[Love 22+] श्रीमती के लिए वैवाहिक वर्षगांठ को शुभकामना संदेश
अगर आप भी अपनी वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं श्रीमती जी को शायरी के अंदाज में देना चाहते हैं तो आप सही जगह पर आए हो इस पोस्ट पर हमने पत्नी के लिए वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं लिख कर लाई है और हमें पूरी उम्मीद है आपको हमारी लिखी शादी की सालगिरह की शुभकामना शायरी स्टेटस कोट्स जरूर पसंद आएंगे। इन शब्दों के साथ आइए चलते हैं हमारी पोस्ट वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामनाएं श्रीमती शायरी स्टेटस कोट्स की ओर।
श्रीमती के लिए वैवाहिक वर्षगांठ को शुभकामना संदेश
कौन कहता है धरती पर स्वर्ग नहीं है
अगर पत्नी अच्छी मिल जाए तो
घर ही स्वर्ग बन जाता है
वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामना श्रीमती
![[Love 22+] श्रीमती के लिए वैवाहिक वर्षगांठ को शुभकामना संदेश 1 वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामना श्रीमती](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/04/वैवाहिक-वर्षगांठ-की-शुभकामना-श्रीमती.jpg)
जब से तुम मेरी ज़िंदगी में आईं हो
मैं भूल गया हूँ दुख तकलीफ क्या होता है
वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामना एवं
मेरी ज़िंदगी में आने के लिए शुक्रिया श्रीमती जी
पत्नी के लिए शादी की सालगिरह शायरी, संदेश इन हिंदी
जीवन में पत्नी का महत्व उसी प्रकार होता है जिस प्रकार
एक मछली के लिए जल का महत्व होता है
हमारी शादी की वर्षगांठ की शुभकामना श्रीमती जी
पत्नी के रूप में जब से तुम मेरी ज़िंदगी में आई हो
लगता है मानो मेरी खुशियां
ख़ुद अपने पांव में चलकर मेरे पास आई हो
वैवाहिक वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामना श्रीमती जी
वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामना शायरी श्रीमती के लिए
ज़िंदगी तो यूं ही वक्त गुज़ार रही थी
तुम आए तो ज़िंदगी जीने लगी है
मेरी धड़कनों को जीवित करने के लिए शुक्रिया श्रीमती
आपको हमारे वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामना
मेरे लिए हर सांस का मतलब है
तुम और तुम्हारा साथ
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी श्रीमती जी
मैरिज एनिवर्सरी शुभकामना श्रीमती के लिए शायरी स्टेटस
तेरे लिए मैं हर मुसीबत के आगे खड़ जाऊंगा
ख़ुदा से भी लड़ना पड़े तो लड़ जाऊंगा
पढ़ता रहेगा जमाना सदियों हमारे प्यार की कहानी
इतिहास के पन्नों पर ऐसे कहानी गढ़ जाऊंगा
वैवाहिक वर्षगांठ की शुभकामना श्रीमती जी
बैबाहिक वर्षगांठ को शुभकामना बुढी
तेरे बिना दिल मेरा और कहीं टिकता नहीं है
कितना भी सिखा लूं कुछ सीखता नहीं है
हर पल हो जाता है बेताब सा
जब भी इसको तेरा चेहरा आंखों को दिखता नहीं है
प्रिय श्रीमती जी वैवाहिक वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामना
श्रीमती को वैवाहिक वर्षगांठ पर शुभकामना संदेश
मेरी किस्मत को ख़ुदा ने फुर्सत में लिखा होगा
तभी श्रीमती जी! तुम मेरी ज़िन्दगी में आईं
हम दोनों का साथ यूं ही बना रहे और
हर साल देता रहूं तुम्हें वैवाहिक वर्षगांठ की बधाई
वैवाहिक वर्षगांठ पर शुभकामना श्रीमती संदेश शायरी पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद हमारी वेबसाइट पर आपको इसी प्रकार की अन्य सुंदर सुंदर व दिल को छूने वाली शायरी पढ़ने को मिलेगी इसीलिए आप हमारी वेबसाइट से निरंतर जुड़े रहे और अपने सुझाव और प्रतिक्रिया भेजते रहें आप भी अगर लिखने का शौक रखते हो और हमारी वेबसाइट से जुड़ना चाहते हो तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।
पुनः धन्यवाद!
आपको यह भी पसंद आएगी जरूर पढ़ें:
- पति की तारीफ में हिंदी शायरी
- पति पत्नी का विश्वास शायरी
- पति पत्नी का प्यार भरा रिश्ता
- प्रिय पत्नी के लिए कुछ शब्द
- स्वयं की शादी की सालगिरह पर हिंदी शायरी
- शादी की वर्षगांठ पर हिंदी शायरी
- मां के लिए प्यार भरी हिंदी शायरी
- स्वर्गीय पापा की याद में हिंदी शायरी
![[Love 22+] श्रीमती के लिए वैवाहिक वर्षगांठ को शुभकामना संदेश 2 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें