Sasur bahu quotes in hindi : ससुर बहू के रिश्ते के बारे में बात की जाए तो बहू के लिए ससुर पिता के समान होता है इस रिश्ते को मध्य नजर रखते हुए हमने ससुर बहू कोट्स शायरी स्टेटस इन हिंदी में लिखकर इस पोस्ट में आपके लिए लाए हैं जिन्हें आप ससुर के जन्मदिन या फादर डे पर अपने ससुर को भेज कर ससुर के प्रति अपना आदर प्रकट कर सकते हो।
तो आइए पढ़ते हैं ससुर बहू कोट्स शायरी स्टेटस इन हिंदी
Sasur bahu quotes in hindi | ससुर बहु कोट्स शायरी स्टेटस इन हिंदी
मेरे सर से मेरे पिता का हाथ बचपन से ही उठ गया था
लेकिन आज ससुर के रूप में पिता का वो हाथ
फिर से मुझे मिल गया
भगवन तेरा लाख लाख धन्यवाद!

बहू हूं इस बात का एहसास नहीं होने देते
मेरे ससुर मुझे बेटी से भी बढ़कर प्यार करते हैं
मुश्किलों ने जब भी मुझे
ठोकरें मार कर गिराया है
ससुर जी आप ने ससुर की तरह नहीं
एक पिता की तरह मेरा हौंसला बढ़ाया है
ससुर बहु कोट्स इन हिंदी स्टेटस शायरी
सास तारीफ कर ना करें
लेकिन ससुर अपनी बहू की तारीफ ज़रूर करते हैं
सास की डांट से मुझे बचाते हो
घर के काम में मेरा हाथ बंटाते हो
सचमुच ससुर जी आप तो मुझे मेरे
पिता से भी ज्यादा चाहते हो
हर जन्म में मुझे आप ही सास ससुर
और यही खुशहाल ससुराल मिले
ये भी पढ़ें :
सास ससुर के लिए कोट्स इन हिंदी शायरी
किसी ने मुझे से पूछा क्या आपने भगवान को देखा है ?
तो मुझे मेरे ससुर जी का ख्याल आया।
ससुर जी आप मेरे लिए
भगवान की तरह आदरणीय व पूजनीय हो

बाबुल से बिछड़ कर उदास बहुत थी
मगर ससुराल में बाबुल से ज्यादा प्यार व सम्मान मिला
इतने अच्छे सास ससुर मिले मानो भगत को भगवान मिला
सास ससुर के लिए कोट्स इन हिंदी शायरी
पापा के दिल के बहुत क़रीब थी मैं
सोचती थी कैसे ससुराल में रह पाऊंगी
मगर ससुराल में ससुर के रूप में दुसरे पापा मिल गये

जब से ससुराल में बहु बेटी हुई है
तब से ससुर पिता और मां सास हुई है
जरूर पढ़ें :
- [TOP50+] बेटी के लिए भावनात्मक संदेश शायरी | Emotional beti shayari status quotes in Hindi
- [BEST 30+] बेटी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Beti shayari status quotes
- मां के लिए शायरी | Mother shayri | Maa shayari | maa ke liye shayari | maa status in Hindi
बाबुल में पिता के बाद ससुराल में ससुर के रूप में पिता का प्यार पाना किस्मत वालों को नसीब होता है। हमें उम्मीद है कि ससुर बहु के खास रिश्ते पर समर्पित हमारे इस लेख में दिए गए ये ससुर बहु शायरी और ससुर बहु कोट्स आपके इस रिश्ते में मिठास घोल देंगे। इसी तरह के बेहतरीन शुभकामना संदेश व शायरियां कोट्स कैप्शन इन हिंदी में पढ़ने के लिए हम से जुड़े रहें।
