[चुनाव शायरी] Chunav shayari | Chunav ki shayari
Chunav shayari हो या चुनाव सुविचार इस पोस्ट में आप पढोगे चुनाव स्टेटस जो आप चुनाव प्रचार के लिए अपने पक्ष में वोट मांगने के लिए जनता से अपील कर सकतें वोट की अपील या चुनाव प्रचार के लिए इन Chunav ki shayari का या चुनाव सुविचार को अपने फेसबुक whatsapp में पोस्ट करके या स्टोरी स्टेटस लगा कर चुनाव प्रचार करें। आइये पढ़तें चुनाव शायरी से संबधित चुनाव शायरी डायलॉग इन हिंदी।
Chunav shayari | Chunav ki shayari | चुनाव शायरी इन हिंदी 2022 | चुनाव सुविचार 2022
पहले दादा फिर बाप फिर बेटा फिर उसका बेटा
सियासत में परिवारवाद का जो खेल चला रहे हैं
कान खोल कर सुन लें वो सारे नेता
हिंदुस्तान परिवारवाद का टेंट थोड़ी है और
देश की जनता खुद सियासत का हिसाब रखेगी
ये भोली-भाली जनता सिर्फ वोट बैंक थोड़ी है
चुनाव में झूठे नेता ख़ुद का झूठा गुणगान करते हैं
जीतकर चुनाव फिर जनता को परेशान करते हैं
चुनाव शायरी डायलॉग इन हिंदी
क्षेत्र की कमान उसी को सौंपने में होशियारी है
जो क्षेत्र को रखे विकास में हरदम आगे
सोच में सच्चाई और नीयत में जिसके ईमानदारी है
जिस क्षेत्र का प्रतिनिधि शिक्षित होगा
यकीनन वो क्षेत्र सबसे विकसित होगा
Chunav shayari in Hindi
ना भ्रष्टाचारी होंगे, ना भ्रष्टाचार होगा
इस बार चुनाव में ईमानदार को जीताना
तभी अपने क्षेत्र में सुधार होगा
Chunav shayari status quotes in Hindi
विकास होगा विकास का प्रचार होगा
अगर आप सबका साथ मिला तो
क्षेत्र में सिर्फ और सिर्फ सुधार होगा
चुनाव शायरी इन हिंदी
बेईमानों को इस बार हराना है
चुनाव ईमानदार को जीताना है
Chunav shayari | Chunav ki shayari
इस बार शिक्षित को जिताईए
अपने क्षेत्र विकसित बनाईए
सालों से लुट रहा है जो परिवार
सिखाएंगे सबक उसे अबकी बार
Chunav ki shayari
ईमानदार को जिताएंगे
मिलकर सफल बनाएंगे
ये भी पढ़ें : [BEST 10] ईमानदार नेता पर शायरी
पूरा क्षेत्र पुकार रहा है
ईमानदार जीत रहा है
भ्रष्टाचारी हार रहा है
भ्रष्टाचारी हार रहा है
Chunav shayari | Chunav ki shayari
जनता सब जानती है
कौन भ्रष्टाचारी है किसके मन में खोट है
जो विकास की बात करेगा
जनता का उसी के हक़ में वोट है
ये भी पढ़ें :
Chunav shayari status quotes in Hindi
सब के साथ से, सब के प्रयास से
आओ बढ़े सबके विकास की ओर
झूठ हारेगा झूठे का फरेब हारेगा
ईमानदार प्रत्याशी इस बार बाज़ी मारेगा
Chunav ki shayari status quotes in Hindi
झूठ और फरेब की होगी हार
झूठों की नहीं अब चलेगी सरकार
गांव हो या शहर अपने आप अपने
विकास की दास्तान बोलेगा
ईमानदार को जिताईए
ईमानदार ही विकास के दरवाजे खोलेगा
Chunav shayari in Hindi
आओ भ्रष्टाचारियों के भ्रष्ट मनसूबे तोड़ दें
इस बार अपने क्षेत्र को विकास की ओर मोड़ दें
हर बार विकास हुआ सिर्फ बातों से
हम करेंगे इस बार अपने हाथों से
झूठे और मक्कार को कभी ना वोट दो
चुनाव में इनको गहरी से गहरी चोट दो
Chunav shayari ( चुनाव सुविचार ) पढ़ने के लिए आप सभी शायरी प्रेमियों का धन्यावाद चुनाव से संबधित और भी बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के अन्य पेज एक बार जरूर click करें।
ये भी पढ़ें :
- [TOP20] प्रधानी शायरी स्टेटस नारे
- [TOP 22+]वोट एंड सपोर्ट स्टेटस शायरी इन हिंदी
- [2022] चुनाव चिन्ह पर हिंदी शायरी
- [2022 Amazing] जनप्रिय नेता पर शायरी
- [BEST] 20+ मतदान पर शायरी
- 20+ बेशर्म राजनीति शायरी
- [TOP] 10 युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी
- [BEST 21+] पार्षद चुनाव शायरी, स्टेटस, स्लोगन, कोट्स इन हिंदी
- [New Top 20+] राजनीतिक चुनौती पर शायरी
- Amazing 21+ गांव का मुखिया चुनाव शायरी, स्टेटस, नारे, स्लोगन इन हिंदी
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें