[2024] अच्छी बहू के लिए सुविचार | bahu ke liye suvichar, shayari, status, Quotes

प्यारे पाठको शायरी के इस अंक में हम लेकर आए हैं बहू के लिए सुविचार स्टेटस शायरी कोट्स हिंदी में। हर बहू निस्वार्थ भाव से ससुराल में अपने पति सास ससुर ननंद इत्यादि का ख्याल रखती है। बदले में उसे ससुराल वालों से कुछ नहीं चाहिए बस उसे जो बहू को सम्मान मिलना चाहिए वह सम्मान जरूर मिलना चाहिए। जो बेटी अपने मां-बाप का घर छोड़कर ससुराल आती है उस बेटी की भावनाओं की कदर जरूर करें इस पोस्ट में हमने बहू के लिए स्टेटस शायरी सुविचार इत्यादि लिखे हैं जो हमें पूरी उम्मीद है आप सबको पसंद आएगी तो आइए पढ़ते हैं Bahu ke liye suvichar in Hindi

बहू के लिए सुविचार | बहू के लिए स्टेटस, शायरी, कोट्स इन हिंदी

भुलाकर जो अपने बाबुल को
ससुराल को अपना घर बना बैठी
कौन कहता है बेटियां कोमल हृदय की होती है
बहुत कठोर दिल चाहिए होता है अपने बाबुल को भुला देना
बहू के लिए सुविचार
बहू के लिए सुविचार

अच्छी बहू के लिए शायरी

बहू अपने सास ससुर को मां बाप मानेगी
यदि सास ससुर भी उसे बेटी मानकर अपने दिल जगह दें
बहू के दुख दर्द पर भी जरा गौर करें
जो छोड़ कर आईं है अपने बाबुल का घर
उसके दुःख तकलीफों को कभी ना इग्नोर करें

बहू के लिए सुविचार

बहू बनकर आई जरूर हूं मगर
बेटी बनने की पूरी कोशिश करूंगी
जब कभी आए मायके की याद तो मुझे मायके जाने देना
ससुराल से बस इतनी सी फरमाइश करूंगी

Bahu ke liye suvichar Hindi mein

तुझे तेरी मां ने कुछ नहीं सिखाया ऐसे ताने मत देना
बहू को दिल में ससुराल के प्रति खटास बसाने मत देना
आज नहीं तो कल वो भी घर सम्भाल लेगी
बहू को इतना प्यार दें कि उसे मायके की याद आने मत देना
बहू के लिए सुविचार शायरी
बहू के लिए सुविचार शायरी

bahu ke liye suvichar

जो ताने सास ने कभी खुद सुने होते हैं
वही ताने अपनी बहू को देने लग जाती है
न जाने वो क्यों भूल जाती है कि
वो ख़ुद भी कभी उसी घर की बहू थी

बहू के लिए स्टेटस

ससुराल के हर ताने को वों चुपचाप सह जाती हैं
सब का ख़्याल रखते रखते अपना ख्याल रखने से रह जाती हैं
ना जाने किस मिट्टी की बनी होती है बहूएं
जो अपनी खामोशी से ही बहुत कुछ कह जाती हैं

बहू के लिए सुविचार

खुशियां उसी घर में मुस्कुराती है
जिस घर में घर की बहू मुस्कुराती है
bahu ke liye suvichar
bahu ke liye suvichar
जो बेटी अपने बचपन की यादें,
अपने मां-बाप, अपने भाई बहन और
सब कुछ बाबुल के घर छोड़कर
आपके घर बहू बनकर आई हो
उस बहू को कभी रोने मत देना
उसके भी कुछ ख़्वाब है, कुछ अरमान है,
उन ख़्वाबों को देखो तुम खोने मत देना
उस बहू को कभी रोने मत देना

अच्छी बहू के लिए शायरी

जो घर में सुबह सबसे पहले उठती है
और रात को सबसे बाद में सोती है
कभी उस बहू के दुख दर्द को भी ज़रा महसूस कर लिया करो
माना सारे फ़र्ज़ बहू को ही निभाने हैं
लेकिन कभी उस बहू को भी बेटी कह कर बुला लिया करो
बहू के लिए सुविचार हिंदी
बहू के लिए सुविचार हिंदी

बहू के लिए सुविचार हिंदी में | Bahu ke liye suvichar Hindi mein

सास ससुर किसी गलती के लिए डांट दे तो
बहू को बुरा नहीं मानना चाहिए
क्योंकि हमारे मां-बाप अगर हमें डांट भी तो हमें बुरा नहीं लगता
इसलिए दिल में छोटी-छोटी बातों को नहीं बल्कि
रिश्तों को जगह दें
बाबुल की याद आए तो चुपके से रो लेती है
कोई पूछे क्या हुआ ? तो बस इतना कहती है!
कुछ नहीं आंख में कचरा चला गया था
सचमुच बेटी बहू बनकर कमाल करती है
बहू के लिए सुविचार हिंदी में
बहू के लिए सुविचार हिंदी में

बहू के लिए शायरी इन हिंदी

बहू ससुराल में सिर्फ बहू बनकर ही नहीं आती
बल्कि साथ में लेकर आती है
अपने ख्वाब, अपने सपने, अपने अरमान
जो उसने बाबुल के आंगन में देखे थे
उन ख़्वाबों को, सपनों को वो अकेली पूरा कर लेगी है
बस उसको ससुराल वालों का हौसला चाहिए ताने नहीं

अच्छी बहू के लिए शायरी

बहू, पत्नी और मां हर फ़र्ज़ को निभाती चली गई
बाबुल के दिए संस्कारों के आगे सर झुकाती चली गई
मायके में जो अपने मां बाप की लाडली होती थी
आज वो बहू फ़र्ज़ निभाते निभाते ख़ुद को भुलाती चली गई
बहू पर हिंदी शायरी, स्टेटस, स्लोगन, कोट्स
बहू पर हिंदी शायरी, स्टेटस, स्लोगन, कोट्स

बहू पर हिंदी शायरी, स्टेटस, स्लोगन, कोट्स

पति के लिए टिफिन, बच्चों के स्कूल का टिफिन,
बाबूजी के लिए चाय, सासु मां की दवाई
घर के कोने कोने की सफाई
बच्चों को स्कूल छोड़ना
फिर तैयार होकर अपने ऑफिस जाना
बच्चों को स्कूल से लाना
दोपहर का खाना, रात का खाना
शाम की चाय बिना थके वो सब कुछ कर लेती है
ना जाने यह बहूएं इतना सारा काम कैसे कर लेती हैं
बहू तुझे सलाम
बहू के लिए सुविचार स्टेटस स्लोगन्स कोट्स इन हिंदी की हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं ऐसी ही प्यारी प्यारी शायरी व आर्टिकल पढ़ने के लिए आप फोकस हिंदी डॉट कॉम से जुड़े रहे।
धन्यवाद!
यह शायरी भी पढ़ें आपको पसंद आएगी: