Top 21+ Bacho ki muskan pe shayari in hindi | बच्चों की मुस्कान शायरी
बच्चों की मुस्कान पे शायरी की पोस्ट पर आप सभी पाठकों का स्वागत। यह पोस्टर Bacchon ki muskan pe shayari पर आधारित बच्चों की मुस्कान हर किसी को आकर्षित करती है। इंसान कितना भी दुख में या थकान महसूस करता हूं जब किसी बच्चे को मुस्कुराता हुआ देख ले तो सारा दुख और थकान पल में गायब हो जाती है।
बच्चों की इसी मुस्कान पर हमसे कुछ शायरी लिखी है जो उम्मीद है आप सभी को पसंद आएगी आइए पढ़ते हैं बच्चों की मुस्कुराहट पर शायरी
Top 21+ Bacho ki muskan pe shayari | बच्चों की मुस्कुराहट पर शायरी | बच्चे के लिए स्टेटस
मिट जाती है पूरे दिन की थकान
माँ बाप जब देख लेते हैं बच्चों की मुस्कान
हर सजदे में माँ बाप की एक ही दुआ रहती
कि सदा मुस्कुराता ही रखे इनके बच्चों को भगवान

होते हैं बहुत ख़ुश जब दौड़ते हैं खुले मैदान में
असली ख़ुशी छुपी है इन बच्चों की मुस्कान में
दौलत लेकर
ख़ोज लो चाहे दुनिया की एक एक दुकान में
छोटे बच्चों की मुस्कान Status
नटखट शरारतों से घर वाले परेशान
यही शरारते मिटा देती है घरवालों की थकान
हँसता खेलता बचपन गुज़र जाने के बाद
न जाने कहां खो जाती है बच्चों की मुस्कान

नन्हे बच्चों की नन्ही मुस्कान
है चलती फिरती खुशियों की दुकान
नाज़ुक फूल है नन्हे बच्चे
रखे सलामत इन्हें भगवान
छोटे बच्चों की शायरी
बच्चों की मुस्कान पर शायरी लिख दूँ
इनकी शरारतों की भरी डायरी लिख दूँ
कोई अगर पूछे खुशियों का पता मुझसे
मैं नवजात बच्चों की किलकारी लिख दूँ

बच्चों के मुस्काने की जब आवाज़ आती है
तो पूरे घर में रौनक सी छा जाती है
नन्ने नन्ने कदमों से जब वो दौड़ लगाते हैं
उनके साथ घर की खुशियाँ भी दौड़ लगाती हैं
Bacchon ki muskan pe shayari
खाली झोली को खुशियों से भर देती है
ज़िंदगी के हर पल को खुशनुमा कर देती है
बच्चों की मुस्कान में न जाने कौन सा जादू है
जो बड़ी से बड़ी थकान भी मिनटों में गायब कर देती है
ये भी पढ़ें:-
बच्चों की एक मुस्कान पर वक्त थम जाता है
मुस्कुराता देख इनको हर कोई भूल ग़म जाता है
करते हैं ऐसी नटखट चुलबुली बातें ये बच्चे
कि हर उम्र का इंसान बच्चों के साथ रम जाता है
बच्चों की मुस्कुराहट पर शायरी
देती है मन को बड़ी सुकून भरी राहत
इन नन्हे बच्चों की एक मुस्कुराहट
झूम उठता है मां बाप का दिल
जब सुनाई देती है नन्ने नन्ने क़दमों की आहट

मेरी ज़िंदगी का दूसरा नाम तेरी मुस्कुराहट है
तू ही मेरी मोहब्बत तू ही मेरी चाहत है
सदा मुस्कुराते ही रहना मेरे लाडले
तेरी मुस्कुराहट हर दर्द में मेरी राहत है
बच्चों की मुस्कान पे शायरी
खुशियों की भरी दुकान है
रंग-बिरंगे फूलों का बागान है
जो पतझड़ को भी बाहर बना दे
इन बच्चों की ऐसी मुस्कान है
बच्चों की मुस्कान पर हँसी आ जाती है
दुखी दिल में भी खुशी छा जाती है
जिस घर के आंगन में बच्चा खेले कूदे
वहाँ रोती आँखें भी मुस्कुरा जाती है
Bachon ki muskan pe shayari
जहाँ में सबसे बड़ी दौलत बच्चों की मुस्कान है
जहाँ बच्चे खेले कूदे वह घर खुशियों की खान है
इनके मन में ना कोई कोड ना कोई बैर भाव है
सचमुच ये बच्चे नहीं बच्चों के रूप में भगवान है
- बेहतरीन : [TOP 25+] बच्चों के लिए आशीर्वाद शायरी
बड़ा ख़ूबसूरत मुझे हिंदुस्तान चाहिए
हर बच्चे के चेहरे पे मुस्कान चाहिए
मुझे मिले चाहे ग़म हज़ार मगर
हर बच्चे के लिए खुशियों का आसमान चाहिए
Bacchon ki muskan per shayari
ना ये धरती ना ये आसमान चाहिए
ना कोई खुशियों की दुकान चाहिए
ख़ुदा से छोटी सी ख़्वाहिश है मेरी
बच्चों के चेहरों पर प्यारी सी मुस्कान चाहिए

ना कोठी ना बंगला ना मकान चाहिए
ना दौलत ना शोहरत ना ऊँचा नाम चाहिए
बस इतना ही माँगती हूँ तुझसे ऐ ख़ुदा
मुझे मेरे बच्चों के लिए मुस्कान चाहिए
Bacho ki muskan pe shayari
बच्चों की मुस्कान पर सब कुछ कुर्बान कर देते हैं
धरती को तारों से सजाकर आसमान कर देते हैं
सलाम है इस दुनिया के हर माँ बाप को
जो बच्चों की ज़िंदगी को ख़ुशबू से भरा बागान कर देते हैं

बच्चों की मुस्कान बचपन की याद दिला जाती है
हर मायूस चेहरे पर हँसी खिला जाती है
पता नहीं कैसा जादू है बच्चों की मुस्कान का
जो हर ग़म को मुस्कुराते ही ख़ुशी से मिला देती है
तो दोस्तों आप को बच्चों की मुस्कान पे शायरी Bachon ki muskan pe shayari की पोस्ट कैसी लगी हमें जरूर बताएं और रिश्तों पर बेहतरीन शायरी चुनावी शायरी समाज सेवा पर शायरी मजेदार शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट www.focushindi.com को सब्सक्राइब करें और हर नई पोस्ट का नोटिफिकेशन पाएं।
धन्यवाद !

मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें