“मेरे पति मेरे बालों की तरह हैं हर रोज संवारती हूँ मगर हर रोज उलझ जाते हैं” shayari on husband wife relation Hindi हमारे सभी पाठको हमारी वेबसाइट www.focushindi.com स्वागत है। साथियों हमारे देश शादी को पति-पत्नी का सिर्फ इस जन्म का रिश्ता नहीं बल्कि सात जन्मों का रिश्ता माना जाता है। और शादी के दिन हस्बैंड वाइफ शादी के रिलेशन में बंधने से एक दूसरे से कुछ वादे करते हैं और उन वादों को निभाने की कसमें खाते हैं। कई बार Husband wife प्यार के relation को shayari से प्रकट करते हैं। हमने भी हस्बैंड वाइफ के रिलेशन पर आधारित कुछ शायरी लिखी है जो हमें उम्मीद है आपको पसंद आएगी तो आइए चलते हैं हमारी पोस्ट shayari on husband wife relation Hindi की ओर।
Shayari on husband wife relation Hindi | पति पत्नी के लिए शायरी | Pati Patni Ki Shayari

मेरी धड़कती साँसो की जान हो तुम
ज़िंदगी की खुशियों की दुकान हो तुम
एक पल भी तुझे भुला नहीं सकते
सच कहूँ तो मेरा ख़ुदा मेरा भगवान हो तुम
जैसे ख़ुशबू के बिना फूल अच्छे नहीं लगते
वैसे ही पति पत्नी अकेले मुस्कुराते अच्छे नहीं लगते
उतार चढ़ाव तो आते रहेंगे ज़िंदगी में मगर
जो बदलाव के साथ बदल जाए वो रिश्ते अच्छे नहीं लगते
हस्बैंड वाइफ का रिलेशन
मानो दिल का दिल से सीधा कनेक्शन
और रिश्तों में होठों से बोलकर मगर
हस्बैंड वाइफ रिलेशन में होता है आंखों से रिएक्शन
शायरी ऑन हसबैंड वाइफ रिलेशन इन हिंदी
मेरी पत्नी मेरी शायरी की तरह
जब भी लिखने बैठता हूँ ख़्यालों में डूब सा जाता हूँ
मेरे पति मेरे बालों की तरह हैं
हर रोज संवारती हूँ मगर हर रोज उलझ जाते हैं

रिश्तों को काँच की तरह टूटने की आदत होती है
मगर तेरे मेरे रिश्ते में कभी कोई आँच ना आए
पति पत्नी एक दूसरे की ज़िंदगी का
अहम हिस्सा होते हैं
इस रिश्ते की डोर कभी टूटने मत देना
इसके धागे प्यार मोहब्बत की कहानियों के क़िस्सा होते हैं
ये भी पढ़ें:
मेरे दिल के अंदर घर बना रखा है
ख़्वाबों से सजा शहर बना रखा है
तेरी मोहब्बत ने मेरी ज़िंदगी के
हर पल को खुशियों का पहर बना रखा है
दिल को कभी ना तुझ से खफा रखूँ
ना कभी ख़ुद को तुझ से जुदा रखूँ
ज़िंदगी की एक ही ख़्वाहिश मेरी
इन सांसो की डोर तुझे मैं थमा रखूँ
shayari on husband wife relation Hindi
रूठेंगे कभी तो चले आना मनाने के लिए
पति-पत्नी का सच्चा रिश्ता निभाने के लिए
जब तक साथ है कर लो प्यार मोहब्बत की बातें
चले जाएंगे बहुत दूर एक दिन याद आने के लिए

आपकी मुस्कुराहट पर हम बेकरार हो गए
चाहतों पर आपकी हम निसार हो गए
निभाया कुछ इस कदर साथ तुमने कि
आपके प्यार के हम कर्ज़दार हो गए
Shayari on husband wife relation Hindi
पति पत्नी के रिश्ते में
तकरार भी है और प्यार भी है
रूठना भी है और मनाना भी है
यह रिश्ता ख़ुशी भी है, खुशियों का संसार भी है
हम दोनों हस्बैंड वाइफ के रिलेशन में
किसी की नज़र ना लगे
अंडरस्टैंडिंग ऐसी हो दोनों की हमारी
कि हमारे गिले-शिकवे की किसी को ख़बर ना लगे
आपको पाकर दिल को कोई ख़्वाहिश ना रही
उस ख़ुदा से अब मुझे कोई फरमाइश ना रही
प्यार का तेरा हर अंदाज निराला है
तेरी वफ़ा के आगे वफ़ा की आजमाइश ना रही
Pati Patni Ki Shayari
आँखों में तेरे प्यार की तस्वीर छुपा लूँ
तेरी मोहब्बत का दीया दिल में जला लूँ
आदत पड़ गई है तेरी इस कदर मुझे
मायके जाये तो दूसरे ही दिन तुझे घर बुला लूँ

टूटते होंगे रिश्ते उनके जिनके दिल में खोट होता है
अपने दिल में दो ही चीजें रहती है
एक धड़कन और दूसरी धड़कन को चलाने वाली मेरी प्रिय पत्नी
मैं गीत बनूँ तो तुम मेरी सरगम बनना
मैं घाव बनूँ तो तुम मेरा मरहम बनना
झेल लूंगा हर मुसीबत को हंसकर मैं
बस तुम मेरी ज़िंदगी की हमदम बनना
ज़िंदगी से हमेशा शिकवा रहता
अगर मुझे तू ना मिलता
जीने की कोई ख़्वाहिश ना रहती
बस दुनिया को दिखाने के लिए चलता
पति पत्नी के लिए शायरी
रिश्ते बनाने से नहीं
रिश्ते निभाने से ख़ुशी मिलती है
अकेले में कहां पति-पत्नी के तो
हमेशा साथ मुस्कुराने से खुशी मिलती है
हस्बैंड वाइफ का रिलेशन सच्चा होना चाहिए
साथ निभाने का इरादा पक्का होना चाहिए
खुद अपने हाथों से लिखता है हर प्यार की कहानी
उस कहानी का हर किरदार अच्छा होना चाहिए
मैं डोर तू पतंग है मेरी
तू नदी तू लहरों की उठती तरंग है
जिंदगी है खुशी है और नई उमंग है मेरी
और क्या कहूं मेरी धर्मपत्नी तुझे
तू दिल की धड़कन और सांसो की संग मेरी
दोस्तों आपको shayari on husband wife relation in Hindi की पोस्ट कैसी लगी और आपको कौन सी शायरी पसंद आई हमें कमेंट करके के जरूर बताएं ताकि हम और बेहतर कर सकें। हमारी वेबसाइट के नियमित पाठक बनने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करना ना बोले ताकि आपको हर नई पोस्ट का नोटिफिकेशन आपको ईमेल के जरिए प्राप्त हो सके।
हमारी वेबसाइट पर आपको पढ़ने के लिए मिलेगी :
- रिश्तो पर आधारित शायरी
- जन्मदिन बधाई शायरी
- त्योहार शायरी
- मैरिज एनिवर्सरी शायरी
- चुनाव के लिए शायरी
- बर्थडे विशेस फॉर सिस्टर
जरूर पढ़ें हमें पूरी उम्मीद है आपको पसंद आएगी।
धन्यवाद 
