प्यारे पाठको शायरी के इस अंक में हम लेकर आए हैं बहू के लिए सुविचार स्टेटस शायरी कोट्स हिंदी में। हर बहू निस्वार्थ भाव से ससुराल में अपने पति सास ससुर ननंद इत्यादि का ख्याल रखती है। बदले में उसे ससुराल वालों से कुछ नहीं चाहिए बस उसे जो बहू को सम्मान मिलना चाहिए वह सम्मान जरूर मिलना चाहिए। जो बेटी अपने मां-बाप का घर छोड़कर ससुराल आती है उस बेटी की भावनाओं की कदर जरूर करें इस पोस्ट में हमने बहू के लिए स्टेटस शायरी सुविचार इत्यादि लिखे हैं जो हमें पूरी उम्मीद है आप सबको पसंद आएगी तो आइए पढ़ते हैं Bahu ke liye suvichar in Hindi
बहू के लिए सुविचार | बहू के लिए स्टेटस, शायरी, कोट्स इन हिंदी
भुलाकर जो अपने बाबुल को
ससुराल को अपना घर बना बैठी
कौन कहता है बेटियां कोमल हृदय की होती है
बहुत कठोर दिल चाहिए होता है अपने बाबुल को भुला देना
बहू के लिए सुविचार
अच्छी बहू के लिए शायरी
बहू अपने सास ससुर को मां बाप मानेगी
यदि सास ससुर भी उसे बेटी मानकर अपने दिल जगह दें
बहू के दुख दर्द पर भी जरा गौर करें
जो छोड़ कर आईं है अपने बाबुल का घर
उसके दुःख तकलीफों को कभी ना इग्नोर करें
बहू के लिए सुविचार
बहू बनकर आई जरूर हूं मगर
बेटी बनने की पूरी कोशिश करूंगी
जब कभी आए मायके की याद तो मुझे मायके जाने देना
ससुराल से बस इतनी सी फरमाइश करूंगी
Bahu ke liye suvichar Hindi mein
तुझे तेरी मां ने कुछ नहीं सिखाया ऐसे ताने मत देना
बहू को दिल में ससुराल के प्रति खटास बसाने मत देना
आज नहीं तो कल वो भी घर सम्भाल लेगी
बहू को इतना प्यार दें कि उसे मायके की याद आने मत देना
बहू के लिए सुविचार शायरी
bahu ke liye suvichar
जो ताने सास ने कभी खुद सुने होते हैं
वही ताने अपनी बहू को देने लग जाती है
न जाने वो क्यों भूल जाती है कि
वो ख़ुद भी कभी उसी घर की बहू थी
बहू के लिए स्टेटस
ससुराल के हर ताने को वों चुपचाप सह जाती हैं
सब का ख़्याल रखते रखते अपना ख्याल रखने से रह जाती हैं
बहू के लिए सुविचार स्टेटस स्लोगन्स कोट्स इन हिंदी की हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं ऐसी ही प्यारी प्यारी शायरी व आर्टिकल पढ़ने के लिए आप फोकस हिंदी डॉट कॉम से जुड़े रहे।
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें