[TOP20] Pradhani shayari | प्रधानी शायरी स्टेटस नारे
Pradhani shayari ( प्रधानी शायरी ) स्टेटस नारे कोट्स इन हिंदी पढ़ने से पहले हम अपने पाठकों को बता देते हैं कि हमारे देश में लगभग 70% आबादी गांव में बसती है और इस गांव में पंचायती राज के अधीन पंचायते होती है और उन पंचायतों के प्रतिनिधियों को चुनने के लिए होने वाले चुनावों को पंचायत चुनाव या प्रधानी चुनाव कहा जाता है।
इस पोस्ट में इन्हीं पंचायती चुनाव या प्रधानी चुनाव की शायरी नारे स्टेटस कोट्स लिखकर हमने अपने पाठकों के लिए पोस्ट किए हैं और हमें उम्मीद है आपको यह चुनावी नारे पसंद आएंगे तो आइए पढ़ते हैं pradhani chunav shayari
Pradhani shayari | प्रधानी शायरी स्टेटस नारे कोट्स इन हिंदी
ना भ्रष्टाचारी रहेंगे, ना भ्रष्टाचार होगा
जब ईमानदार प्रधान जीतेगा तो
पंचायत में हर तरफ सुधार होगा
जब ईमानदार प्रधान जीतेगा तो
पंचायत में हर तरफ सुधार होगा
![[TOP20] Pradhani shayari | प्रधानी शायरी स्टेटस नारे 1 Pradhani shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/07/Pradhani-shayari-300x300.jpg)
जिस पंचायत का प्रधान शिक्षित होगा
उस पंचायत का कोनो कोनो विकसित होगा
जो विकास को रखे हरदम आगे
गांव की प्रधानी उसी को सौंपने में होशियारी है
जो जनता को भी जगाए और ख़ुद भी जागे
प्रधानी शायरी स्टेटस कोट्स
उसको ही सौंपे पंचायत की प्रधानी
ईमानदार स्वभाव है जिनकी निशानी
क्या रखा है झूठ और बेईमानी में
भेदभाव ना हो गांव की प्रधानी में
Pradhani shayari status quotes in Hindi
योग्य निष्पक्ष ईमानदार जिम्मेदार को चुनें
गांव के प्रधानी चुनाव में इस बार अनुभवी को चुनें
![[TOP20] Pradhani shayari | प्रधानी शायरी स्टेटस नारे 2 Pradhani shayari status](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/07/Pradhani-shayari-status-300x300.jpg)
सोच समझकर चयन करना प्रधान का ताकि
पांच साल झुकना ना पड़े प्रधान के चरणों में
प्रधानी चुनाव नारे शायरी स्टेटस कोट्स
भेदभाव है जिनके स्वभाव में
उन्हें मत जीताना प्रधानी चुनाव में
प्रधानी चुनाव में जो पैसा बांटते हैं
चुनाव जीतकर वही जनता की जेब काटते हैं
![[TOP20] Pradhani shayari | प्रधानी शायरी स्टेटस नारे 3 प्रधानी चुनाव नारे शायरी स्टेटस कोट्स](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/07/प्रधानी-चुनाव-नारे-शायरी-स्टेटस-कोट्स-300x300.jpg)
जनसेवा है जिनके स्वभाव में
उसे ही जिताना ग्राम प्रधानी के चुनाव में
प्रधानी चुनाव शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
क्षेत्र के विकास के लिए सर झुका कर
मैं हर चुनौती को कबूल करता हूं
आप सभी से ग्राम प्रधान पद के लिए
मेरे पक्ष में वोट करने की अपील करता हूं
Pradhani chunav shayari status quotes in Hindi
ना सड़कें बनी, ना अस्पतालों में सही व्यवस्था है
कहीं स्कूल की दीवारें टूट रही,
तो कहीं पंचायत घर की हालत खस्ता है
इस बार प्रधानी चुनाव में जनता सबक सिखाएगी
भ्रष्टाचारियों का बंद होगा भ्रष्टाचार का हर रस्ता
कहीं नल नहीं है तो कहीं नल में जल नहीं है
पंचायत में जितनी भी समस्या है उनका कोई हल नहीं है
प्रधानी चुनाव में जनता अपने इस बार ताकत दिखाएगी
भ्रष्टाचारियों सुन लो जनता की ताकत के आगे कोई बल नहीं है
Pradhani chunav shayari status quotes in Hindi
पूरी पंचायत को करेंगे विकास में तब्दील
भ्रष्टाचारियों को नहीं दी जाएगी कोई ढील
प्रधानी चुनाव में पूरे क्षेत्र वासियों से हाथ जोड़कर
ईमानदार के पक्ष में वोट करने की अपील
ये भी पढ़ें : वादा नहीं विकास करेंगे शायरी
आओ करें अपने क्षेत्र को विकसित
प्रधानी चुनाव में ऐसे प्रतिनिधि का करें चयन
जो हो सुयोग्य और शिक्षित
ना पक्षपात होगा ना भ्रष्टाचार होगा
जब प्रधानी चुनाव में ईमानदार जीतकर आएगा तो
पंचायत में हर तरफ विकास का प्रचार होगा
प्रधानी शायरी स्टेटस कोट्स नारे आपको कैसे लगे हमें कमेंट करके जरूर बताएं किसी भी चुनाव से संबंधित शायरी पढ़ना चाहते हो तो हमें कमेंट करके बताएं हम उसी चुनाव से संबंधित शायरी लिखकर अपनी इस वेबसाइट पर डालेंगे
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें आपको पसंद आएगी
- प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी
- जिला परिषद चुनाव शायरी
- वोट मांगने के लिए अपील शायरी स्टेटस
- गावं का मुखिया शायरी
![[TOP20] Pradhani shayari | प्रधानी शायरी स्टेटस नारे 4 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें