा मनमुटाव भी जरूरी है
क्योंकि जिस रिश्ते में नाराजगी नहीं
वहां प्यार भी कम होता है
पति पत्नी की मैरिड लाइफ तभी ख़ूबसूरत बनती है
जब गलती होने पर दोनों मान लेते हैं कि मेरी गलती है
शादीशुदा जीवन पर कोट्स शायरी इन हिंदी
जरूरी नहीं प्यार शब्दों में ही बयां हो
यदि प्यार सच्चा हो तो
जुबान को बोलने की ज़रूरत नहीं पड़ती
पति पत्नी जो कभी अनजान बनकर मिलते हैं
शादी के बाद एक दूसरे में ही मिल जाते हैं
Married life husband wife quotes in hindi
परछाई तो अक्सर अंधेरों में साथ छोड़ देती है
मगर यदि जीवनसाथी अच्छा मिल जाए तो
वो कभी साथ नहीं छोड़ता
ख़ूबसूरत शादीशुदा जीवन वो बगीचा है
जिसे दो माली पति पत्नी बनकर खुद ही सजाते हैं
और ख़ुद ही इस बगीचे को फूल बनकर महकाते हैं
Married couple real love husband wife love shayari
आजकल बुरे वक्त पर सब साथ छोड़ देते हैं
पीछे मुड़कर देखोगे तो
पति को पत्नी साथ खड़ी नजर आएगी और
पत्नी को पति साथ खड़ा नजर आएगा
यही मैरिड लाइफ की ख़ूबसूरती है
Married life husband wife quotes in Hindi
सीने लगाकर सुन मेरी धड़कनों को
जो हर वक्त सिर्फ़ तेरे ही गीत गाती है
ना जाने तुमसे मिलकर इस दिल को क्या हो गया है
इसे अब कुछ भी अच्छा नहीं लगता यदि साथ तुम नहीं
पति पत्नी शादीशुदा जीवन पर प्यार भरी शायरी
पति पत्नी का रिश्ता यदि ख़ामोशी समझने लग जाए
तो समझो उनका शादीशुदा जीवन स्वर्ग बनने वाला है
वक्त अच्छा हो या बुरा दोनों साथ खड़े रहते हैं
पति पत्नी जिंदगी की हर मुश्किल के आगे अड़े रहते हैं
Married life husband wife quotes in Hindi
हर रिश्ता साथ देने की बात करता है मगर
आज के दौर में जो रिश्ता साथ निभाता है
वो है पति पत्नी का रिश्ता
चेहरे पर बेवजह मुस्कान नहीं होती
कुछ रिश्ते मुस्कुराने की आदत बन जाते हैं
रिश्तो का इतिहास उठाकर देखा मैंने
मुसीबत में पति पत्नी ही साथ खड़े मिले
Married life husband wife quotes in Hindi
कैसे बताऊं कितनी मोहब्बत है तुझसे
हज़ारों रिश्ते हैं मेरे इस दुनिया में
मगर याद सिर्फ़ एक वो है तेरा मेरा रिश्ता
ना शिकायत तुझसे ना नाराजगी है
तू ही सांस मेरी तू ही ज़िंदगी है
Married couple real love husband wife love shayari
रूठती इसलिए हूं तुमसे
क्योंकि मुझे यकीन है तुम मुझे मना लोगे !
मेरे दर्द में तुम मेरी दवा बन जाना
चलती हैं सांसे जिससे वो हवा बन जाना
कोशिश रहेगी तुम्हें हर खुशी देने की
तुम भी मेरी मुस्कान का गवाह बन जाना
Married life husband wife quotes in Hindi
क्या हम उस इंसान को भूल सकते हैं
जिसके आने से रोता हुआ जीवन
ज़ोर ज़ोर से मुस्कुराया हो
जरूर पढ़ें :
पति का सम्मान करने वाली पत्नी
एक सुंदर दिखने वाली पत्नी से कहीं बेहतर होती है
पति पत्नी को कभी भी
एक दूसरे की पसंद का मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए
याद रखें दोनों एक दूसरे की पसंद भी है
शादीशुदा जीवन पर कोट्स शायरी इन हिंदी
पति पत्नी एक दूसरे के लिए उन पहियों की तरह है
जिनके बिना शादीशुदा जीवन की गाड़ी नहीं चलती
कभी आप रूठो तो हम मना लेंगे
हम रूठे तो आप मना लेना
जिंदगी के सफ़र में कभी हम गाएंगे
कभी तुम साथ में गुनगुना लेना
Married life husband wife quotes in Hindi पोस्ट पढ़ने वाले सभी पाठकों को धन्यवाद। अन्य शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।
यह भी पढ़ें :
- [Amazing] 50+ पति के लिए लव कोट्स, मैसेज, स्टेटस
- [TOP] 21+ पति पत्नी का रिश्ता स्टेटस
- Top 20+ Shayari on husband wife relation in Hindi
- [TOP 30+] पति पत्नी शायरी स्टेटस
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें